Tenses In Hindi – Definition, Types, Rules And Examples

Rahul Yadav

Tense In Hindi – स्कूल शिक्षा प्राप्त करते समय हमने स्कूल में Tense पढ़े होंगे, जिसे हिंदी में काल कहते हैं, कई बच्चों के लिए Tense बहुत आसान होता था और कई बच्चों के लिए Tense Formula Or Rules 

को याद करना एक परीक्षा थी, Tense In Hindi के इस पेज पर आपको Tense के बारे में सभी जानकारी मिलती है 

Tense Kya Hote Hai, टेंस कितने प्रकार के होते हैं और Tense के नियम और फार्मूले क्या-क्या है। 

 Definition Of Tense :

Tense समय को दर्शाते हैं वह वाक्य जो क्रिया से होने का समय होता है, उसी क्रिया को दर्शाने वाले समय को Tense कहते हैं। एक सेंटेंस को पूरा करने में 3 वाक्य शामिल होते हैं Subject, Verb, Objects

कोई भी क्रिया कब हो रही है उन्हें काल ही दर्शाते हैं जिसे Tense कहते हैं। एक क्रिया समूह का हाल उसका रूप होता है, जो दिखाई देता है और पता चलता है कि आप किस समय की बात कर रहे हैं वर्तमान काल, भूतकाल या भविष्य काल की। 

यदि आप अंग्रेजी में कुशल होना चाहते हैं तो बड़े-बड़े Sentence बनाने के लिए आपको 12 Tense के बारे में गहरी जानकारी होना जरूरी है, तभी आप कठिन से कठिन बड़े वाक्य भी बना सकते हैं। काल भिन्न – भिन्न समय में होने वाली क्रियाओं का वर्णन करता है,

काल के बारे में गहरी जानकारी पाने के लिए 12 कालो के बारे में पढ़े और उनके नियम और फार्मूले को अच्छे से याद करें और प्रैक्टिस करते रहें। 

Tense कितने प्रकार के होते हैं ?

काल के तीन रूप होते हैं :

  • वर्तमान काल (Present Tense)
  • भूतकाल (Past Tense)
  • भविष्य काल (Future Tense)

वर्तमान काल के भेद : 

A) सामान्य वर्तमान काल

B) अपूर्ण वर्तमान काल

C) पूर्ण वर्तमान काल

D) संदिग्ध वर्तमान काल

E) तत्कालिक वर्तमान काल

F) संभाव्य वर्तमान काल

भूतकाल के भेद :

A) सामान्य भूतकाल

B) आसन्न भूतकाल

C) पूर्ण भूतकाल

D) अपूर्ण भूतकाल

E) संदिग्ध भूतकाल

F) हेतुहेतुमद भूतकाल

भविष्य काल के भेद :

A) सामान्य भविष्यकाल

B) संभाव्य भविष्यकाल

C) हेतु हेतु मद भविष्यकाल

Tense में परफेक्ट कैसे बने ?

  1. Tense में परफेक्ट बनने के लिए आपको “काल” के बारे में अच्छे से पढ़ना चाहिए और उनके उदाहरण देखने चाहिए। 
  2. Tense Practice के लिए अपनी नोटबुक पर रोजाना रविजन करें और उन्हें दोहराए। 
  3. Tense को मजेदार बनाने के लिए इंग्लिश गाने सुने, इंग्लिश फिल्में देखें और उसमें से सेंटेंस बनाने की कोशिश करें। 
  4. दिए गए सेंटेंस को उदाहरण को ध्यान से देखें और अपने लिए कोई नए-नए उदाहरण सोचे। 

Conclusion : Tense के नियम और रूल्स सीखने के लिए आप हमारे इस पेज पर “Tense In Hindi” पर सीख सकते हैं, फिर उसके माध्यम से किसी भी तरह का कोई Sentence आप आसानी से बना सकेंगे। 

FAQs About Tense In Hindi :

Q1. Tense को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Ans : Tense को हिंदी में काल कहते हैं। 

Q2. वर्तमान काल का एक उदाहरण क्या है ?

Ans : मैं क्रिकेट बहुत अच्छा खेल रहा हूं

Q3. Tense कितने प्रकार के होते हैं

Ans : तीन प्रकार के Present Tense, Past Tense, Future Tense.

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment