Top 10 Video Editing Apps For Android (Hindi)

Rahul Yadav

दोस्तों, आज का समय social media का जमाना है। सोची social media में हम अक्सर अपने फोटो और Video डालते रहते हैं। दोस्तों, हम में से ज्यादातर लोग अपने photos और videos को edit करके डालना पसंद करते है। दोस्तों, हम में से कई लोग यूट्यूब भी चलाते होंगे। जो लोग यूट्यूब में अपने Videos डालते हैं और यूट्यूब द्वारा अपनी कमाई करते हैं उन्हें हर समय Video Edit करने की आवश्यकता पड़ती है। 

ना केवल यूट्यूब के लिए बल्कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म – फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर पर Video डालने के लिए हमें उसे एक बार जरूर edit करना चाहिए। video edit करने से उसे ज्यादा से ज्यादा views और likes मिलते हैं। दोस्तों आज हम आपको बेहतरीन video editing Apps के बारे में बताने जा रहे हैं। हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Top 10 Video Editing Apps For Android (Hindi)

दोस्तों वैसे तो Video को Edit करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे Apps मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप Video Editing के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं तो आपको हर एक App को try करना पड़ेगा उसके बाद आप अपना पसंदीदा Video बना पाएंगे। ऐसा करने में आपका डाटा और समय दोनों बर्बाद होगा। इसलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको सबसे बेहतरीन 10 Video Editing Apps के बारे में बताने जा रहे हैं।

 दोस्तों यह Apps पूरी तरह से free होंगे। इन Apps का इस्तेमाल करके आप अपने Video को एकदम Professional बना सकते हैं। इन Apps में आपको Video Editing के लिए कई सारी Professional tools मिल जाएंगी। आप अपने मोबाइल पर ही अपना Video Edit कर पाएंगे और एक बेहतरीन Video बना पाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं –

1- FilmoraGo

दोस्तों यह app काफी अच्छा है। इस App का इस्तेमाल करके आप अपने Video को एक Professional लुक दे सकते हैं। यह काफी लोकप्रिय App है और अब तक इससे 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस App में आपको Basic Features के साथ-साथ कुछ Advance Features भी देखने को मिल जाते हैं। यदि आप Advance Features का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने Video को और भी शानदार तरीके से Edit कर सकते हैं। इस App में आपको कई बेहतरीन थीम्स देखने को मिल जाएंगी और साथ ही साथ आप high quality video effects का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

दोस्तों इस App में आपको animated subtitles का Feature भी देखने को मिल जाएगा। यदि आप अपने Video में subtitles लाना चाहते हैं तो इस App का इस्तेमाल जरूर करें। अधिकतर Video Editing Apps में आपको subtitles की सुविधा नहीं दी जाती है। दोस्तों, सभी social media platform जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर से Video सीधे इसमें इंपोर्ट किए जा सकते हैं।

2- KineMaster

दोस्तों यह app काफी कॉमन है और काफी प्रचलित भी है। हम में से अधिकतर लोग इस App का इस्तेमाल कर चुके होंगे। दोस्तों यह App काफी अच्छा है इस App को यूजर इंटरफेस बहुत अच्छा है। यदि आप नई नई Video Editing कर रहे हैं तो आप इस App का इस्तेमाल करके आसानी से हर चीज को समझ सकते हैं और Edit कर सकते हैं। इस App के माध्यम से आप एकदम आसानी से और कम समय में Video Edit कर सकते हैं। इस App में Basic Features के साथ साथ स्पेशल Features भी है जो कि इस App को खास बनाते हैं। इस App का multi layer Feature काफी बेहतरीन है। 

इस Feature का इस्तेमाल करके आप फोटो Video, handwriting, effects, overlay और टेक्स्ट को overlap कर सकते हैं। दोस्तों इस App की एक और खास बात यह है कि इसमें आप Video की ऑडियो को भी कंट्रोल कर सकते हैं। आप अपनी इच्छा अनुसार ऑडियो को भी कम या ज्यादा कर सकते हैं। 

3- Power Director

दोस्तों पावर डायरेक्टर भी काफी अच्छा App है। कई मामलों में यह काइन मास्टर App की तरह ही काम करता है। इसके कई सारे Features kine master app से मिलते हैं। इस App की सहायता से आप Video को बिल्कुल Professional तरीके से Edit कर सकते हैं। इसमें आपको 30 अलग-अलग 3D इफेक्ट देखने को मिल जाएंगे। यदि आपको इस App का इस्तेमाल करना नहीं आए तो आप इस App का tutorial भी देख सकते हैं। इस आपकी सहायता से आप स्लो मोशन Video भी Edit कर सकते हैं और 4K में Video इंपोर्ट भी कर सकते हैं।

