हिमाचल प्रदेश का पिन कोड नंबर क्या है

Rahul Yadav

हर राज्य में डाक और सामान डाक विभाग के माध्यम से पहुचाने के लिए डाक विभाग की स्थापना की गई है। हर राज्य में डाक को पहुचाने के लिए पोस्ट ऑफिस की स्थापना की जाती है जो की हर गाँव, ढाणी और शहर में के उपलब्ध होते है। इन सभी Post office का विशेष पिन कोड होता है। इसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी हर शहर का अलग – अलग पिन कोड है। 

हिमाचल प्रदेश का पिन कोड नंबर क्या है ?

हिमाचल प्रदेश में डाक और सामान इधर उधर पहुचने के लिए जिस डाक विभाग की स्थापना और गाँवों में पोस्ट ऑफिस की स्थापना की जाती है।राज्य में जिलेवार पिन कोड कुछ इस प्रकार है, इन सब के बारे में आप देख सकते है। 

जिले का नामकम से कम पिनअधिकतम पिन कोडकुल पोस्टल क्षेत्र
बिलासपुर17400117711427
चंबा17620717632524
हमीरपुर17430417760148
कंगरा175013177117103
किन्नौर17203017211815
कुल्लू17200117514327
लाहुल स्पीत1721131751428
मंडी17500117609054
शिमला17100117321757
सिरमौर17122617322918
सोलन17110217410330
ऊना17430117722036

पिन कोड क्या होता है ?

सामान्य भाषा में समझे तो पिन कोड एक छ अंकों का एक कोड होता है जो हर राज्य, गाँव और शहर के लिए जारी किया जाता है। यह सभी पिन कोड हर गाँव और हर शहर के अलग – अलग होते है और उन्हें शहरों के हिसाब से ही बनाया जाता है। 

पिन कोड कौन जारी करता है ?

हिमाचल प्रदेश हो या कोई और राज्य। सब राज्यों में पिन कोड को को डाक विभाग जारी करता है। डाक विभाग जो की मुख्य रूप से केंद्र के अधीन होते है वो इस तरह के पिन कोड जारी करते है। डाक विभाग मुख्य रूप से पिन कोड जारी करता है और राज्यों के अधीन डाक विभाग पिन कोड इशू करता है। 

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment