Top 10 Digital Marketing Blogs In India (In Hindi) Famous Indian Digital Marketers

Digital Marketing Blogs : जो लोग Digital Marketing के फील्ड में अपना करियर बनाने का सोच रहे हैं या जो Digital Marketing सीखना चाहते हैं तो वह फ्री में बिना कोई कोर्से ज्वाइन किए बिना हमारे द्वारा दिए जाने वाले यह Top 10 Digital Marketing Blogs की मदद से Digital Marketing सीख सकते हैं,

Digital Marketing एक बहुत ही बड़ा टॉपिक है जिसमे काफी कुछ शामिल है जैसे SEO, Email Marketing, Blogging, Affiliates Marketing और भी बहुत कुछ। यदि आप इनमें से कुछ सीखना चाहते हैं तो आगे बढ़े। 

Digital Marketing Blogs For Beginners

जिन्होंने Digital Marketing का नाम पहली बार सुना है वह उनसे डर सकते हैं लेकिन यह इतना भी भयानक नहीं है, जिसमे इंसान रुचि रखता है वह उस काम को जल्दी सीख लेता है और वह काम शायद इसमें से एक हो सकता है। Digital Marketing को हम Internet Marketing भी कहते हैं, आइए जानते हैं Digital Marketing सीखने के लिए Best Resource आपके लिए कौन से होंगे। 

Top 10 Digital Marketing Blogs In India 

1. Hindialphabet.com Digital Marketing Blog

Rahul जी Hindialphabet के मालिक हैं जो अपने ब्लॉग पर डिजिटल मार्केटिंग सिखाते हैं वह भारत के बहुत फेमस Professional Blogger जिन्हें 8 साल से अधिक का अनुभव है। वह अपने अनुभव के आधार पर लोगों को Digital Marketing, SEO और Affiliate सिखाते हैं। आज काफी लोग जो सफल हुए हैं वह उन्हें अपना गुरु मानते हैं यदि आप डिजिटल मार्केटिंग में रुचि रखते है तो यहां से शुरुआत करे। 

Author NameRahul Digital
Blog NameHindialphabet.com
TopicsAffiliate Marketing, Internet, Blogging, SEO
Income SourceAffiliate Links, Google Adsense, Paid Posts

2. Hindivarnamala.com Digital Marketing Blog

इनके ब्लॉग पर आपको बेस्ट सोशल मीडिया मार्केटिंग के टिप्स एंड ट्रिक्स पढ़ने को मिलेंगे। यदि आप कोई ब्लॉग चला रहे हैं, या शुरू करने जा रहे है मैं उन्हें यह ब्लॉग विजिट करने की सलाह देता हु। इनके द्वारा डाले गए आर्टिकल आपकी काई हेल्प करेंगे।  

Owner NameRahul Yadav
Blog NameHindivarnamala.com
TopicsBlogging, SEO, Email Marketing
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships, Affiliate Links

3. HindiLetter.com Digital Marketing Blog

यह ब्लॉग खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो खुद की अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते हैं और ऑनलाइन एअर्निंग करना चाहते हैं, यदि वह ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग की शुरुआत कर रहे हैं तो वह यहां से डिजिटल मार्केटिंग की गाइडेंस पा सकते हैं। यह भारत का दूसरा Digital Marketing का बेस्ट ब्लॉग है। 

CEO NameRahul Yadav
Blog NameHindiLetter.com
TopicsBlogging, SEO, Email Marketing
Income SourceAffiliate Links, Google Adsense, Paid Posts

4. Hindinumber.in Digital Marketing Blog

बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जो इनसे Inspire होकर डिजिटल मार्केटिंग में आना शुरू किया है, यदि आप भी उनकी स्टोरी पढ़ना चाहते हैं, तो आप इनके ब्लॉग पर जा सकते हैं और Digital Marketing का सफर शुरू कर सकते हैं। 

Owner NamePinky Yadav
Blog NameHindinumber.in
TopicsBlogging, SEO, Email Marketing
Income SourceAd Networks, Affiliate Links

5. WebVatika

Ghanshyam Rao भारत के टॉप प्रोफेशनल ब्लॉगर है जो टॉप Digital Marketer की लिस्ट में आते हैं इन्हे 10 साल से अधिक एक्सपीरियंस है वह एक फुल टाइम ब्लॉगर है और अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को “इंटरनेट मार्केटिंग” करना सिखाते हैं यदि आप इस फील्ड में आने की सोच रहे हैं तो यहां से शुरू करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

FounderGhanshyam Rao
Blog NameWebvatika.com 
TopicsBlogging, SEO, Email Marketing
Income SourceAffiliate Links, Google Adsense, Paid Posts

 6. Blogging Beats

अमित जी Bloggingbeats के फाउंडर है जो यहां पर Blogging, Affiliate Marketing, SEO, Email Marketing गाइड करते हैं अमित जी ने यह ब्लॉग 2019 में शुरू किया और यह भारत के बेस्ट Digital Marketing Blogs में शामिल हो चुका है, आप कैसे यह सफलता पा सकते हैं Digital Marketing की गाइडेंस के लिए यहां से आप काफी कुछ सीख पाएंगे। 

FounderAmit Garg
Blog NameBloggingbeats.com 
TopicsBlogging, SEO, Email Marketing
Income SourceAffiliate Links, Google Adsense, Paid Posts

7. Growfusely

प्रतीक ढोलकिया जी अपने ब्लॉग पर Content Marketing Strategy, SEO Strategy शेयर करते हैं आपका आर्टिकल तब तक कुछ भी नहीं है, जब तक उसकी मार्केटिंग ना की जाए। Digital Marketing में कंटेंट मार्केटिंग बहुत ही मायने रखता है, आप इसे कहां से और कैसे शुरू कर सकते हैं उसके लिए यह ब्लॉग काफी अच्छा है। 

FounderPratik dholkiya
Blog NameGrowfusely.com 
TopicsBlogging, SEO, Email Marketing
Income SourceAffiliate Links, Google Adsense, Paid Posts

8. Digitalmarketinghindi

नए लोगों के लिए Digital Marketing में ब्लॉगिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह वही ऑप्शन है जो सबसे ज्यादा लोग करने के लिए चुनते हैं आप इसे कैसे समझ सकते हो और शुरू कर सकते हैं, इसके लिए यह 

ब्लॉग करे, जहां पर आपको शुरुआती जानकारी दी जाती है कि आप कहां से शुरू कर सकते हैं। वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे जनरेट करेंगे इसके तरीके भी आप यहां से जान सकते हैं। 

Founder**
Blog NameDigitalmarketinghindi.in
TopicsBlogging, SEO, Email Marketing
Income SourceAffiliate Links, Google Adsense, Paid Posts

9. Kishor Sasemahal

आजकल सभी व्यवसाय ऑनलाइन शिफ्ट हो रहे हैं जहां पर डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा फील्ड है सबसे अच्छी बात यह है कि से कोई भी शुरू कर सकता है इसके लिए कोई डिग्री की आवश्यकता भी नहीं पड़ती Blogging, SEO, Digital Marketing सीखने के लिए आपको सही guidense मिलना बहुत जरूरी है नहीं तो आप अपना समय व्यर्थ करेंगे।

इसलिए हमने उन ब्लॉग को सामने रखा है जहां से आप  तेजी से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। 

FounderKishor Sasemahal
Blog NameKishorSasemahal.com 
TopicsBlogging, SEO, Email Marketing
Income SourceAffiliate Links, Google Adsense, Paid Posts

10. Keternidhi

Nidhi एक प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटर है, जिन्हें कई बड़ी-बड़ी कंपनियों में फीचर भी किया गया है वह अपने ब्लॉग पर Social Media Marketing, Blogging, Email Marketing सिखाती है और इससे संबंधित आर्टिकल पब्लिश करती है यदि आप इनमें से किसी भी फील्ड में जाना चाहते हैं, तो यह एक अच्छी जगह हैं। निधि जी Quora की टॉप राइटर है जिसमे उनके 75K से अधिक फॉलोवर है। 

FounderNidhi
Blog NameKeternidhi.com
TopicsBlogging, SEO, Email Marketing
Income SourceAffiliate Links, Google Adsense, Paid Posts

Last Words About Top Digital Marketing Blogs In India 

कुछ भी शुरू करने से पहले उसका अंत पता होना चाहिए आप रातों-रात इसमें सफल नहीं हो सकते। इसमें आपका समय लगेगा यदि आप Digital Marketing में आ रहे हैं और सही जानकारी चाहते हैं तो यह भारत के “Top Digital Marketing Blogs” आपकी काफी मदद करेंगे और सही दिशा की ओर आपको गाइड करेंगे .

FAQs About Best Digital Marketing Blogs In India

Q1. डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉग क्या है ?
Ans : Digital Marketing ब्लॉग पर आपको Email Marketing, Affiliate Marketing, Blogging,SEO विषय पर आर्टिकल पढ़ने को मिलते हैं।

Q2. इंडिया का मोस्ट पॉपुलर डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉग के नाम बताइए ?
Ans : इंडिया के मोस्ट पॉपुलर Digital Marketing Blog Hindialphabet.com है।

Q3. डिजिटल मार्केटिंग कहाँ से सीखे ?
Ans : Digital Marketing सीखने लिए Hindivarnamala.com सबसे अच्छा विकल्प है।

Leave a Comment