4- Quick

दोस्तों यदि आप फटाफट एक हाई क्वालिटी Video बनाना चाहते हैं तो इस App का इस्तेमाल करें। यह एक फ्री App है इसमें आप हाई क्वालिटी Video को आसानी से बना सकते हैं। यह Editing करने के लिए काफी बेहतरीन App है। इसमें आप photos add करके और कुछ special effects का इस्तेमाल करके काफी शानदार Video बना सकते हैं। इस App की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें Video Edit करने के बाद Video डायरेक्ट आपके फोन की गैलरी में सेव हो जाता है। जिससे आप आसानी से अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। दोस्तों इस App में आपको ज्यादा विज्ञापन या ads भी नहीं दिखाए जाते। आप आसानी से बिना interrupt हुए अपना काम कर सकते हैं। 

5- Viva Video

दोस्तों सबसे बेहतरीन Video Editing आपके सूची में यह एक विशेष App है। इसमें आपको Basic Features और Professional Features दोनों देखने को मिल जाते हैं। इसकी सहायता से आप अपने Video को काफी आसानी से और अच्छी तरह से Edit कर सकते हैं। इस App में आपको सभी जरूरी Features देखने को मिल जाते हैं। इस App की सहायता से आप Video Edit कर सकते हैं और slide show भी बना सकते हैं। दोस्तों इस App में built in slow motion video editor भी उपलब्ध है। दोस्तों इस App को कई सारे लोगों द्वारा पसंद किया जाता है और गूगल प्ले स्टोर में भी इसे काफी अच्छी रेटिंग प्राप्त है। 

6- Video Show

दोस्तों यह भी एक कमाल का और विश्वसनीय App है  इस App को कई सारे awards से सम्मानित भी किया जा चुका है। इस App में आपको लगभग 50 या उससे ज्यादा theme देखने को मिल जाते हैं। इस App की सहायता से आप अपने Video को compress करके उसकी अवधि को कम कर सकते हैं। दोस्तों इस App में आपको सभी जरूरी Features देखने को मिल जाते हैं। इस App की खास बात यह है कि इस App में आप live dubbing audio जोड़ सकते हैं। और तो और दोस्तों यह App मुफ्त में यह सारे कार्य करता है।

7- Adobe premiere clip

दोस्तों तुरंत Video बनाने के लिए यह app काफी मददगार है। इसका automatic mode फोटो व Videos सिलेक्ट करते ही अपने आप Video बना कर दे देता है। इस app के auto mix feature का इस्तेमाल करके आप अपने Video के बैकग्राउंड म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं। दोस्तों यह आप काफी अच्छा है। यदि आप बिना समय बर्बाद किए एक अच्छा Video बनाना चाहते हैं तो इस App का इस्तेमाल अवश्य करें।

8- Funimate

दोस्तों यदि आप एक मजेदार short Video बनाना चाहते हैं तो यह app आपके लिए परफेक्ट है। यह app आसानी से और कम समय में एक मजेदार Video बनाने में आपकी सहायता करता है। इसमें आपको funny stickers व transitions मिल जाएंगे। इस App में करीब 100 से भी ज्यादा Advance Video Editing effects मौजूद है, जोकि एक बेहतरीन Video बनाने के लिए काफी हैं। हालांकि इस आपको इस्तेमाल करने के लिए आपको sign up करने की आवश्यकता पड़ेगी। sign up करने के बाद आप अन्य यूजर्स को follow भी कर सकते हैं तथा अपने followers भी बना सकते हैं। यह एक free App है लेकिन इसमें आपको थोड़े बहुत एड्स नजर आ सकते हैं। 

9- Movie Maker

Top-10 की सूची में यह App भी काफी शानदार App है । इस App में भी आपको Video Editing से संबंधित सभी basic  तथा Professional tools देखने को मिल जाएंगे। और तो और दोस्तों इंस्टाग्राम में इस्तेमाल होने वाले Videos का ratio 16:9 में भी आप Video बना सकते हैं। हालांकि इस App में आपको ऐड देखने पढ़ सकते हैं। लेकिन short Videos को Edit करने के लिए यह app काफी शानदार है और आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। 

10- Magisto Video Editor & Maker

दोस्तों यदि आपको Video Editing करने का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है तो आप इस App का इस्तेमाल बेझिझक कर सकते हैं। दोस्तों इस App की खासियत यह है कि बाकी के Apps में जो paid Features दिए जाते हैं वह Features आपको इस App में मुफ्त में मिल जाएंगे। इस App की सहायता से आप Videos फोटोस, म्यूजिक और टेक्स्ट को संयोजित कर एक बेहतरीन Video बना सकते हैं। इस app में आपको कई सारे अच्छे अच्छे soundtrack भी देखने को मिल जाएंगे। Video Edit हो जाने के बाद आप इसे सीधे अपने सोशल मीडिया में शेयर भी कर सकते हैं।

अन्तिम शब्द

तो दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल यहीं पर समाप्त होता है। आज हमने आपको सबसे बेस्ट 10 Video Editing Apps के बारे में जानकारी दी। उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें अच्छी तरह से समझ में आ गई होंगी। उम्मीद करते हैं कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। दोस्तों हमारे आज के इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले। 

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment