Intro : किसी के छोटे बड़े व्यवसाय के निवेश, प्रॉफिट और ख़र्चे को लिखित में रिकॉर्ड रखना एक चुनौती भरा हो सकता है, इन कामों के लिए Tally सॉफ्टवेयर एक अच्छा विकल्प है जहां पर कंपनी के रिकॉर्ड को
सालों तक रखा जा सकता है और किसी भी समय का प्रॉफिट, इन्वेस्टमेंट डिटेल आदि कभी भी पता कर सकते हैं।
Tally Definition In Hindi
Tally एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से हर व्यवसाय जो मैन्युअल में अपने रिकॉर्ड रखती है उन्हें कंप्यूटर में स्टोर कर देती है, जिसे लंबे समय तक रखा जा सकता है और यह बहुत तेज और सुरक्षित होता है
यदि आपको Tally चलाना आता है तो आपको भविष्य में कई नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं, क्योंकि इनकी डिमांड हमेशा बनी रहती है Tally में Banking, Profit, Investment, Stocks, Book Maintenance आदि सभी मैनेज किए जाते हैं।
Free Tally Course In Hindi
वैसे तो टैली कोर्स की अवधि 1 से 3 महीने से होती है लेकिन यह आपकी स्किल पर भी मैटर करती है कि कितनी जल्दी आप इसे सीख लेते हैं Tally सीखाने के लिए हम यहाँ “Free Tally Course In Hindi” दे रहे हैं जहां से आप टैली सॉफ्टवेयर के बारे में गहराई से जानकारी पाते हैं।
इसमें शामिल विषय जैसे GST Tax, TDS Calculations आदि को ध्यान से अध्ययन करना होता है हम यहां पर आपको फ्री में Tally Software की मार्गदर्शिका दे रहे हैं जो शुरुआती लोगों के लिए है आप टेली सीखने का सफर यहाँ से शुरू कर सकते हैं।
Tally Computer Course : बारहवीं कक्षा के बाद जिनका अकाउंटेंट बनने का सपना है उन्हें Tally Computer Course ज्वाइन कर लेना चाहिए। जितने भी छोटे – बड़े व्यवसाय चलते हैं उसमे Accounting का
काम जरूर होता है, यदि आप एकाउंटिंग का काम करना चाहते है तो आपको Tally आना ही चाहिए।
Eligibility Criteria For Tally Course :
- वैसे तो किसी भी स्ट्रीम का छात्र Tally Course ज्वाइन कर सकता है, लेकिन अच्छा होगा यदि अपने 12वीं कक्षा में कॉमर्स सब्जेक्ट लिया हो
- Tally Course के लिए उम्मीदवार को Business Management की बेसिक जानकारी होनी चाहिए
- जो एकाउंटिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं वह सभी इस Course को कर सकते हैं।
Important Concepts In Tally Course
- Accounting
- Billing
- Banking
- Taxtion
- Inventory
- Payroll
Tallye Course Overview :
- Accounting Fundamentals
- Goods and Services Tax
- Company Formation
- Balance Sheet
- Ledgers
- Printing of Cheque
- Bank Reconciliation
- Credit Limit
- Principles of Taxation
- TDS and its Calculation
- Data Synchronisation
- Cost Categories and Centres
- Stock Analysis and Transfer
- Understanding VAT and Excise Duty
- Sales and Purchased Order Processing
- Contra, Journal, and Manufacturing Voucher
Tally Advanced
Volume I – Fundamentals of accounts and inventory
Volume II – Advanced inventory and technological capabilities
Volume III – Fundamentals of transaction
Tally Comprehensive
Volume I – Fundamentals of accounts and inventory
Volume II – Advance inventory and technological capabilities
Volume III – Fundamentals of taxation
Volume IV – Advanced taxation
Volume V – Payroll and advanced features
Top Tally Job Profiles
- Accounting Clerk
- Accounting Associate
- Accounts Assistant
- AccountsExecutive
- Accounts Officer
- Accounts Supervisor
- Tally Operator
- Tally Accounts Manager
- Tally Accounts Executive
- Service Coordinate with Tally
- Tally Junior Accountant
- Tax Accountant
- Bookkeeper
- Investment Banker
- Financial Tally Analyst
Tally Jobs Salary In India
Tally Course केवल बुक्कीपिंग तक नहीं आई है यह उससे कहीं ज्यादा है हर कंपनियों और व्यवसाय में Tally Software चलाने वाले की सैलरी अलग-अलग हो सकती है क्योंकि हर कंपनी में बिजनेस मॉडल अलग-अलग होता है और अलग-अलग कार्य होते हैं।
लेकिन एक अनुमान के मुताबिक भारत में Tally चलाने वाले की सालाना सैलरी (Annual Salary) 3,00,000 होती है।
Conclusion : जो लोग Accounting में करियर बनाने का सोच रहे हैं उनके लिए Tally Course सबसे अच्छा है, टैली सॉफ्टवेयर सीखने के लिए आप यहां “Free Tally Course Join” कर सकते हैं और Tally सॉफ्टवेयर में एक्सपर्ट बन सकते हैं।
FAQs About Free Tally Course In Hindi :
Q1. टैली सीखने में कितना समय लगता है?
Ans : इसके लिए कोई निर्धारित समय नहीं होता
Q2. Tally का फूल फ़ॉर्म क्या है?
Ans : Transactions Allowed in a Linear Line Yards।
Q3. फ्री में टैली कहां से सीखे ?
Ans : हमारी वेबसाइट Rasbhari पर आप फ्री में पूरा Tally सीख सकते हैं