Top 10 Architecture Blogs In India – Famous Architecture Bloggers

Rahul Yadav

Architecture Blogs In India : आज हम आपके साथ भारत के कुछ प्रचलित Architecture Blog शेयर कर रहे है जिसके माध्यम से आप Famous Architecture के बारे में जान पाएंगे, जिन्होंने इसमें महारत हासिल की है और दुनिया भर में प्रचलित है। यह Architecture Blogger बड़े-बड़े बिल्डिंगों के नक्शे, घर की सजावट, दीवारों के डिजाइन, 

घर की खिड़कियों से लेकर पूरे घर को एक अलग लुक देने का अनुभव रखते हैं, आइए जानते हैं इंडिया के “Top 10 Architecture Blogs” कौन-कौन से हैं। 

Best Indian Architecture & Interior Design Blogs 

इंटरनेट पर आपको Architecture के बहुत सारे ब्लॉग मिल जाएंगे जो घरों को डिजाइन करने, उनका नक्शा तैयार करने के लिए प्रचलित माने जाते हैं। आपको उन्हें ढूंढने में दिक्कत ना हो इसलिए हमने आपके सामने कुछ पॉपुलर Architecture Blog रख दिए है जहां से आप उनके अनुभव का पता लगा पाएंगे। 

Top 10 Architecture Blogs In India

1. Thearchitectsdiary

Blog : Thearchitectsdiary.com 

यह भारत का मोस्ट पॉपुलर Architecture Blog है इस ब्लॉग पर Home Design, Decoration Ideas, Interior Design के विषय पर आर्टिकल डाले जाते हैं, जो एक आर्किटेक्चर के लिए काफी मददगार हो सकते हैं यहाँ पर हर दिन आर्किटेक्चर से जुड़े हुए कंटेंट पब्लिश किये जाते हैं। 

2. Architectureideas By Ravi

Blog : Architectureideas.com 

जब आप कहीं बड़े-बड़े शहरों में घूमने जाते हैं तो आपने बड़ी – बड़ी बिल्डिंग देखी होगी, जिसे आर्किटेक्चर ही डिजाइन करते हैं उन्हें डिजाइन करने में काफी अनुभव और समय लगता है यदि आप एक आर्किटेक्चर बनना चाहते हैं तो आप इनके ब्लॉग को विजिट कर सकते हैं। 

3. Designpataki By Esha Gupta

Blog : Designpataki.com 

यह भारत का काफी फेमस आर्किटेक्चर ब्लॉग बन चुका है और इस ब्लॉग के मालिक ईशा गुप्ता जी हैं जो एक आर्किटेक्चर इंजीनियर है, यदि आप भी आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रहे हैं और इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पर आपको काफी कुछ सीखने को मिल सकता है और नई-नई आर्किटेक्चर से जुड़े आईडिया भी पा सकते हैं। 

4. Anindiansummer By Bhavna Bhatnagar

Blog : Anindiansummer.com 

भावना भटनागर जी एक पॉपुलर आर्किटेक्चर ब्लॉगर है, जो अपने इस ब्लॉग पर Interior Design शेयर करती है आप इनके ब्लॉग पर जाकर इनके अनुभव का पता लगा सकते हैं वह इंटीरियर डिजाइन के साथ Beautiful Patterns, Colour Ideas भी शेयर करती रहती हैं जो घर को और सुंदर बनाने में मदद करता है। 

5. Greenarchworld

Blog : Greenarchworld.com

यह ब्लॉग उनके लिए बहुत मददगार हैं जो आर्किटेक्चर बनना चाहते हैं और बिल्डिंग डिज़ाइन करने, उनका नक्शा तैयार करने में रुचि रखते हैं। यहां पर आपको आर्किटेक्चर से संबंधित आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे। यहाँ इंटीरियर डिजाइन से संबंधित भी आर्टिकल पब्लिश किए जाते हैं जो एक आर्किटेक्चर के लिए काफी मददगार हो सकते हैं। 

6. Assetzproperty By Disha Mishra Dubey

Blog : Assetzproperty.com

यह ब्लॉग जो पूरा आर्किटेक्चर से संबंधित आर्टिकल शेयर करता है। यहां पर आपको आर्किटेक्चर में होने वाली गलतियों का पता लगता है। यदि आप कोई घर डिजाइनिंग के बारे में सोच रहे हैं तो यहां पर जानकारी पा सकते हैं, आर्किटेक्चर बनने के लिए काफी पढ़ाई करनी होती है यदि आप इस सफर में तो यहां से  जानकारी पा सकते हैं। 

7. Thearchiblog By Sreekanth

Blog : Thearchiblog.com 

यह भारत का जाना – माना आर्किटेक्चर ब्लॉग जिसे आर्किटेक्चर के बारे में नॉलेज है वह इस ब्लॉग से काफी कुछ सीख पाएंगे। इस ब्लॉग पर Vernacular Architecture, Contemporary Architecture, विषय पर आर्टिकल कवर किए गए हैं। 

8. Trianglehomez

Blog : Trianglehomez

यह भारत के सबसे अच्छे आर्किटेक्चर ब्लॉग में आता है क्योंकि यहां पर होम डिजाइन से रिलेटेड काफी सारे आर्टिकल लिखे गए हैं, जो नई बिल्डिंग की तैयारी करते हैं उनमें कुछ क्रिएटिव करने के लिए आईडिया मिलता है। दुनिया में इतनी सारी बड़ी-बड़ी बिल्डिंग है, जिन्हें आर्किटेक्चर ही डिजाइन करते हैं। 

9. Kadvacorp

Blog : Kadvacorp.com

बहुत से ऐसे आर्किटेक्चर होते हैं जो एडवाइज देने के लिए पैसे चार्ज करते हैं। यदि आपको आर्किटेक्चर के बारे में बेसिक जानकारी है तो इस ब्लॉग के माध्यम से आप Architecture, Interior Design, Home Decore विषयों पर आर्टिकल पढ़ सकते है, जो आपको कुछ नए – नए आईडिया निकाल कर दे सकती हैं। 

10. Rajeesood By Rajee Sood

Blog : Rajeesood

जब हम कुछ ऐसे सोर्स ढूंढते हैं जो आर्किटेक्चर से संबंधित विषय कवर करती है तो उनमें यह ब्लॉग जरूर शामिल होता है, क्योंकि यहां पर आपको Architecture के बारे में पढ़ने को तो मिलता ही है साथ में घर को डेकोरेट करने के लिए, आईडिया और डिजाइन से रिलेटेड पोस्ट शेयर डाले जाते हैं। 

Last Words About Architecture Blogs In India

Architecture संबंधित सही जानकारी पाने के लिए यह भारत के सबसे अच्छे और सबसे अधिक पढ़े जाने वाले “Architecture Blogs” है जिसकी मदद से आप Architecture के बारे में काफी जानकारी पा सकते हैं और नए – नए आईडिया भी जान सकते हैं। 

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment