Top 10 Music & Flute Blogs In India – Classic Music, Pop, Funk Music

Rahul Yadav

Music & Flute Blogs : संगीत मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है जिसे हम भुला नहीं सकते जब हम कोई संगीत सुनते हैं तो हमारा ध्यान पूरा उसमें डूब जाता है और हमारे सामने होने वाली एक्टिविटी को हम पूरी तरह से भूल जाते हैं क्योंकि हम संगीत में पूरी तरह से खो जाते हैं जिस तरह से संगीत सुनने वाले काफी लोग हैं उसी तरह संगीत 

सीखने वाले भी इसमें रुचि दिखा रहे हैं जो संगीत का अध्ययन करना चाहते हैं वह इस पेज पर जो है “Top 10 Music & Flute Blogs” को फॉलो कर सकते हैं और संगीत के बारे में जानकारी लेकर उसे सीखने का विचार बना सकते हैं। 

Most Popular Biggest Music Blogs :

हमने आपके साथ भारत के सबसे अधिक पढ़ें जाने और संगीत सीखाने वाले Music Blogs शेयर कर रहे हैं जिसके माध्यम से आप संगीत की परिभाषा तो जानेंगे ही साथ में उसे सीखने के लिए आपके अंदर उमंग भी पैदा होगी। आइए जानते हैं संगीत सीखने के लिए कौन सी जगह सबसे अच्छी रहेगी। 

Top 10 Music & Flute Blogs In India – Classic Music, Pop, Funk Music

1. Allaboutmusic

Blog : Allaboutmusic.in

यह भारत का नंबर वन Music Blog है जहां पर आपको संगीत की सरल परिभाषा देकर उसे सिखाने के लिए प्रेरित किया जाता है यदि संगीत की परिभाषा की बात करें तो यह एक नहीं है क्योंकि हर इंसान के लिए अलग परिभाषा निकालकर आती है। यदि आप म्यूजिक में रुचि रखते हैं और सीखना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपके लिए अच्छा सोर्स है। 

2. Mygurukul By Vivek Sonar

Blog : Mygurukul.com

यह इंडिया के टॉप म्यूजिक ब्लॉग में दूसरे नंबर है यहां पर आपको हर तरह की म्यूजिक सिखाये जाते हैं फिर चाहे वह Classic Music, Pop Music हो या Funk Music  यहां पर हर तरह के संगीत की जानकारी पढ़ने को मिलेगी ही साथ में सीखने को भी। आप इसे कैसे शुरू कर सकते है वह भी बताया गया है। 

3. Indianraga By Sriram

Blog : Indianraga.com

यहां पर संगीत सिखाने की ऑनलाइन क्लास दी जाती है यदि आप कोई Music Course ज्वाइन करना चाहते है तो कर सकते है। यहाँ संगीत के साथ डांस भी सिखाया जाता है 

4. Divyamusic By Divya

Blog : Divyamusic.com 

संगीत सीखने के लिए यह एक अच्छा ब्लॉग है जहां पर आपको vocal music classes, Music E-Learning, Western & Indian classical dance classes दी जाती है जहां से आप इसमें परफेक्ट बन सकते हैं। बहुत से बच्चे ऐसे होते हैं जिन्हें संगीत सीखने के लिए कोई प्लेटफार्म ही नहीं मिलता यह भारत के सबसे अच्छे म्यूजिक ब्लॉग में से एक है। 

5. Artgharana 

Blog : Artgharana.com

इस ब्लॉग पर आपको Guitar, Keyboard, Flute, Sitar, Harmonium, Tabla, Drums, Sarangi सिखाये जाते हैं, यदि कोई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट सीखना चाहते हैं तो वह इस ब्लॉग की मदद से म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट को बजाना सीख सकता हैं। 

6. Themusicroom By Kunal Desai

Blog : Themusicroom.com

इस ब्लॉग पर संगीत से जुड़े हुए अलग अलग कैटेगरी बनाई गई है जैसे Artists, Instruments, Music Collection, Non Film Music, Songs आप जिस भी केटेगरी के बारे में जानना चाहते उसे देख सकते हैं Music सीखने के लिए यह एक अच्छा सोर्स है जहां पर आपको संगीत के बारे में सही जानकारी देकर उसे सीखने के लिए गाइड किया जाता है। 

7. iIndianmusicart By Rohit Kumar Singh

Blog : indianmusicart.com 

यह ब्लॉग भारत का काफी फेमस Music Blog जहां पर आपको हर तरह के संगीत सिखाने के लिए गाइड किया जाता है, इसमें आपको Basic Music Learning Tips, Singing Lessons, Riyaz Tips, शेयर किए जाते हैं, जो संगीत सीखने वालों के लिए काफी मददगार है। 

8. Sargambook By Titishka 

Blog : Sargambook.com

यह ब्लॉग एक Music Education Blog जहां पर आपको Vocal Class, Swar Riyaz, Alankar Riyaz, Harmonium Basics सिखाया जाता है संगीत में रुचि रखने वाला इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं। Sangeet Basics से आगे आप परफेक्ट बन सकते हैं। 

9. Dailymusicroll 

Blog : Dailymusicroll

यह ब्लॉग पूरी तरह से संगीत पर आधारित है यहां पर आपको म्यूजिक वीडियो Review, Interview, Music News देखने को मिल जाएंगे जिससे आपको यह पता चलता रहता है कि संगीत में अभी कौन सी खबर आ रही है, जोकि संगीतकारों के लिए अच्छा सोर्स है। 

10. Acharyanet 

Blog : Acharyanet

संगीत के बारे में सही जानकारी पाने के लिए यह ब्लॉग एक अच्छा जरिया है जहां से आप संगीत के बारे में पढ़ सकेंगे और उसे सीखने की प्रक्रिया भी जानेंगे। यदि आपको सही Guidense मिलती है तो आप संगीत को सीखने के लिए प्रेरित हो सकते हैं और जल्दी सीख सकते हैं। 

Last Words About Music Blogs In India :

संगीतकारों के लिए और संगीत सीखने वालों के लिए यह सबसे अच्छे ब्लॉग है यहाँ आपको Classical Music, Rock Music, Music Instrumental सिखाया जाता हैं यह “Top 10 Music & Flute Blogs” में  आपको वह ब्लॉग मिलेंगे जो आपको संगीत सिखाने के लिए प्रेरित करते है। 

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment