Top 10 Cooking & Food Blogs In India – Easy Delicious Recipes

Rahul Yadav

Food & Cooking Blogs : कौन ऐसा है जो स्वादिष्ट खाना, खाना पसंद नहीं करेगा, चाहे वह किसी भी उम्र का हो, बच्चा या नौजवान या कोई बूढ़ा। स्वादिष्ट खानों का आनंद लेना कोई भी नहीं भूलता, यदि आप कहीं बाहर घूमने गए हैं या घर पर है और स्वादिष्ट खाने का आनंद लेना चाहते हमारे द्वारा दिए गए यह “Top 10 Cooking & Food Blogs” की मदद से आप खुद स्वादिष्ट खाना बना सकते हैं और इनका आनंद उठा सकते हैं। 

Best Cooking & Food Blogs For Food Lovers

ब्लॉग पर बताई गई Recipes आप घर पर ही बना सकते हैं और बेहद कम खर्चे में आप स्वादिष्ट खाने का आनंद ले पाएंगे, यह भारत के टॉप Food Blogs है, जो स्वादिष्ट खानों की रेसिपी अपने ब्लॉग पर शेयर करते हैं, यहां बताई गई Recipes सेहत के लिए फायदेमंद और खाने में टेस्टी है। 

Top 10 Cooking & Food Blogs In India – Most Popular Food Bloggers 

1. Bakewithshivesh By Shivesh Bhatia

Blog Name : Bakewithshivesh.com

सुरेश भाटिया जी 11 साल की उम्र से ही केक बनाने का काम कर रहे हैं उन्हें शुरू से ही केक बनाने में बहुत इंटरेस्ट था इसी को देखते हुए उन्होंने इसे अपने कैरियर के रूप में अपना लिया और आज इनके ब्लॉग पर हर तरह के Cake की Recipes मौजूद है, जो खाने में स्वादिष्ट तो है ही, साथ में देखने में भी काफी आकर्षक है 

इनके ब्लॉग पर Cup Cakes,Eegles Recipes, Tips & Tricks, Hacks, Pies & Bars विषय से जुड़े हुए आर्टिकल पब्लिश किये जाते हैं। 

2. VeganRicha By Richa Hingle

Blog Name : VeganRicha.com 

यह भारत से सबसे अचे फूड ब्लॉग में शामिल है जहां पर आपको हर तरह की रेसिपी Vegan Food, Gobi, Pasta, Cake, Cookies, Rolls की स्वादिष्ट रेसिपी शेयर की जाती है, जो कम खर्चे में ही खाना बनाना चाहते हैं वे यहां से Recipes देख सकते हैं। हर महीने इनके ब्लॉग पर लाखों विजिटर आते हैं और अपने घर पर ही इन स्वादिष्ट व्यंजनो को ट्राई करते हैं। 

3. Harpalssokhi By Harpal Singh Sokhi

Blog Name : Harpalssokhi.com

हरपाल जी एक पंजाबी शेफ है जो पंजाब की शान माने जाते हैं, वह अपने ब्लॉग पर Punjabi Recipes, Tadka Recipe, Paneer Recipe, Egg Recipes पर आर्टिकल डालते हैं,जहां से आप अपने घर के लिए काफी सारे स्वादिष्ट व्यंजन बना सकते हैं, यहां पर बताई गई रेसिपी शरीर के लिए फायदेमंद और खाने में भी 

काफी स्वादिष्ट है, क्योंकि हरपाल जी पंजाब के हैं इसलिए इन्होंने पंजाब की फेमस डिश छोले भटूरे की काफी सारी Recipes शेयर की है। 

4. Mallikabasu By Malika basu

Blog Name : Mallikabasu.com

मलाइका बासु जी ने अपने ब्लॉग पर Non Veg Recipes, Veg Recipes, के साथ-साथ कुछ सिंपल रेसिपी भी डालती रहती है, जिससे बनाने में आसानी होती है। उन्होंने अपने ब्लॉग पर बताया है की कैसे उन्होंने अपनी इस फ़ूड जर्नी को शुरू किया और आज इतने बड़े मुकाम पर है कि यह भारत के Best Food Blogs में शामिल है। वह बच्चों के लिए स्पाइसी खाने की रेसिपी भी शेयर करती है। 

5. Whiskaffair By Neha Mathur

Blog Name : Whiskaffair.com 

नेहा जी के इस ब्लॉग पर 250 से अधिक रेसिपी शेयर की है। इस ब्लॉग पर आपको हर देश के कल्चर की रेसिपी मिल जाएगी यहां आपको Indian Recipes, Veg Curry Recipes, Best Hibachi Fried Rice

Lunch & Dinner Recipes शेयर की जाती है, जिनको खाना बनाना नहीं आता तो वह यहां से ट्रेनिंग भी ले सकते हैं, जो नए लोगों के लिए काफी अच्छा विकल्प है। 

6. Manjulaskitchen By Manjula jain

Blog Name : Manjulaskitchen.com 

इस ब्लॉग पर खास तौर पर इंडियन खाने की रेसिपी शेयर की जाती है इसके साथ आपको यहां पर Vegetables Curry / Gravy, Desserts, Snacks, Recipes, Dal (Lentils) खानों की रेसिपी भी मिल जाएगी मंजुला जी के ब्लॉग पर फ़ूड आर्टिकल तो मिलेंगे ही, आपको साथ में कुकिंग वीडियोस भी मिल जाएंगी जहां से आपको रेसिपी समझने में और आसानी होती है, हर महीने इनके ब्लॉग पर लाखों विजिटर आते हैं, और नए-नए खाने की Recipes जानते हैं। 

7. Funfoodandfrolic By Hina Gujral

Blog Name : Funfoodandfrolic.com 

हिना जी इस ब्लॉग पर आपको Indian Vegetarian Recipes, Milk Recipe, Sweets Recipe, Snacks, Drinks से जुड़े हुए कई सारे आर्टिकल देखने को मिल जाएंगे, जहां से आप अपने घर के लिए अपने परिवार के लिए और आपने यार दोस्तों के लिए स्वादिष्ट रेसिपी जान सकते हैं और बना सकते हैं, हिना जी ने अपने ब्लॉग पर कुकिंग बुक भी सेल करती है जहां से आप 100 Recips के बारे में जान सकते हैं। 

8. Foodfashionparty By 

Blog Name : Foodfashionparty.com 

यह ब्लॉग Deserts के मामले में पूरे भारत भर में फेमस है आशा जी इस ब्लॉग पर Deserts की कई सारी रेसिपी शेयर कर चुकी है, जिसमें आपको कई प्रकार के हलवे की रेसिपी, कोरियर उम्दा, स्वादिष्ट मिठाइयों की रेसिपी शेयर की है, जहां से आप अपने दोस्त परिवारों के लिए Tasty Desert बना सकते हैं। 

9. Gastrohogger By Karthik Gandhi

Blog Name : Karthik Gandhi

कार्तिक जी एक पेशेंट फूड ब्लॉगर है, जिन्हें बचपन से ही खाना बनाने में इंटरेस्ट रहा है, वह घर की रसोई से लेकर बड़े रेस्टोरेंट तक अपने हाथ के बनाए खाने के तारीफें पा रहे हैं, आज जब भी कोई Food Recipes खोजता है तो वह उनकी वेबसाइट पर आना नहीं भूलता। इनके ब्लॉग पर Hyderabad Food, Cake Cookies Recipe, डाली गयी है। 

10. Archanakitchen By Archana Doshi

Blog Name : Archanakitchen.com 

अर्चना जी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है अर्चना जी के ब्लॉग पर Indian Food कि काफी सारी रेसिपी डाली गई है, यहाँ खाने को सजाने के तरीकों को भी अपने ब्लॉग पर शेयर किया जाता है फिर चाहे वह Dinner Table या Launch Box हो। अर्चना जी यहां पर शरीर के लिए हेल्दी डाइट और फूड की रेसिपी भी डालती है। 

Last Words About Top Cooking & Food Blogs :

अपने घर के लिए स्वादिष्ट रेसिपी जानने के लिए अपने दोस्तों परिवारों को खुश करने के लिए यहां बताई गई इंडिया के Best Cooking & Food Blogs पर कर स्वादिष्ट खानों की Recipes जान सकते हैं या कोई फूड कोर्स भी ज्वाइन कर सकते हैं। 

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment