Top 10 Spiritual Blogs India – Indian Spirituality Blogs

Spiritual Blogs : दुनिया में हर एक इंसान को कोई ना कोई परेशानी हमेशा रहती है, फिर चाहे वह इंसान गरीब हो या अमीर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कोई पाने की चाह में दुखी रहता है कोई अधिक पाने की चाह में दुखी रहता है, लेकिन

आप इन सब से पीछा छुड़ा सकते हैं यदि आप अध्यात्मिक बन जाए। आध्यात्मिक क्या होता है ? आज हम आपको इंडिया के “Top 10 Spiritual Blogs” शेयर कर रहे हैं जहां से आप अपने आप को अध्यात्मिक यानी Spiritual बनाने के लिए तैयार कर सकते हैं।

Best Spiritual Blogs In India

खुद को अध्यात्मिक बनाना एक कड़ी परीक्षा की तरह है क्योंकि इसमें काफी समय लग सकता है और उसके लिए आपके पास सही जानकारी भी होनी चाहिए तभी आप खुद को Spiritual बनाने के लिए तैयार कर सकते हैं। अध्यात्मिक बनने की सही जानकारी पाने के लिए आप Best Spiritual Blogs को फॉलो कर सकते हैं।

1. Hindialphabet.com Spiritual Blog

जब आध्यात्मिक के बारे में हम करते हैं तो उनमे भगवान का नाम जरूर आता हैं क्योंकि यह भगवान से मिलने का एक रास्ता भी है। जब इंसान अपने आप को अध्यात्मिक बनाने की बात करता है तो वह भगवान के उदाहरण को पढ़ता है क्योंकि जब आप Spirituality को गहराई से समझेंगे तब भगवान के सबसे बड़े उदाहरण पढ़ने को मिलेंगे। खुद को आध्यात्मिक बनाने के लिए यह ब्लॉग आप फॉलो कर सकते हैं।

Author NameRahul Digital
Blog NameHindialphabet.com
TopicsMotivational Stories, Spiritual, Success & Inspiration
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships, Affiliate Links

2. Hindivarnamala.com Spiritual Blog

खुद को आध्यात्मिक बनाना एक कला है जिसे सीखने में काफी समय लग सकता है अध्यात्मिक बनाने के लिए यदि आप कोई सोर्स ढूंढ रहे हैं तो यह ब्लॉग एक अच्छा विकल्प है, जिसके माध्यम से आप Meditation, Listening, Spiritual, Music की परिभाषा अलग दी गयी है जो आपको दुनिया से परे रखने के लिए गाइड करती है।

Owner NameRahul Yadav
Blog NameHindivarnamala.com
TopicsMotivational Stories, Spiritual Stories, Jyotish, Shayari
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships, Affiliate Links

3. HindiLetter.com Spiritual Blog

यदि आपने आध्यात्मिक के बारे में गहराई से पढ़ा होगा तो आपको यह पता होगा कि हिंदू धर्म में आध्यात्मिक बनाने के लिए आपके पास कई रास्ते हैं असल में आध्यात्मिक क्या है, यह कौन होते हैं ? उनकी परिभाषा जानने के लिए आप इस ब्लॉग पर को विजिट कर सकते हैं,

यदि आप खुद को आध्यात्मिक बनाने की बनाने की तैयारी कर रहे हैं तो इस ब्लॉग के माध्यम से काफी कुछ सीख सकते हैं।

Owner NameRahul Yadav
Blog NameHindiLetter.com
TopicsHindi Summary, Biography, Spiritual Articles
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships, Affiliate

4. Hindinumber.in Spiritual Blog

इस ब्लॉग पर आपको केवल अध्यात्मिक बनने के लिए नहीं बल्कि अपना शारीरिक और मानसिक विकास पर करने के लिए यह ब्लॉग प्रेरित करता है। मेडिटेशन हमारे जीवन का बहुत ही अहम पहलू है, लेकिन इसे कई लोग इग्नोर कर देते हैं और अपने जीवन में कभी अपना ते ही नहीं। यदि इंसान इसका एक बार इस्तेमाल कर लेता है, तब उसको अंदाजा होता है कि वह अब तक क्या खो रहा था।

Owner NamePinky Yadav
Blog NameHindinumber.in
TopicsMindfulness, Spiritual Guide , Bhagvat Geeta
Income SourceAd Networks, Affiliate Links

5.Offbeat Spirituality By

Spirituality को समझने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ब्लॉग मिल जाएंगे लेकिन यह भारत का काफी पॉपुलर Spirituality Blog जहां पर आध्यात्मिक बनने के कई तरीकों को शेयर किये गए है, आध्यात्मिक एक ऐसी कला है जिसमें इंसान पूरी तरह से उस काम में डूब जाता है। वह काम कोई भी हो उसमें पूरी तरह डूब जाने से इंसान आध्यात्मिक बन जाता है।

Owner NameNitima Sood
Blog NameOffbeatSpirituality.com
TopicsDharam Gyan, Hindi Mantra, Yoga, Meditation
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Links, Promotion

6. Shrut-Sugya By

जब आप खुद को आध्यात्मिक इंसान बनाने के लिए तैयारी करते हैं और अपने आप को भगवान से बात करने के लिए तैयार करते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि यह काफी गहराई वाला काम है आप इसे ऊपर मन से कभी नहीं कर सकते। इसकी सही गाइडेंस के लिए यह ब्लॉग एक अच्छी जगह है, जहां से आप आध्यात्मिक तो बन ही सकेंगे, साथ में जीवन में खुद का विकास करने के तरीके भी जान पाएंगे।

Owner NameHansraj Sugya
Blog NameShrutSugya.com
TopicsMindfulness, Spiritual Guide , Bhagvat Geeta
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Advertising

7. Urban Yogi

इस ब्लॉग पर Meditation, Yoga, Traveling.,Music जैसे विषय पर आर्टिकल कवर किये जाते हैं यदि आप भी उनमे से एक है जो अपने आप को आध्यात्मिक बनाने की तैयारी कर रहे हैं और अधिक जानकारी चाहते हैं तो इस ब्लॉग पर जान सकते हैं। यह भारत के पॉपुलर Spirituality Blog में से एक है, जो इंसान को अध्यात्मिक बनाने की शक्ति रखता है।

Founder NameYogi
Blog NameUrbanYogi.com
TopicsMotivational Stories, Spiritual, Success & Inspiration
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Links, Advertising, Paid Posts

8. Thespiritualindian

यहाँ आध्यात्मिक बनने की कला को बहुत ही गहराई से समझाया गया है यदि आप से ध्यान से पढ़ेंगे तो आप इसमें डूब जाएंगे लोगो को spiritual बनने के लिए यह ब्लॉग प्रेरित करता है,

जब लोग आध्यात्मिक बन जाते हैं तो उस काम में डूब जाते हैं इसके पीछे क्या कारण है और यह प्रक्रिया कैसे होती है इसकी जानकारी आप इस ब्लॉग पर शेयर की गई हैं।

Author Name**
Blog NameBlog : Thespiritualindian.com
TopicsHindi Summary, Biography, Spiritual Articles
Income SourceGoogle Adsense, Promotion & Advertising

9. Thesoulenergy.com

आपने बहुत से ऐसे लोग देखे होंगे जो बहुत कम बोलते हैं लेकिन अपने आसपास में होने वाली एक्टिविटी को काफी ध्यान में रखते हैं ऐसा नहीं कि वह कम बुद्धिमान है ऐसे लोग अपने आसपास होने वाली प्रक्रिया को अपने दिमाग में रखते हैं और सोचते रहते हैं।

जो व्यक्ति अध्यात्मिक बन जाता है तो वह बहुत कम बोलता है और ध्यान में लीन रहता है। यह ब्लॉग इसी के बारे में आपको जानकारी देता है।

Founder Name**
Blog NameThesoulenergy.com
TopicsMotivational Stories, Spiritual Stories, Jyotish, Shayari
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Programs, Paid Posts

10. Speakingtree

आध्यात्मिक बनने की गाइड पाने के लिए यह ब्लॉग भारत का काफी पॉपुलर ब्लॉग बन चुका है जहां पर आप को अध्यात्मिक बनने के लिए तैयारी करवाई जाती है, यदि आप इसके बारे में पहली बार पढ़ रहे हैं फिर भी आप यहां पर इसके बारे में काफी कुछ जान पाएंगे जो बहुत ही सरल भाषा में आपको समझाया जाता है।

Author Name**
Blog NameSpeakingtree.in
TopicsSpiritual Guide, Hindi Mantra, Meditation & Yog
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Program, Promotion & Advertise

Last Words About Best Spiritual Blogs India

जब लोग खुद को अध्यात्मिक बनाने की बात करते हैं तो वह इनके अच्छे सोर्स नहीं जानते, हमारे इस पेज “Best Spiritual Blogs” पर विजिट कर सकते हैं और खुद को अध्यात्मिक बनाने की तैयारी कर सकते हैं, जो कि मानव को संसार से पूरा अलग कर देगी, जिससे इंसान को सुख और दुख का कोई एहसास नहीं होता।

FAQs About Best Spiritual Blogs In India

Q1. Spiritual Blogs किसे कहते हैं ?
Ans : Spiritual Blogs पर Dharam Gyan, Hindi Mantra, Yoga, Meditation आदि विषय पर जानकारी दी जाती है।

Q2. इंडिया में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाला आध्यात्मिक ब्लॉग कौन सा है ?
Ans : इंडिया में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाला Spiritual Blog Hindialphabet.com है।

Q3. Spiritual Blog से महीने में कितने पैसे कमा सकते है ?
Ans : Spiritual Blog से महीने के 300$ से 500$ कमा सकते है।

Leave a Comment