All Volacano Names List – सभी ज्वालामुखीओं के नाम

Rahul Yadav

Volacano Names : स्कूल में हमने ज्वालामुखी के बारे में जरूर पढ़ा होगा। ज्वालामुखी बहुत भयानक होते हैं यह काली चटाने बन जाती है Volacano से गर्म लावा निकलता है और कई तरह की गैस भी उत्पन्न होती है। क्या आप जानते हैं पूरे विश्व में कितने Jawalamukhi है और उनके नाम क्या है ? जो छात्र

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं या बैंकिंग, रेलवे नौकरी के लिए अप्लाई करते रहते हैं उन्हें या पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इन परीक्षाओं में ज्वालामुखीओं से संबंधित सवाल आते रहते हैं। आज आपको इस पेज “Volacano Names List” पर सभी Jawalamukhiyon Ke Naam और यह कहां स्थित है, वह जगह भी बताई गई है।

Definition Of Valcano In Hindi

Jawalamukhi पृथ्वी पर मौजूद ऐसी जगह है जहां से गर्म लावा और पृथ्वी पर मौजूद पिघले पदार्थ बाहर निकलते हैं। यह पदार्थ गर्म लावा के रूप में होते हैं जो बहुत गर्म होते हैं यदि इस लावा से कोई चीज टकराती है तो वह पूरी तरह भस्म हो जाएगी। यह बहुत खतरनाक हो सकते हैं।

All Valcano Names List – ज्वालामुखीओं की सूची

ज्वालामुखीस्थित
माउंट कोटोपैक्सी (सक्रिय ज्वालामुखी)इक्वाडोर
माउंट एटना (सक्रिय ज्वालामुखी)इटली
विसुवियस (सुषुप्त ज्वालामुखी)इटली ( नेपल्स की खाड़ी)
मोनालोआहवाई द्वीप
किलिमंजारो (शांत ज्वालामुखी)तंजानिया
फ्यूजीयामा (सक्रिय ज्वालामुखी)जापान
क्राकाताओइंडोनेशिया
मेयानाफिलीपींस
माउंट कैमरून (सक्रिय ज्वालामुखी)अफ्रीका
माउंट रेनियरसंयुक्त राज्य अमेरिका
पोप (शांत ज्वालामुखी)म्यांमार
एलबुर्जजॉर्जिया
माउंट एर्बुश ( सक्रिय ज्वालामुखी)अंटार्कटिका
विसुवियस (प्रसुप्त ज्वालामुखी)इटली
मेयानाफिलीपींस
स्ट्रांबोली ( सक्रिय ज्वालामुखी) लिपारी द्वीप (भूमध्य सागर)
चिम्बोराजो ( शांत ज्वालामुखी)इक्वाडोर
एल मिस्टीपेरू
कटमाईअलास्का
माउंट पीनाटूबोफिलीपींस
बैरेन द्वीप का ज्वालामुखी(सक्रिय ज्वालामुखी)अंडमान व निकोबार द्वीप समूह
नारकोंडम द्वीप का ज्वालामुखी (सुषुप्त ज्वालामुखी)अंडमान व निकोबार द्वीप समूह
पोपा ( शांत ज्वालामुखी) म्यांमार
एकांकागुआ ( शांत ज्वालामुखी)दक्षिण अमेरिका
देवबंद( शांत ज्वालामुखी)ईरान
कोह ( शांत ज्वालामुखी)ईरान

Conclusion : हमने विश्व में मौजूद सभी Jawalamukhiyon Ke Naam आपके साथ शेयर किए हैं और यह ज्वालामुखी किस जगह पर स्थित है उनके नाम भी बताए हैं।

FAQs About Valcano Names List :

Q1. सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन सा है ?
Ans : मौना लोआ, जो वॉशिंगटन में मौजूद है।

Q2. भारत का सबसे बड़ा ज्वालामुखी का नाम क्या है ?
Ans : बैरेन द्वीप

Q3. पूरे विश्व में कितने ज्वालामुखी है
Ans : पूरे विश्व में 500 से अधिक ज्वालामुखी है जिसमें से कुछ ही सक्रिय है।

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment