FREE Social Media Marketing Course in Hindi

Rahul Yadav

Social Media Marketing एक ऐसी Strategy जिसकी सहायता से ग्राहकों के साथ बहुत तेजी से जुड़ा जा सकता है, जितने भी व्यवसाय है उन्हें बढ़ावा देने के लिए वह Social Media Platforms का इस्तेमाल करते हैं और ग्राहकों के साथ रिलेशन बिल्ड करते है।

Social Media Marketing सिखाने के लिए हम “Social Media Marketing Course” जारी कर रहे है जो आपको एक बेस्ट Social Media Marketer बना सकती है। 

Social Media Marketing Online Course

यह कोर्स किसके लिए है ?

  • Social Media Marketers
  • Marketing Managers
  • Aspiring Marketers
  • Digital Marketers

Social Media Marketing क्यों ?

Huge Audience : आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल कौन नहीं करता है, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा कारण यह भी है कि लोग अपना अधिकतर समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं, इसलिए ग्राहकों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म को चुना गया है।

Get More Traffic : Social Media Marketing करके हम अधिक ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं। गूगल की सहायता से हम उन कीवर्ड लिए रैंक करते हैं जिसके लिए हमें चाहते हैं। यदि इंटरनेट पर जहां अधिक लोग रहते हैं वहां हम ना रहे तो यह बेवकूफी होगी।

Get Targeted Audience : सोशल मीडिया मार्केटिंग करने का यह भी लाभ है कि आप अपने टारगेट ऑडियंस तक आसानी से पहुँच सकते हैं, उन्हें क्या पसंद है यह जानने के लिए Social Media Platforms सबसे अच्छे हैं।

Improve Search Ranking : यदि आप अपने व्यवसाय को सोशल मीडिया पर लाते हैं तो संभावना होती है कि आपकी सर्च रैंकिंग में सुधार आता है, Search Ranking में सुधार होने का सबसे बड़ा कारण है कि आपके व्यवसाय सर्च इंजन में Visibility बढ़ती है

Cost-Effective : Social Media Marketing अपने प्रोडक्ट व सर्विस को प्रमोट करने का सबसे सस्ता तरीका है, यदि आप सोशल मीडिया मार्केटिंग करना चाहते हैं तो इसमें निवेश करने का विचार कर सकते हैं और किसी ऑनलाइन मार्केटिंग के मुकाबले Social Media Marketing में कम लागत होती है

Free Social Media Marketing Online Course

Module #1. Introduction Of Social Media

Description : इस पाठ में आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग और मार्केटिंग के बारे में सामान्य जानकारी दी जाएगी। सोशल मीडिया इंट्रोडक्शन के बाद आप यह जान पाएंगे कि आपके व्यवसाय के लिए कौन से सोशल प्लेटफॉर्म अच्छे होंगे।

Module #2 – Social Media Planning And Strategy

Description : Social Media Marketing करने का यह मतलब नहीं है कि आप प्रोफाइल बना कर बैठ जाए, सोशल मीडिया मार्केटिंग करने के लिए आपके पास एक योजना होनी चाहिए, अपने व्यवसाय के लिए प्लानिंग कैसे करनी है वह आप यहां सीखेंगे।

Module #3 – Social Media Channel Management.

Description : इसमें आप यह सोचते हैं कि आपके व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कौन से सोशल मीडिया Channel सबसे अच्छे होंगे, उदाहरण के लिए फेसबुक पर एड्स चलाना, इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करनाी आदि.

Module #4 – Tools For Social Media Management, Social Media Reports & Measures

Description : बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मैनेज करने के लिए आज बहुत सारे पेड और फ्री टूल मौजूद है, जिसकी सहायता से आप Social Media Management कर सकते हैं। Social Media का रिजल्ट Measure करना, उतना ही आवश्यका है जितना की अपने व्यवसाय के लिएो सोशल मीडिया मार्केटिंग करना।

Module #5 – Social Advertising

Description : Social Advertising के द्वारा हम अपने ग्राहकों तक आसानी से पहुंच सकते हैं, Social Media Platform पर Social Advertising करने की एक प्रक्रिया है जो ब्रांड की जागरूकता बढ़ाने, अधिक लीड पाने के लिए सोशल एडवरटाइजिंग की जाती है।

Best Platform For Social Media Marketing :

  • Instagram
  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter
  • Linkdin
  • Pinterest
  • Reddit
  • Tumbler
  • Snapchat
  • Tiktok

Top 5 Social Media Marketing Tools List

  1. Hootsuite
  2. Buffer
  3. Sprout Social
  4. BuzzSumo
  5. Canva

Conclusion : यदि आपको Social Media Marketing करनी आती है, तो आप किसी ऑनलाइन व्यवसाय के साथ मिलकर काम कर सकते हैं या अपना कोई ऑनलाइन स्टार्टअप शुरू कर सकते है।

FAQs About Social Media Marketing Course :

Q1. सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे बने ?

Ans :Social Media Marketer बनने के लिए आपको अपनी स्किल पर ध्यान देना चाहिए और अपना एक पोर्टफोलियो तैयार करना चाहिए।

Q2. सोशल मीडिया मार्केटिंग कोर्स क्या है ?

Ans : Social Media Marketing Course आपको सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने व्यवसाय की मार्केटिंग करना सिखाती है, जिससे आपके व्यवसाय को बढ़ावा मिलता है।

Q3. Social Media Marketer की सैलरी कितनी होती है ?

Ans : Social Media Marketer Ki Salary उसके एक्सपीरियंस के आधार पर होती है, उदाहरण के लिए Social Media मैनेजर का सालाना वेतन 2,00,000 से लेकर 10,00,000 के बीच होता है। 

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment