भारत में आज Telecom नेटवर्क यानी भारत का दूरसंचार नेटवर्क हर दिन लाखों नए उपयोगकर्ता को अपने साथ जोड़ता है, भारतीय संचार उद्योग में इंटरनेट, Telecom के प्रमुख क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में तेजी देखने को मिलती है।
Telecom यानी “Telecomuncation In India” के इस पेज पर आप जानेंगे Telecomuncation क्या होते हैं, यह कितने प्रकार के होते हैं और भारत की टॉप Telecom Companies कौन – कौन सी है।
Definition Of Telecomuncation :
Telecomuncation एक दूरसंचार सेवा है, जिसमे सिग्नल का ट्रांसमिशन होता है आज देश के हर कोने में Telecomuncation Internet , Cellular Network के रूप में शामिल है। Telecom ब्रॉडकास्टिंग में एक सिग्नल का इस्तेमाल किया और तांबे की तारों से
ट्रांसफर किया जाता है, आज की टेलीफोन की सभी कंपनियां तारों का इस्तेमाल तो करती है लेकिन ब्रॉडकास्ट डिजिटल हो चुका है।
Example Of Telecom : Telecomuncation के उदाहरण दिखे तो सबसे पहले Telecom Networks, Radio Broadcasting System, Computer Network, Internet Networks है जो Telecomuncation के सबसे बड़े उदाहरण है। इनमें सिग्नल का इस्तेमाल करती है कम्युनिकेट किया जाता है
Types Of Telecomuncation :
Telecom इंडस्ट्री बहुत से प्रकार के नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे Telecom या Telecomuncation की सुविधा साकार हो पाती है, जहां पर हर तरह के नेटवर्क में फिर चाहे इंटरनेट हो या कंप्यूटर नेटवर्क में यहां पर Telecomuncation के सभी भागों के बारे में बताया गया है :
- Corporate और Academic Wide-area Networks (WANs)
- Telephone networks
- Cellular Networks
- Police और Fire Communications Systems
- Taxi Dispatch Networks
- Amateur (ham) Radio Operators का समूह
- Broadcast Networks
Top 5 Telecom Companies in India
1) Reliance Jio Telecom Company : रिलायंस जिओ टेलीकॉम कंपनी पूरे भारत की दूरसंचार नेटवर्क की सबसे बड़ी कंपनी है,जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र में है Reliance Jio पूरे भारत में 4G 4G+ और 5G नेटवर्क की सुविधा देती है।
2) Bharti Airtel Limited : भारत के दूसरे स्थान पर दूरसंचार नेटवर्क Bharti Airtel है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। इस भारती टेलीकॉम कंपनी में 70,000 से अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं Bharti Airtel कंपनी 4G और 4G+ और 5G नेटवर्क की सुविधा देता है।
3) Vodafone Idea Limited : vodafone-idea पहले अलग-अलग थे जो बाद में मर्ज हो गए, यह भारत के तीसरे नंबर पर है जो सबसे बड़ी दूरसंचार की सुविधा देते हैं वोडाफोन – आइडिया कंपनी में कुल 50,000 से अधिक कर्मचारी है।
4) Bharat Sanchar Nigam Ltd : भारतीय संचार निगम लिमिटेड जिसे शॉर्ट फॉर्म में BSNL कहते हैं इसका मुख्यालय अभी नई दिल्ली में स्थित है, यह भी पूरे भारत में इंटरनेट की सेवाएं देता है।
5) MTNL Telecom : महानगर टेलीकॉम कंपनी जो भारतीय दूरसंचार में पांचवें नंबर के स्थान पर है, यह भी इंटरनेट सेवाएं प्रदान करता है। साल 2021 के अनुसार इसमें 3600 कर्मचारी कार्य करते हैं।
Telecom Users In India :
Telecom Company Users
- Reliance Jio 433 Million
- Bharti Airtel 360 Million
- Vodafone Idea 260 Million
- BSNL 113 Million
- MNTL 3 Million
Telecommunication Jobs In India :
जो Telecommunication फील्ड में अपना करियर बनाना चाहता है या जॉब करना चाहते हैं वह गूगल पर सर्च कर सकते हैं “Telecomuncation Jobs In India” आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी, जहां से Telecom Jobs के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Best Telecom Job Profiles :
- Telecommunications Engineer
- Lead – Telecommunication
- Analyst – Telecom Operations
- Project Manager – Telecommunication
- Head Constable Telecommunication
- Programme Officer
Conclusion : हम पूरी उम्मीद करते हैं कि यह “Telecom In India” के इस पेज से आपको Telecommunications के बारे में गहरी जानकारी मिली होगी, आपने भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के नाम और उन में करियर बनाने की सलाह दी है।
FAQs About Telecom In India :
Q1. टेलीकम्युनिकेशन का मतलब क्या होता है ?
Ans : दूरसंचार, उदाहरण के लिए जिओ टेलीकॉम कंपनी।
Q2. भारत में दूरसंचार की सेवा कब आरंभ हुई थी
Ans : 1854
Q3. भारत में दूरसंचार की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी कौन सी है ?
Ans : Reliance Jio Telecom