Top 10 SEO Optimization Blogs In India – Learn Search Engine Optimization

Rahul Yadav

SEO Optimization Blogs : बड़े और छोटे वेबसाइट के मालिक को यह जानना काफी जरूरी है की SEO एक ब्रॉड टॉपिक है। जो SEO Optimization सीखना चाहते हैं या अपनी वेबसाइट के लिए अप्लाई करने का विचार बना रहे हैं तो हमारे द्वारा दिए गए यह “Top 10 SEO Optimization Blogs” आपकी मदद करेंगे, जो आपके कंटेंट को सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज करती है, ताकि जब भी कोई क्वेरी सर्च करें तो वह विजिटर को दिखाई दे जिससे बिक्री की संभावना अधिक रहे। 

Best Indian SEO Blogs For Beginners :

यदि आप SEO Optimization सीखना चाहते हैं तो आपको सही Guidense का मिलना जरूरी है नहीं तो आप अपना समय खराब कर सकते हैं। इसलिए SEO Optimization सीखने के लिए हमने आपके साथ कुछ Popular SEO Blogs शेयर किया है जहां से आप सही जानकारी पा सकते हैं। 

Top 10 SEO Optimization Blogs In India

1. Akash SEO By Akash Srivastava

Blog : AkashSEO.com 

यदि आप कोई वेबसाइट चला रहे हैं यह वेबसाइट बनाने जा रहे हैं उसकी सर्च इंजन में विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए SEO करना होता है ताकि वह अधिक ग्राहकों को दिखाई दे सके, सब आपको SEO नहीं सीखा सकते, जो एक्सपर्ट है जिनके पास अनुभव है केवल वही लोग आपको गाइड कर सकते हैं और उसके लिए यह वेबसाइट एक अच्छा सोर्स है। 

2. IftiSEO By Iftekhar Ahmed

Blog : IftiSEO.com 

जो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते उन्हें यह थोड़ा चौंकाने वाला लग सकता है क्योंकि यह रातो – रात होने वाली प्रक्रिया बिल्कुल नहीं है इसमें काफी समय लगता है, जो आपको कहते हैं कि वह एक दिन में नंबर वन रैंक पर आपकी वेबसाइट को ला देंगे, तो वह आप को पागल बना रहे हैं। 

On Page Seo, Off Page Seo सीखने के लिए और की सही जानकारी पाने के लिए आप इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं। 

3. SEO Sandwitch Blog By Joydeep Bhattacharya

Blog : SEOSandwitchBlog.com 

SEO गूगल रैंकिंग का बड़ा फैक्टर है जिसे सीखने के लिए सही गाइडेंस का मिलना जरूरी है, यदि आपको कोई SEO सिखाने का वादा करता है तो वह आपको झूठ बोल सकते हैं क्योंकि यह बदलते रहते हैं, यदि आप SEO के बेसिक को अच्छे से पढ़ लेते हैं तो आपको यह हमेशा काम आएंगे। 

4. Easkme By Gaurav Kumar

Blog :  Easkme.com 

यदि आप भी कोई वेबसाइट चला रहे हैं और उसका SEO ऑप्टिमाइजेशन करना चाहते हैं लेकिन आपको आईडिया नहीं है कि कहां से शुरू करें। तो उसके लिए यह वेबसाइट एक अच्छा विकल्प है। यहाँ आपको SEO ऑप्टिमाइजेशन शुरू से सिखाया जाता है यदि आप SEO के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते तो आप यहां पर उनकी बेसिक जानकारी पा सकते हैं। 

5. Spell out marketing By Asif Ali

Blog : Spelloutmarketing.com 

SEO ऑनलाइन मार्केटिंग का एक अभिन्न अंग है, जो गूगल में आपके व्यवसाय की विजिबिलिटी को बढ़ाने में मदद करता है। जितनी आपकी वेबसाइट की विसिबिल्टी होगी उतनी अधिक संभावना होगी कि ग्राहक आप तक पहुंच सके। छोटे और बड़े वेबसाइट के मालिकों के लिए यह एक अच्छा ब्लॉग है जो स्टेप बाय स्टेप SEO ऑप्टिमाइजेशन करना सिखाता है। 

6. Digital SEO Guide By Arpit singh

Blog :  DigitalSEOGuide.com 

अर्पित जी को SEO ऑप्टिमाइजेशन में 9 साल से अधिक अनुभव है। वह अपने अनुभव के आधार पर लोगों को SEO सिखाया करते हैं और इसी विषय से संबंधित अपने ब्लॉग पर आर्टिकल पब्लिश करते हैं। SEO  केवल पढ़ने की प्रक्रिया बिल्कुल नहीं है, जब तक आप उसे प्रैक्टिकल में इंप्लीमेंट नहीं करेंगे आपको समझ में नहीं आएगा। 

7. SEOGDK By Gangadhar Kulkarni

Blog : SEOGDK.com

इस ब्लॉग पर डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित है जैसे SEO, blogging, affiliate marketing, online money making tips विषय पर आर्टिकल डाले जाते हैं। यदि आप इसमें से किसी भी विषय के बारे में पढ़ना चाहते हैं या सीखना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए है। यदि आपके पास कोई पुरानी वेबसाइट है उस पर ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपकी मदद करेगा। 

8. Abhijitpanda By Abhijit

Blog : Abhijitpanda.com

अभिजीत जी ऑनलाइन मार्केटिंग फील्ड में 2009 से काम कर रहे हैं उन्हें Digital Marketing, SEo विषय पर काफी अनुभव हो गया है यदि आप इनके अनुभव से सीखना चाहते हैं तो आप इनके ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं, जो आपको वेबसाइट को ऑप्टिमाइज करने के तरीके शेयर करता है। 

9. Myquickidea By Nikhil Saini 

Blog : Myquickidea.com

हम जानते हैं कि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है और उसमें एक प्रक्रिया आपको यह भी करनी पड़ती है जो है “SEO Optimization” जो काफी समय लेने वाला हो सकता है। यदि आपको सही Guidense मिलती है तो आप इसे थोड़ा जल्दी कर सकते हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से आप SEO सीखने का सफर शुरू कर सीख सकते। है 

10. Deepanshugahlaut By Deepanshu 

Blog : Deepanshugahlaut .com

ऑप्टिमाइजेशन को समझने के लिए और उसे इंप्लीमेंट करने की तरीका को जानने के लिए आप इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं। जहां पर आपको On Page Seo Strategy, SEO Tips & Tricks, Backlinks  विषय पर आर्टिकल पब्लिश किए जाते हैं, जो आपको अपनी वेबसाइट के लिए काफी मदद करेंगे। 

Last Words About SEO Optimization Blogs In India

बड़ी वेबसाइट और छोटे वेबसाइट के मालिकों के लिए Blog Visibility को बढ़ाने के लिए SEO Optimization सबसे अच्छा तरीका है जो मुफ्त होता है। इसके लिए आप “Top 10 SEO Optimization Blogs” के मदद से SEO Optimization के तरीके जान सकते हैं। 

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment