उपसर्ग किसे कहते है । उपसर्ग के भेद, परिभाषा, उदाहरण

Rahul Yadav

दूसरे हिंदी भाषा को गहराई से समझने के लिए हमें कई बारीकियों का ध्यान रखना पड़ता है। उपसर्ग किसे कहते है उपसर्ग हिंदी व्याकरण के अभिन्न अंगों में से एक है। उपसर्ग हिंदी व्याकरण में बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार निभाते हैं। उपसर्ग के किसी शब्द के आगे लग जाने से उसका पूरा अर्थ बदल जाता है। यही कारण है कि हमें उपसर्ग के बारे में गहराई से पढ़ना आवश्यक है। उपसर्ग लगे शब्दों का बोलचाल में प्रयोग करके हम हमारी हिंदी भाषा को और भी प्रभावशाली बना सकते हैं। उपसर्ग ना केवल स्कूली परीक्षाओं में बल्कि competetive एग्जाम में भी अक्सर पूछे जाते हैं। इसलिए हमें उपसर्ग के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको उपसर्ग के बारे में सभी महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप उपसर्ग से संबंधित सभी प्रश्नों को हल कर पाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उपसर्ग किसे कहते है और उपसर्ग के भेदों के साथ-साथ उपसर्ग के उदाहरण भी बताएंगे। अगर आप भी उपसर्ग के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आगे का आर्टिकल पढ़ना जारी रखें –

उपसर्ग किसे कहते हैं

परिभाषा- उपसर्ग ऐसे शब्दांश को कहते हैं जो किसी भी शब्द के आगे जोड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन लाते हैं या उसकी विशेषता बताते हैं। अतः यह उपसर्ग कहलाते हैं। उपसर्ग किसी शब्द के आगे जुड़कर उसके अर्थ में विशेषता लाते हैं।

आसान शब्दों में कहें तो, उपसर्ग शब्दों के आगे जोड़कर उसके अर्थ को बदल देते हैं और इन्हें ही उपसर्ग कहा जाता है।

जैसे कि अनपढ़।

अनपढ़ दो शब्दों से मिलकर बना है।

अन + पढ़ = अनपढ़

इस शब्द में अन उपसर्ग के रूप में प्रस्तुत है।

उपसर्ग के भेद

उपसर्ग के वर्गीकरण या प्रकार या भेद निम्न प्रकार है –

  • हिंदी के उपसर्ग
  • संस्कृत के उपसर्ग
  • अव्यय उपसर्ग
  • संख्या उपसर्ग
  • उर्दू के उपसर्ग

इन सभी वर्गीकरण के अनुसार उपसर्गों के उदाहरणों को नीचे अच्छी तरह से समझाया गया है –

हिंदी भाषा के उपसर्ग के उदाहरण –

“अ” से शुरू होने वाले उपसर्ग के उदाहरण –

अ + कूत = अकूत

अ + कथ = अकथ

अ + मित = अमित

अ + मिट = अमिट

अ + कथ = अकथ

अ + टल = अटल

 अ + टूट = अटूट

अ + शेष = अशेष

अ + मोल = अमोल

“स” से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

स + परिवार = सपरिवार

स + सम्मान = ससम्मान

स + तेज = सतेज

स + फल = सफल

स + काम = सकाम

 स + पूत = सपूत

स + घोष = साघोष

स + खेद = सखेद

अन से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

अन + देखा = अनदेखा

अन + मेल = अनमेल

 अन + मोल = अनमोल

अन + उचित =  अनुचित

अन + ब्याह = अनब्याह

अन + सुना = अनसुना

 अन + चखा = अनचखा

अन + भिज्ञ = अनभिज्ञ

अन + जान = अनजान

उन से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

उन + सठ = उनसठ

उन + तीस = उनतीस

उन + चालीस = उनतालीस

उन + पचास = उनचास

कु से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

कु + पुत्र = कुपुत्र

कु + समय = कुसमय

कु + चक्र = कुचक्र

कु + मार = कुमार

कु + लीन = कुलीन

कु + रूप = कुरूप

कु + चाल = कुचाल

दू से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

दु + कान = दुकान

दु + गुना = दुगुना

दु + बला = दुबला

दु + ला र = दुलार

दु + काल = दुकाल

संस्कृत के उपसर्गओं के उदाहरण

परा से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

परा + क्रम = पराक्रम

 परा + भव = पराभव

परा + भूत = पराभूत

परा + जित = पराजित

परा + काष्ठा = पराकाष्ठा

प्र से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

प्र + कार = प्रकार

प्र + जाति = प्रजाति

 प्प्र + णति = प्रणति

 प्र + आचार्य = प्राचार्य

प्र + उन्नत = प्रोन्नत

 प्र + उज्वल = प्रज्वल

प्र + कोप = प्रकोप

प्र + भाव = प्रभाव

प्र + ताप =  प्रताप

 प्र + साद = प्रसाद

अप से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

अप + वाह = अपवाह

अप + वाद = अपवाद

अक + रम = अकरम

अप + शब्द = अपशब्द

अपा + क्रम = अपाक्रम

अनु से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

अनु + सार = अनुसार

अनु + चर = अनुचर

अनु + नाद = अनुनाद

अनु + भव = अनुभव

अनु + कृति = अनुकृति

अनु + गामी = अनुगामी

अनु + भव = अनुभव

अनु + शासन = अनुशासन

 अनु + वाद = अनुवाद

अव्यय उपसर्ग के उदाहरण –

अंत से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण

अंत + काल = अंतकाल

अंत + समय = अंतसमय

 अंत + तः = अंततः

अलम से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

अलं + कार =  अलंकार

अलं + कृत = अलंकृत

 अलं + करण =अलंकरण

अध से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

अध + मरा = अधमरा

 अध + कूटा = अधकूटा

 अध + कचरा = अधकचरा

अध + भरा = अधभरा

संख्या उपसर्गों के उदाहरण

एक से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

एक + वचन = एकवचन

एक + तरफा = एकतरफा

एक + बार = एकबार

द्वि से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण  –

द्वि + वचन = द्विवचन

द्वि + वेदी = द्विवेदी

दू से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

दु + पहिया =  दुपहिया

  दु + पहर = दोपहर

दु + शाला = दुशाला

चौ से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

चौ + राहा = चौराहा

 चौ + बारा = चौबारा

 चौ + मुखा = चौमुखा

चौ + तरफा = चौतरफा

 चौ + गुना = चौगुना

दश से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

दश + क = दशक

 दश + आनन = दशानन

उर्दू लिपि के उपसर्गों के उदाहरण –

अल से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

अल + बेला = अलबेला

 अल + मस्त = अलमस्त

गैर से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

गैर + हाजिर = गैरहाजिर

गैर + कानूनी = गैरकानूनी

गैर + जवाबी = गैरजवाबी

दर से शुरू होने वाले उपसर्ग के उदाहरण –

दर+ किनार = दरकिनार

 दर + असल = दरअसल

 दर + मियान = दरमियान

कम से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

कम + जोर = कमजोर

 कम + अक्ल = कमअक्ल

 कम + सिन = कमसिन

खुश से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

खुश + किस्मत = खुशकिस्मत

 खुश + नुमा = खुशनुमा

 खुश + हाल = खुशहाल

खुश + बू = खुशबू

ला से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

ला + परवाह = लापरवाह

ला + पता = लापता

 ला + नत = लानत

ला + वारिस = लावारिस

ला + चार = लाचार

हम से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

हम + दर्द = हमदर्द

 हम + उम्र = हमउम्र

हम + सफर = हमसफर

 हम + शक्ल = हमशक्ल

हम + साया = हमसाया

हम + नवा = हमनवा

बे से शुरू होने वाले उपसर्गों के उदाहरण –

बे + दर्द = बेदर्द

बे + हया = बेहया

 बे + शर्म = बेशर्म

बे + ईमान = बेईमान

बे + बाक = बेबाक

 बे + नाम = बेनाम

 बे + हिसाब = बेहिसाब

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको उपसर्ग के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी। हमने आपको उपसर्ग के प्रकार के बारे में भी बताया और इसके उदाहरण भी बताएं। उम्मीद करते हैं कि अब आपको उपसर्ग पूरी तरह से समझ में आ गए होंगे। उम्मीद करते हैं आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा। धन्यवाद।

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment