आज के इस आर्टिकल में हम Top 10 Software Development Companies In India (Hindi). के बारे में जानेंगे ।सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का अर्थ होता है, ऐसी प्रक्रिया जो किसी सॉफ्टवेयर के विकास में प्रयोग की जाती है।भारत में कई IT कंपनी काम करती है , कुछ भारतीयों द्वारा स्थापित है तो कुछ विदेश की कंपनी है।
Top 10 software development companies In India (Hindi) से तात्पर्य है भारत की प्रमुख 10 सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी या भारत में काम कर रही प्रमुख IT कंपनी । अगर आप को भी सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में या बड़ी बड़ी कंपनीज़ के बारे में जानना और पढ़ना अच्छा लगता है तो यह आर्टिकल आप के लिए ही है। तो चलिए शुरू करते हैं।
Top 10 Software Development Companies In India:
1) Tata consultancy services: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी है । यह विश्व की सबसे बड़ी IT कंपनी है। इसकी स्थापना सन् 1968 में हुई थी । यह टाटा ग्रुप की सहायक कंपनी हैं । इसका मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित है। इसका संचालन 46 देशों में है। इससे पहले यह ‘Tata computer systems ‘ के नाम से प्रसिद्ध थी।
2) HCL Technologies: यह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है। इसकी स्थापना 11 अगस्त 1976 को शिव नादर ने करी थी। इसका मुख्यालय नोएडा , उत्तर प्रदेश में है। यह HCL enterprises की सहायक कंपनी है।
इसके कार्यालय 50 से अधिक देशों में है जिसमे UK, US, France और Germany जैसे देश शामिल है।
3) InFosys : यह भी एक भारतीय बहुराष्ट्र कंपनी है जो व्यापार प्रमार्श, IT और आउटसोर्सिंग सर्विसेज में प्रसिद्ध है। इसकी स्थापना 2 जुलाई 1981 को पुणे में हुई थी । इसके मुख्यालय कर्नाटक के बेंगलुरु में है। Tata consultancy services के बाद यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी है। Infosys 50 से ज्यादा देशों में संचालन करती है ।
4) M Phasis : यह बेंगलुरु की एक IT services कंपनी है जो infrastructure technology, outsourcing, architecture guidance , application development और application management services में काम करती हैं इसकी स्थापना सन् 1998 में जेरी राव और जेरोएन टस ने करी थी। आज इसका संचालन 19 राष्ट्रों में हैं
5) Hyperlink Infosystem :Hyperlink Infosystem एक बहुराष्ट्र सुचान प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी है। इसके मुख्यालय भारत में है परंतु इसके कार्यालय अन्य देशों में भी है जैसे United States, United Kingdom, France, UAE और Australia इसकी स्थापना 2011 में हरनिल ओजा द्वारा की गई थी।
6) Wipro : Wipro एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसकी स्थापना 29 दिसंबर 1945 को मोहम्मद प्रेमजी द्वारा हुई थी । यह IT, consultancy और business process services में कार्य करती है। राजस्व (revenue) के हिसाब से यह भारत की 29वी सबसे बड़ी कंपनी है । रोज़गार देने में यह देश की 9वी सबसे बड़ी कम्पनी है।
7) Tech mahindra: tech mahindra की स्थापना 24 अक्टूबर 1986 को आनंद महिंद्रा ने करी थी । यह महिंद्रा ग्रुप की सहायक कंपनी है । इसका दर्ज कराया कार्यालय महाराष्ट्र के मुंबई में है और मुख्यालय पुणे में । यह 90 से ज्यादा देशों में कार्य करती है।
8) Mindtree: यह एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो IT और आउटसोर्सिंग में कार्य करती हैं । यह Larsen &Tourbo ग्रुप की सहायक कंपनी के रूप में उसका हिस्सा है । इसकी स्थापना 18 अगस्त 1999 को हुई थी। इसका मुख्यालय कर्नाटक के बंगलुरु में है । यह 18 से ज्यादा देशों में अपना संचालन करती है। यह आउटसोर्सिंग, कंसल्टिंग और मैनेज्ड सर्विसेज जैसे कार्यों के लिए प्रसिद्ध है।
9) Capgemini India private ltd: यह एक फ्रेंच बहुराष्ट्र कंपनी है । इसके मुख्यालय पेरिस में स्थित है। यह पचास से ज्यादा देशों में कार्य करती है । इसकी स्थापना 1 अक्टूबर 1967 को Serge Kampf ने करती थी। Capgemini India private limited हमारे देश में 125000 से ज्यादा भारतीयों को रोजगार देती है ।
10) Accenture : Accenture आयरलैंड की बहुराष्ट्र कंपनी है । जिसकी स्थापना सन् 1989 में Dublin में हुई थी। इसे पहले Andersen consulting के नाम से जाना जाता था । यह भारत में 150000 से ज्यादा लोगो को रोज़गार देती है । 2020 में यह Forbes global 2000 में 205वे स्थान पे थी और Fortune Global 500 में 279वे स्थान पर।
तो यह थी Top 10 software development companies In India (Hindi) ।
Software development companies यानी IT companies देश के विकास के लिए जरूरी है।
यह वैज्ञानिक विकास के साथ साथ आधारभूत संरचना (infrastructure) और संचार (communication) जैसे उद्योगों के विकास में भी मदद करते है ।
इस Top 10 software development companies of India की सूची में हमने देखा की भारतीय कंपनियां और विदेशी कंपनियां दोनो ही भारत में प्रसिद्ध है। भारतीय कंपनियां सिर्फ हमारे देश में नही बल्कि विश्व के अन्य देशों में भी अपना मार्केट शेयर बढ़ा रही है। यह भारतीय युवाओं को रोजगार देने में भी मददगार साबित हुई है। यह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी भारत की अर्थव्यवस्था को डिजिटल बनाने में भागीदार है।
इनमे से कुछ कंपनी बड़े व्यापार ग्रुप की सहायक कंपनी है परंतु कुछ नई है जिन्होंने बोहोत छोटे से शुरुवात करी और आज इस सूची में शामिल है ।
यह सभी बहुराष्ट्र कंपनी है। जो सिर्फ अपने देश में नही पर अन्य देशों में भी रोजगार , विकास और अपनी सेवाएं उपलब्ध करवा रही है।
Conclusion
आज हम ने बात करी Top 10 Software Development Companies In India (Hindi)। साथ ही हम ने यह भी जाना कि यह कंपनीज़ कैसे काम करती है वगरह वगरह,हम उम्मीद करते हैं आप को हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा, आर्टिकल पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।