Soils Names In Hindi & English – सभी मिट्टियों के नाम

Rahul Yadav

Soils Names : मिट्टी का मानव जीवन का बहुत महत्वपूर्ण घटक है। मिट्टी के बिना आप किसी भी इमारत को खड़ा नहीं कर सकते। नींव भरने के लिए अत्यधिक मिट्टी की आवश्यकता होती है। फसलों की उगाई करने के लिए मिट्टी की आवश्यकता होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं सभी जगह मिट्टी एक प्रकार की नहीं होती,

आज आपको यहां पर सभी मिट्टियों के नाम जिसे इंग्लिश भाषा में Soils कहते हैं उनके नाम अंग्रेजी और हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेंगे।

All Types Of Soils Names In Hindi

यदि आप अलग-अलग राज्यों में घूमने के लिए जाये, पहाड़ों पर जाएं, नदियों के पास तो आप खुद ही देख पाएंगे कि यह मिट्टिया भिन्न – भिन्न प्रकार की है, लेकिन सभी मिट्टिया इमारते नहीं बना सकती, सभी मिट्टियो में फसल नहीं उगाई जा सकती। इसके लिए आपको मिट्टियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आइए जानते हैं Soils कितने प्रकार की होती है।

Soils Names In Hindi & English – सभी मिट्टियों के नाम

  • Red Soil – लाल मिट्टी
  • Black Soil – काली मिट्टी
  • Laterite Soil – लैटेराइट मिट्टी
  • Saline and Alkaline soil – क्षारयुक्त मिट्टी
  • Arid and Desert Soil – रेतीली मिट्टी
  • Peaty & Other Organic Soil – हल्की काली एवं दलदली मिट्टी
  • Alluvial soil – कांप एवं जलोढ़ मिट्टी
  • Compound Red & Yellow Soil – लाल पीली मिश्रित मिट्टी
  • Brown Soil – भूरी मिट्टी
  • Hills soil – पर्वतीय मिट्टी

मिट्टियो के कुछ कॉमन नाम हिन्दी औऱ अंग्रेजी

  • Sandy soil – रेतीली मिट्टी
  • Clay soil – चिकनी मिट्टी
  • Peat soil – पांसयुक्त/दलदली मिट्टी
  • Chalk soil – चूना/खड़िया मिट्टी
  • Loam soil – दोम्मट मिट्टी

मिट्टियों का वैज्ञानिको के अनुसार वर्गीकरण

  • Aridisols – एरिडोसोल्स
  • Alfisols – अल्फ़ीसोल्स
  • Entisol – एन्टीसोल
  • Inceptisol – इन्सेप्टीसोल
  • Vertisols – वर्टिसोल्स

Conclusion : यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपको मिट्टियों के अंग्रेजी और हिंदी नाम पता होना चाहिए, ताकि आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उनके जवाब दे सके। आप इस पेज पर सभी मिट्टियों के नाम देख सकते हैं।

FAQs About Soils Names In Hindi & English :

Q1. मुख्य मिट्टिया कितने प्रकार की होती है ?
Ans : आठ प्रकार के

Q2. जलोढ़ मिट्टी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ?
Ans :Alluvial Soil

Q3. चाय और कॉफी उगाने के लिए कौन सी मिट्टी उपजाऊ है ?
Ans : Laterite Soil

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment