Top 10 Investment & Finance Blogs In India – Learn Investing Online

Rahul Yadav

Investment Blogs : Investment एक ऐसा विकल्प है जिसके माध्यम से हम भविष्य के लिए कुछ पैसा जमा कर सकते हैं Investment  का इस्तेमाल बार – बार नहीं किया जाता, उसे भविष्य के लिए छोड़ दिया जाता है जिससे समय दर समय उसका मूल्य बढ़ता जाता है। Investment करने के लिए बहुत सारे विकल्प है जैसे Stock, Bonds, Real Estate, Mutual Funds, Commodity और भी बहुत कुछ। 

Best Investment Blogs For Beginners : 

यदि आप एक स्टूडेंट है, हस्बैंड है या आपकी उम्र काफी हो गई है कोई भी अपने भविष्य के लिए या अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए Investment करने का विचार बना सकता है लेकिन जब Investment की बात आती है तब इसमें काफी सूझबूझ की आवश्यकता होती है उसके लिए यह “Top 10 Indian Investment Blogs” आपकी मदद करेंगे, जिससे भविष्य के लिए आपके पास कुछ पैसा जमा हो जाए। 

Top 10 Investment & Finance Blogs In India

1. Freefincal By Pattabiraman 

Blog : Freefincal.com

यदि आप पहली बार इन्वेस्टिंग करने का विचार बना रहे हैं और आपको कोई आईडिया नहीं लग रहा है कि कहां से शुरू किया जाए तो उसके लिए यह ब्लॉग विजिट कर सकते हैं, जहां पर आपको इन्वेस्टिंग करने के तरीके मिल जाएंगे, आप इसे कहां और कैसे शुरू करेंगे उसकी Guidense यहां मिल जाएगी, जहां से आप सुरक्षित निवेश कर सकेंगे। 

2. Basunivesh By Basavaraj Tonagatti

Blog : Basunivesh.com

बासु जी को कौन नहीं जानता, यह भारत के एक सफल निवेशक है जो अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को इन्वेस्टिंग करने के तरीकों को बताते हैं, ताकि वह अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें, हर एक इंसान इन्वेस्टिंग जर्नी कैसे शुरू कर सकता है, इन्होंने अपनी इन्वेस्टिंग की जर्नी अपने ब्लॉग पर शेयर की हुई है। 

3. Valueinvestorindia by Rohit Chauhan

Blog : Valueinvestorindia.com

इस ब्लॉग के मालिक रोहित चौहान जी हैं जो लोगों को इन्वेस्टमेंट करने की सलाह देते हैं, इन्वेस्टमेंट एक ऐसा विकल्प है जिसके माध्यम से आप बिना कुछ किए हुए अपने पैसों को बढ़ा सकते हैं और इसी प्रक्रिया को इन्वेस्टमेंट कहा जाता है। 

अब आप यह जानने के लिए उत्सुक हो गए होंगे कि मैं कैसे Investment कर सकता हूं यदि आप इसमें नए है तो इस ब्लॉग से आप काफी कुछ सीख पाएंगे। 

4. Jago Investor By Manish Chauhan

Blog : Jago Investor.com 

Jago Investor एक इन्वेस्टमेंट ब्लॉग है , जो इन्वेस्टमेंट के बारे में गहराई से जानकारी देता है यह ब्लॉग नए लोगों से लेकर अनुभव लोगों के लिए भी है, यह भारत का मोस्ट पॉपुलर Investing Blog है जहां पर Financial Planning, Mutual Funds, Stocks, Insurance जैसे विषयों को कवर किया गया है। 

5. Tflguide By Hemant 

Blog : Tflguide.com 

जो अपने भविष्य के लिए फाइनैंशल प्लानिंग करना चाहते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित करने में लगे हुए हैं उनके लिए इन्वेस्टमेंट एक अच्छा तरीका है, जहां से वह अपने लिए कुछ Wealth Create कर सकते हैं। फाइनेंस एडवाइस लेने के लिए आप इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं। 

