Top 10 Business, Finance, Loans & Money Blogs In India

Business, Finance & Loans Blogs : Finance मानव जीवन का एक ऐसा पहलू है, जिसे समझना काफी जरूरी है नहीं तो आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। Finance के मामले में चाहे आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो, एफडी करवाना चाहते हैं या कोई Loan लेना चाहते हैं, यदि आपको इसके बारे में ज्ञान नहीं है तो आपको घाटा भी लग 

सकता है, Finance इतना ब्रॉड टॉपिक है जिसकी जानकारी एक ब्लॉग पर मौजूद होना असंभव है, इसलिए हमने आपके साथ “Top 10 Business, Finance & Loans Blogs” शेयर किये है जिसके माध्यम से आप Finance, Loans आदि के बारे में काफी जानकारी पा सकते हैं। 

Best Finance And Business Blogs In India

भारत में बहुत सारे ऐसे ब्लॉग मौजूद है जो Investments, Personal Financial Planning, Income tax, Mutual Funds, Retirement Plans, Stocks and Shares. जैसे विषयों पर आर्टिकल शेयर करते हैं फाइनेंस को समझने वाले और इन में रुचि रखने वाले इन ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं। 

Top 10 Business, Finance, Loans & Money Blogs India

1. Hindialphabet.com Finance & Business Blog

यह भारत के टॉप Finance और Business ब्लॉग में पहले नंबर पर आता है जहां पर आपको फाइनेंस के बारे में बहुत ही सरल तरीकों से समझाया जाता है। इसमें आपको Taxes, Shares, Mutual Fund,Gold, Insurance जैसे कई विषयों पर आर्टिकल पढ़ने को मिल जाएंगे, जो बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी हैं। 

Author NameRahul Digital
Blog NameHindialphabet.com
TopicsPersonal Finance, Share Market, Business & Loans
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships, Affiliate Links

2. Hindivarnamala.com Finance & Business Blog

यदि आप फाइनेंसियल प्लानिंग सीखना चाहते हैं या उसके बारे में विचार कर रहे हैं उन सभी चीजों के लिए यह ब्लॉग एक अच्छा विकल्प है, जिसके माध्यम से आप Insurance, Gold, Stocks जैसे विषयों पर गहरी जानकारी पा सकते हैं और अपना खुद का डिसीजन

ले सकते हैं, यह ध्यान रखें कि इन मामलों में आप सोच समझकर कदम रखें, नहीं तो आपको भारी भुगतान करना पड़ सकता है। 

Owner NameRahul Yadav
Blog NameHindivarnamala.com
TopicsLoans, Business, Money Management, Banking
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships, Affiliate Links

3. HindiLetter.com Money & Loan Blog

यह ब्लॉग पर खास तौर पर की अपने लिए फाइनेंसियल प्लानिंग कैसे करनी चाहिए या Wealth कैसे क्रिएट करना है इन सभी जानकारी के लिए यह ब्लॉग सबसे अच्छा माना जाता है,

क्योंकि Rahul जी का इस ब्लॉग के जरिए यही उद्देश्य है कि वह लोगों को फाइनैंशल के बारे में सही जानकारी दे पाए। राहुल अपने क्लाइंट और लोगों के लिए फाइनेंसियल एडवाइस भी देते हैं। 

Owner NameRahul Yadav
Blog NameHindiLetter.com
TopicsPersonal Finance, Share Market, Business & Loans
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships, Affiliate

4. Hindinumber.in Finance Blog

 इस ब्लॉग पर आपको पैसे से संबंधित काफी सारे आर्टिकल पढ़ने को मिल जाएंगे यह ब्लॉग खासतौर पर Money Management पर बनाया गया है, जिसमें आपको filing income tax form, about EPF, PPF, Credit debt, loan, Investing in Mutual Funds, Stocks जैसे टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे। 

यहां पर दी गई जानकारियां सही और सटीक होती है जिससे आप अपने फाइनैंशल प्लानिंग करने के लिए तैयार हो सकते हैं। 

Owner NamePinky Yadav
Blog NameHindinumber.in
TopicsLoans, Money, Business, Personal Finance
Income SourceAd Networks, Affiliate Links

5. Financedunia

यह ब्लॉग एक प्रोफेशनल ब्लॉग है जिसके फाउंडर श्रीकांता जी हैं, जो एक इंजीनियर है वह अपने ब्लॉग पर Finanace से जुड़े आर्टिकल्स जैसे home loan,car loan,education loan,personal loan,car insurance,life insurance,health insurance,mutual fund शेयर करते हैं, जो लोग इन विषयों के पढ़ने में रुचि रखते हैं या सीखना चाहते हैं उनके लिए यह ब्लॉग एक अच्छा जरिया हो सकता है। 

FounderSrikanta Kundu
Blog Name Financedunia.com
TopicsShare Market, Banking, Finance & Loans
Income SourceGoogle Adsense & Sponsorships

6. Money Excel

मनी मैनेजमेंट सीखने के लिए या कहीं इन्वेस्ट करने का विचार बनाने के लिए, भविष्य के लिए कोई Financial Goal बनाना, उन सभी चीजों के लिए यहाँ जानकारी शेयर की जाती है, फाइनैंशल फ्रीडम कैसे पा सकते हैं उससे जुड़े इस ब्लॉग पर टिप्स शेयर किए 

जाते हैं। यहां Financial Planning, Insurance, Investment, Stocks, Laon जैसे कई और विषयों पर आर्टिकल लिखे जाते हैं। 

FounderShitanshu
Blog NameMoney Excel.com
TopicsBanking, Credit Card, Loans, Finance
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Links, Permottion & Advertising

7. ReLakhs

यह एक पर्सनल फाइनेंस ब्लॉग है, जहां पर आपको Mutual Funds, Insurance, Taxes आदि की जानकारी बहुत ही आसान तरीके से समझाई जाती है क्योंकि वित्तय को समझना एक परीक्षा होती है, जिसे इस ब्लॉग पर बहुत ही आसान तरीके से समझाया गया है Finance के मामले में कोई भी टॉपिक हो आप यहां पर 

आसानी से समझ सकते हैं और लोगों को आगे समझा सकते हैं। Sreekanth एक बढ़िया फाइनैंशल प्लानर है, जो लोगों को फाइनेंसियल एडवाइस भी देते हैं। 

FounderSreekanth Reddy
Blog NameReLakhs.com
TopicsInsurance, Personal Loans, Investment & Finance
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing, Advertising

8. MyDailyLifeTips

फाइनेंसियल के मामले में और पर्सनल फाइनेंस के मामले में यह ब्लॉग सबसे अलग ब्लॉग है, क्योंकि यहां पर लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सभी आम सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे, इस ब्लॉग पर शेयर किए गए आर्टिकल से आप बहुत अच्छे से Releate कर पाएंगे, यहां पर आपको Financial Policy, Ideas, Advice भी दी जाती है, जो आपके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए होती है। 

Founder****
Blog Name MyDailyLifeTips.Com
TopicsMarketing, Finance, Banking & Loans
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Paid Posts

9. Cashoverflow

परदीप जी एक फाइनैंशल प्लानर और एडवाइजर है जो अपने ब्लॉग पर Investment, Credit Card, Insurance, Taxes, जैसे टॉपिक पर आर्टिकल डाले जाते हैं, यदि आप इंश्योरेंस आदि टॉपिक्स के बारे में पढ़ना चाहते हैं या इन्हें समझना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग एक अच्छा विकल्प हो सकता है यहां पर आपको ग्राफ के माध्यम से बताया जाता है, जिससे समझना काफी आसान होता है।

FounderPardeep Goyal 
Blog NameCashoverflow.Com
TopicsMarketing, Finance, Banking & Loans
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Paid Posts

10. Moneygyaan

इस ब्लॉग पर आपको मनी से रिलेटेड काफी सारे आर्टिकल मिल जाएंगे। अपने कमाए हुए पैसे को कहां-कहां डिवाइड करना है या उन्हें कैसे मैनेज करना है यह ब्लॉग उन सभी चीजों के बारे में आईडिया देता है इसके साथ आपको इस ब्लॉग पर Money Realted Issue, Loans Issue, Financial Life & Investment के टॉपिक पर भी विचार शेयर किए जाते हैं जो आपके काफी काम आ सकते हैं। 

Founder***
Blog Name Moneygyaan.com
TopicsSaving Account, Business Finance, Credit Cards
Income SourceAdsense, Permotion & Advertising

Last Words About Finance, Business Blogs :

Financial Planning करना सीखने के लिए या कोई Financial Goal बनाने के लिए, इन्वेस्टिंग सीखने के लिए, टैक्स के बारे में जानकारी पाने के लिए यह भारत के सबसे “Top Finance, Business Blogs” है जिसकी सहायता से आप Finance के हर टॉपिक के बारे में विस्तार में जानकारी पा सकते है। 

FAQs About Business & Fanance Blogs In Hindi

Q1. फाइनेंस ब्लॉग क्या होते हैं ?
Ans : Business & Fanance Blog पर Loans, Business, Money Management, Banking आदि विषय पर आर्टिकल शेयर किये जाते है।

Q2. इंडिया का सबसे फेमस फाइनेंस और बिजनेस ब्लॉग कौन सा है ?
Ans : इंडिया का सबसे फेमस फाइनेंस ब्लॉग Hindialphabet.com है, जहा पर फाइनेंस से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती है।

Q3. फाइनेंस ब्लॉग से महीना का कितना पैसा कमा सकते है
Ans :  Business & Fanance Blog पर CPC काफी अच्छा मिलता है जिससे आप महीने के 1000$ तक कमा सकते है।

Leave a Comment