Travel Blogs In India : कई लोगों के लिए यात्रा करना एक अच्छा जरिया है जिसके माध्यम से वह पूरी दुनिया घूम पाते हैं, लेकिन जो नए लोग हैं उन्हें यह अनुभव नहीं होता कि उन्हें कहां जाना है कहा आराम करना है, उनके लिए यह सब कुछ नया होता है यदि आप कहीं दूर यात्रा करने का विचार बना रहे हैं तो हमारे द्वारा किए गए यह “Top 10 Travel Blogs In India” से जानकारी ले सकते है, जिससे आप अपनी यात्रा सुखमय बना सकते हैं।
केवल ट्रेवल ब्लॉग वही नहीं पढ़ते जो यात्रा करते हैं बल्कि अपने मनोरंजन के लिए और लोगों की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए भी अधिकतर लोग Traveling Blogs को पढ़ना पसंद करते हैं।
Best Indian Travel Blogs :
हम इस पेज के माध्यम से आपको भारत के टॉप Travel Blogs की लिस्ट दे रहे हैं यह भारत के सबसे अच्छे Traveller Blogger जिन्होंने अपनी यात्रा का सभी अनुभव को अपने ब्लॉग पर शेयर किया हैं वह क्या खाते हैं, पीते हैं, कहां रुकते हैं, कहां जाते हैं जाने से लेकर आने तक का पूरा सफर अपने ब्लॉग पर लिखते हैं उन्हें यह करना पसंद है और लोग उन्हें पढ़ना पसंद करते हैं।
Top 10 Travel Blogs In India – Indian Traveller Blogger
1. iSharethese By Indrani Ghose
Blog : iSharethese.com
इनके ब्लॉग से पता चला है एक लड़की जिसका नाम इंदिरानी घोस है जो लगभग 10 साल से ब्लॉगिंग कर रही है, शायद आप पहली बार सुन रहे होंगे कि उन्होंने 19 से अधिक देशों में यात्रा की है जिसमें 225 शहर से अधिक शहर थे, इस ब्लॉगिंग यात्रा में उनका क्या एक्सपीरियंस रहा,
उन्होंने अपनी पूरी यात्रा इस ब्लॉग पर रख दी है यदि आप पढ़ना चाहते हैं तो इनके ब्लॉग पर विजिट करें।
2. Lakshmisharath By Lakshmi Sharath
Blog : Lakshmisharath.com
लक्ष्मी जी एक जर्नलिस्ट है जिन्होंने मीडिया कंपनी में काम छोड़ने के बाद ट्रैवलिंग में अपना करियर बनाने का सोचा और देश दुनिया घूमने का विचार किया। आज वह इतने बड़े मुकाम पर है कि वह भारत के Top Travel Blogs में शामिल हो चुकी है, यह उनकी बड़ी उपलब्धि है,
आज वह इस Travel Blog से लोगों को Inspire करती है।
3. Inditales By Anuradha Goyal
Blog : Inditales.com
अनुराधा जी को दुनिया घूमने का बहुत शौक है, इसलिए उन्होंने भारत के हर एक राज्य की यात्रा को अपने ब्लॉग पर शेयर किया। उन्हें इतिहास और कल्चर में बहुत रुचि है इसलिए इतिहासिक जगहों पर जाना भी पसंद करती है, जो ऐतिहासिक या किसी कल्चर का विवरण देती है, अब जब भी कहीं वह दुनिया घूमने का विचार करती है तो उनके अपने विचार अपने ब्लॉग पर शेयर करती है।
4. IndiaTravelBlog By Rachel
Blog : IndiaTravelBlog.com
यह ब्लॉग खासकर उनके लिए है जो नई यात्रा के लिए विचार बना रहे हैं, या जिन्हे बिल्कुल भी अनुभव नहीं है कि उन्हें कहां जाना है और क्या करना है इनके ब्लॉग से आप काफी सारे आइडिया ले सकते हैं राचल केरला के रहने वाले हैं जो ट्रैवलिंग के टिप्स शेयर करते हैं। यह एक तरह से यात्रा करने के
लिए गाइड करते हैं जो नए लोगों के लिए काफी अच्छा है, यदि आपको नहीं पता कहां जाना है, उनके ब्लॉग पर कुछ अच्छी वेकेशन के प्लान बना सकते हैं।
5. Sandeepachetan By Sandeepa & Chetan
Blog : Sandeepachetan.com
जब हम किसी ट्रैवल ब्लॉग को पढ़ते हैं तो उनमें इनका नाम जरूर आता है यह दोनों कपल है जिन्होंने अपने ब्लॉग पर बताया उन्होंने अपना घर बेचकर ट्रैवलिंग में अपना करियर बनाने का सोचा और दोनों यात्रा के लिए निकल पड़े। इन्होंने हिमालय पर्वत की महीनों यात्रा की थी ,इसमें उनका क्या
अनुभव रहा उसके विचार यहाँ शेयर किया है, कैसे लोग उन्हें ट्रैवल ब्लॉगर के नाम से बुलाने लगे, यह सारी जर्नी उनके पर मौजूद है।
6. Shivya Nath – The Shooting Star
Blog : TheShootintStar.com
साल 2011 में उन्होंने अपने ट्रैवलिंग में करियर बनाने का सोचा और 9 से 5 की नौकरी छोड़कर दुनिया में यात्रा करने के लिए निकल पड़ी, उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी और पूरी दुनिया घूमने का विचार किया जो उनका सपना था, उन्हें साकार करने के लिए कदम बढ़ाए। इनका ब्लॉग The Shooting Star पूरे भारत भर में फेमस है वह जहां भी जाती है, क्या खाती है और कहां रहती है इसके अपडेट अपने ब्लॉग पर शेयर करती रहती है।
7. Travel See Write By Archana Singh
Blog : TravelSeeWrite.com
अर्चना जी एक ट्रैवल ब्लॉगर, फोटोग्राफर और इनफ्लुएंसर है, दुनिया की यात्रा करने के लिए जो उन्हें उत्साह करती है वह उनके पापा की एक बात है, अर्चना ने बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ काम किया हुआ है जिसमें उन्हें फीचर्ड भी किया गया है। उन्हें मार्केटिंग में भी 17 साल का एक्सपीरियंस है आज वह भारत की Famous Traveler Blogger है।
8. Sid The Wanderer By Siddhartha Joshi
Blog : SidTheWanderer.com
Siddhartha जोशी जी Blogger, Designer, Photographer है जब कभी वह दुनिया की यात्रा के लिए निकलते हैं तो अपने ब्लॉग पर सुंदर फोटोग्राफ और पिक्चर डालते हैं जिससे लोगों को ब्लॉग पढ़ने में रुचि आए और कुछ वीडियो भी शेयर करते हैं, जिससे ट्रैवलिंग ब्लॉग पढ़ने में और मजा आता है। अंतिम यात्रा उन्होंने सिक्किम में की थी। आगे करने वाली यात्राओं के अपडेट वह अपने ब्लॉग पर देते रहते हैं।
9. Be On The Road By Sankara Subramaniyam
Blog : BeOnTheRoad.com
शंकरा जी ने 2008 में अपनी नौकरी को छोड़ दिया और खुद को एक ट्रैवल ब्लॉगर बनाने पर विचार किया, इसी को देखते हुए उन्होंने दुनिया की यात्रा करने के लिए हर कोने – कोने में जाने का विचार किया और एक बैग लेकर निकल पड़े। इन्होंने अपने इसे पूरी जर्नी को TEDx Platform पर शेयर किया है जो कि बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। इन्होने अपने सपनों की Travel Journey को पिक्चर और वीडियो के साथ अपने ब्लॉग पर शेयर किया है।
10. Traveltalesfromindia By Mridula Dwivedi
Blog : Traveltalesfromindia.in
मिरदला द्वेदी कानपुर की रहने वाली है उन्होंने 2005 में अपनी नौकरी छोड़ दी जो एक प्रोफेसर थी इतनी अच्छी पोस्ट पर होने के बाद भी उन्होंने ऐसा महसूस किया कि वह एक बंधन में बंध चुकी है इससे बाहर निकलने के लिए उन्होंने Travel करने पर विचार किया। मृदुला जी ने 27 से अधिक देशों की यात्रा की है जो की उनके लिए और लोगों के लिए और भी बड़ी बात है।
Last Words About Travel Blogs In India :
यदि आप उनमें से एक है जो Travel Blogs पढ़ना पसंद करते है तो यह इंडिया के सबसे अच्छे Travel Blogs है जहाँ से आप उनकी जर्नी के बारे में सब कुछ पढ़ सकते है।