5. Subramoney By PV Subramanium

Blog : Subramoney.com 

सुब्रह्मण्यम जी को फाइनेंशियल विभाग में काफी अनुभव है वह अपने ब्लॉग पर इन्वेस्टमेंट के तरीके शेयर करते रहते हैं। इन्वेस्टमेंट के तरीके में आपको Real Estate, Bonds , Index Funds, Commodity जैसे विषयों पर पोस्ट पढ़ने को मिल जाएंगे, जो आपको उनके बारे में सही जानकारी देते हैं जो आपको इन्वेस्टमेंट फील्ड में एक अच्छा निवेशक बना सकती है। 

6. Equitymaster By 

Blog : Equitymaster.com 

 Investment करने के विकल्प में स्टॉक मार्केट, बांड्स और म्यूचल फंड एक अच्छा ऑप्शन है जहां से आप अपने लिए कुछ पैसा जमा कर सकते हैं, आपको यह जर्नी कैसे शुरू करनी है शुरू से अंत तक लेकर या इस ब्लॉग पर बताया गया है। यहां पर Basics Of Investing, Penny Stocks, Large Cap Stock जैसे विषय को कवर किया गया है। 

7. Stable Investor By Dev Ashish 

Blog : StableInvestor.com  

यह भारत का काफी पॉपुलर इन्वेस्टमेंट ब्लॉग है जहां पर इन्वेस्टमेंट के सभी तरीकों को शेयर किया जाता है यहां Personal Finance, Mutual Funds, Stock जैसे टॉपिक पर आर्टिकल पब्लिश किए जाते हैं। यहां पर आप फाइनेंसियल एडवाइस की सर्विस भी ले सकते हैं जो आपको एक बढ़िया Investor बना सकती है। 

8. Safal Niveshak By Vishal

Blog :  SafalNiveshak.com 

SafalNiveshak काफी प्रचलित ब्लॉग है जहां पर भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इन्वेस्टमेंट, बांड्स, स्टॉक मार्केट, म्युचुअल फंड पर आर्टिकल डाले जाते हैं। आपके लिए सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट विकल्प कौन सा होगा, आप इस ब्लॉग के माध्यम से जान पाएंगे। यदि आपके पास अच्छा खासा फंड पड़ा है और उसे इन्वेस्ट करने का प्लान बना रहे हैं तो उसमे यह ब्लॉग गाइड करेगा। 

9. Iwillteachyoutoberich By Ramit Sethi

Blog : willteachyoutoberich.com 

भारत में बहुत से ऐसे ब्लॉग लोग जो इन्वेस्टमेंट करना तो चाहते हैं लेकिन उसे सही रास्ता ही नहीं मिलता जिससे वह अपनी जर्नी को शुरू  नहीं कर पाते। उन्हीं लोगों के लिए यह ब्लॉग है जो इन्वेस्टिंग सीखना चाहते हैं और पहली बार इन्वेस्ट करने जा रहे हैं। 

10. Moneyworks4me 

Blog : Moneyworks4me.com 

यदि आपको इन्वेस्टिंग के बारे में थोड़ा बहुत ज्ञान है और आगे शुरू करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग एक अच्छा विकल्प है, आपका जितना भी बजट है आप उस हिसाब से इन्वेस्टमेंट विकल्प को चुन सकते हैं उसमें स्टॉक मार्केट हो सकती है, रियल एस्टेट या कोई तीसरा विकल्प हो सकता है।  

Last Words About Best Indian Investment Blogs : 

यदि आप भी उनमें से एक है जो इन्वेस्टिंग सीखना चाहते हैं तो यह भारत के सबसे अच्छे “Investment Blogs है जहां से आप स्टॉक मार्केट, म्यूचल फंड, बांड्स और कमोडिटी में इन्वेस्टिंग करना सीख सकते हैं। 

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment