Top 10 Agriculture & Farming Blogs in India – Organic Farming Blogs

Agriculture & Farming Blogs : अन्न के बिना कोई भी जीवित नहीं रह सकता। मानव जीवन में भोजन है, जो हमारे जीवित होने की वजह है। किसान खेती-बाड़ी करते हैं, मेहनत करते हैं तब जाकर अन्न और फसल पैदा होती है। भारत में बहुत से राज्य है जहां पर खेती-बाड़ी करना ही लोगों का मुख्य व्यवसाय है। 

आज इस पेज पर हम भारत के “Top 10 Agriculture & Farming Blogs” देखने वाले हैं जो किसानों के लिए जो अन्न पैदा करते हैं या गांव में खेती-बाड़ी करते हैं, कोई फसल पैदा करते हैं, उनके लिए यह ब्लॉग Farming Blogs काफी मददगार साबित हो सकते हैं। 

Best Agriculture & Farming Blogs :

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है भारत में कई ऐसे मशीनरी आ गई है जिससे खेती-बाड़ी, अन्न पैदा करना, फसल उगाना, उन्हें खाद देना, दवाइयां चिटना। इन सभी के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे खेती बाड़ी में होने वाली मेहनत काफी हद तक कम हो गई है आज इस पेज पर जो है “Best Agriculture Blogs In India” पर जानते हैं कौन सा ब्लॉग किस स्थान पर है। 

1. Hindialphabet.com Agriculture & Farming Blog

यह ब्लॉग हर उस इंसान के लिए है जो खेती-बाड़ी करते हैं क्योंकि यहां पर आपको Gardening, Subsidies, Loans, Agriculture Farming, Livestock Farming, Vegetable Farming Fruit Farming, से जुड़ी हुई जानकारियां शेयर की जाती है, जो हर किसान के लिए जानना जरूरी है, ताकि वह अपनी फसल को काम लागत में और ज्यादा उपजाऊ बना सके। 

Author NameRahul Digital
Blog NameHindialphabet.com
TopicsKrishi Yojana, Krishi Samachar, Farming Tools
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships, Affiliate Links

2. Hindivarnamala.com Agriculture & Farming Blog

यह ब्लॉग भारत का दूसरा Best Farming Blog है जहां पर हर किसान आकर फसल उगाई में उपयोग होने वाली मशीनें, दवाइयां को छिड़काव खाद और हर तरह की खेती की जानकारी पा सकता है। यदि कोई किसान पहली बार खेती करने जा रहा है तो वह भी यहां से काफी जानकारी पा सकता है, यहाँ से वह अपने फसल के बचाव का तरीका जान सकता है। 

Owner NameRahul Yadav
Blog NameHindivarnamala.com
TopicsFarming Equipment, Farming Ideas, Agriculture
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships, Affiliate Links

3. HindiLetter.com Agriculture & Farming Blog

जैसा कि आप जानते होंगे खेती करने के लिए पशुओं को इस्तेमाल अधिकतर राज्यों में अभी भी किया जाता है। इस ब्लॉग पर आपको खेती-बाड़ी के बारे में जानकारी तो मिलेगी ही साथ में पशुओं की देखभाल पशुओं के रोग को दूर करना, दवाइयों का छिड़काव, खेती की तकनीक, 

केमिकल के बारे में सही जानकारी दी जाती है, जिससे किसानों की फसल और अच्छी होती है और मंडियों में अच्छे दाम मिलते हैं। 

Owner NameRahul Yadav
Blog NameHindiLetter.com
TopicsKhetibadhi, Farming, Business Ideas
Income SourceGoogle Adsense, Sponsorships, Affiliate

4. Hindinumber.in Agriculture & Farming Blog

कृषि के मामले में यह भारत का जाना माना एग्रीकल्चर ब्लॉग है, जहां पर आपको Ogranic Farming, HiTech Farming, Farming Tips & Tricks शेयर किए जाते हैं, यहां पर आपको सब्जियां और फल फ्रूट की खेती के बारे में भी जानकारी दी जाती है यहाँ आपको गर्मियों में होने वाली सब्जियां की खेती की जानकारी भी दी जाती है। 

Owner NamePinky Yadav
Blog NameHindinumber.in
TopicsKrishi Vigyan, Farming Tools & Ideas, Agri Business
Income SourceAd Networks, Affiliate Links

5. Farmmela

इस ब्लॉग पर आपको ऑर्गेनिक Farming से जुड़े हुई जानकारी पढ़ने को मिल जाएगी, फिर चाहे वह सब्जियों की खेती करना हो या फल, फ्रूट की। खेती-बाड़ी में होने वाली समस्याओं को यह ब्लॉग सामने रखता ही है। साथ में उनके समाधान भी किसानों को देता है यहाँ किसानों के लिए निकाली गई योजनाओं की जानकारी के अपडेट भी शेयर किए जाते हैं। 

Owner NameGitika Godara, Rahul Batra
Blog NameFarmmela.in
TopicsFarming Business, Farming Articles & Tools
Income SourceAdsense, Permotion & Advertising

6. Mahadhan

यह ब्लॉग भारत के सबसे अच्छे Agriculture Farming Blog में शामिल है, जहां पर आपको फल, सब्जियों की ऑर्गेनिक फार्मिंग के बारे में जानकारी दी जाती है। आप उन तरीकों को कैसे खेती-बाड़ी में इस्तेमाल कर सकते हैं, कहां से शुरू करना है और कहां पर खत्म। फसल को उपजाऊ बनाने के तरीके आदि सभी इस ब्लॉग पर शेयर किए गए हैं। 

Owner Name Deepak
Blog NameMahadhan.com
TopicsAnimal Farming, Kheti Badi, Farming Tips
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Paid Posts

7. Indiaagronet

किसानों के लिए कृषि करने के लिए खेती बाड़ी की जानकारी और फूलों की खेती करने के लिए जैसे Rose Farming, Dairy Farming, Greenhouse Farming, Organin Farming और भी कई फार्मिंग की जानकारी इस ब्लॉग पर मौजूद है।

Owner Name*****
Blog NameIndiaagronet.com
TopicsFarming, Farming Business, Farming Ideas
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing, Advertising

8. Royafarm.com

कृषि के मामले में यह वेबसाइट कहती है यदि कृषि में क्रांति लाना है तो आधुनिक समय में चल रही मशीनों का उपयोग करना चाहिए, इसके लिए यह ब्लॉग Modern Farming की तकनीक अपने ब्लॉग पर शेयर करता है और लोगों को इसे अपनाने की सलाह देता है। बेशक इसमें थोड़ा खर्चा ज्यादा होता है लेकिन मेहनत कम लगती है और फसल ज्यादा होती है। 

Owner NameTanmay Roy
Blog NameRoyafarm.com
TopicsVegetable Farming, Farming Business,
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Paid Posts

9. Asiafarming

इस ब्लॉग पर आपको हर तरह के फूलों की फार्मिंग की जानकारी मिल जाएगी यह खासतौर पर Flower Farming की जानकारी शेयर करता है, फूलों की खेती के साथ, सब्जियों की खेती की जानकारी भी दी जाती है। यदि बंजर जमीन पर खेती करना सीखना चाहते हैं तो वह भी आप इस ब्लॉग पर सीख सकते हैं। 

Owner NameJagdish
Blog NameAsiafarming.com
TopicsAgriculture & Farming, Farming Tools
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Marketing, Promotion

10. Agriavenue

यह ब्लॉग खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो मॉडर्न एग्रीकल्चर फार्मिंग करना चाहते हैं। खेती-बाड़ी लिए इस्तेमाल होने वाली मशीनरी चाहे वह ट्रेक्टर हो या छोटा ट्रैक्टर हो, इंश्योरेंस, सब्सिडी आदि के बारे में जानकारी डाली जाती है, यह ब्लॉग मुख्य तौर पर Modern Agriculture Farming पर जोर देता है और उसी से संबंधित आर्टिकल पब्लिश किए जाते हैं। 

Owner NameShashank Pandey
Blog NameAgriavenue.com
TopicsKrishi Vigyan, Farming Tools & Ideas, Agri Business
Income SourceGoogle Adsense, Affiliate Program, Permotion

Last Words About Agriculture & Farming Blogs :

फार्मिंग सीखने के लिए या इसकी जानकारी पाने के लिए यह “Agriculture & Farming Blogs” सबसे अच्छे हैं जहां पर आपको Flower Farming, Vegetable Farming, Ogranic Farming Modern Farming के तरीकों को अपने ब्लॉग पर शेयर करती है। 

FAQs About Agriculture & Farming Blogs In india

Q1. फार्मिंग ब्लॉग क्या होते हैं ?
Ans : Agriculture & Farming Blog पर किसानो के लिए खेतीबाड़ी के विषय में जानकारी दी जाती है।

Q2. भारत का सबसे बड़ा फार्मिंग ब्लॉग कौन सा है ?
Ans : भारत का सबसे बड़ा Agriculture & Farming Blog Hindialphabet.com है।

Q3. एग्रीकल्चर ब्लॉग से महीने में कितने पैसे कमा सकते है ?
Ans : Agriculture और Farming Blog से महीनो के 200$ से 400$ आराम से कमा सकते है।

Leave a Comment