आंध्र प्रदेश का पिन कोड नंबर क्या है

Rahul Yadav

किसी भी राज्य, शहर या गाँव में डाक या किसी चीज़ को पहुचाने के लिए हम करियर या डाक का सहारा लेते है। इस डाक और इस पहुच को सरल बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा एक पिन कोड जारी किया जाता है। क्या आपको पता है की आंध्र प्रदेश का पिन कोड नंबर क्या है ? आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से –

आंध्र प्रदेश पिन कोड

आंध्र प्रदेश राज्य में हर शहर और गाँव का अलग – अलग पिन कोड होता है जो की अलग – अलग होता है। इस तरह से आप देख सकते है हर राज्य, गाँव और शहर का पिन कोड – 

जिले का नामपिन कोड शुरुआतअधिकतम पिनकोडकुल पोस्टल क्षेत्र
अनंतपुर51500151587294
चित्तूर51700151764598
कडप्पा51546551650584
पूर्वी गोदावरी507130534315119
गुंटूर522001522663109
हैदराबाद5091335091331
कृष्णा520001521457114
कुरनूल51800151867485
नेल्लोर52400152442179
प्रकाशम523001523373101
श्रीकाकुलम53200153512867
विशाखापत्तनम53000153527394
विजियानगराम53116253559463
पश्चिम गोदावरी534001534475110

आंध्र प्रदेश राज्य में हर गाँव और शहर और राज्य के पिन कोड अलग – अलग है। यही कारण है की किसी भी गाँव में डाक पहुचाने के लिये भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी किये गये पिन कोड काफी मददगार साबित होते है। 

पिन कोड कौन जारी करता है ?

पिन कोड जारी करने में भारतीय डाक विभाग का काफी अहम रोल होता है। भारतीय डाक विभाग द्वारा ही जारी किया जाता है। भारतीय डाक विभाग हर राज्य वार और हर शहर वार अलग – अलग पिन कोड जारी करती है। 

पिन कोड का इस्तेमाल कहा होता है ?

पिन कोड का इस्तेमाल भारत के किसी भी कोने में डाक या पार्सल भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। भारत में पिन कोड का इस्तेमाल डाक ही नही बल्कि करियर भेजने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment