Natural Disasters Names In Hindi – प्राकृतिक आपदाओं के नाम

Rahul Yadav

Natural Disasters Names : देश के हर राज्य में कभी कही ना कही प्राकृतिक आपदाएं आती रहती है। कुछ प्राकृतिक आपदाएं बहुत ही खतरनाक होती है जैसे भूकंप और सुनामी का आ जाना। यह प्राकृतिक आपदाएं है जो काफी नुकसान पहुंचा सकती है। Natural Disasters भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कहीं भी घटित हो सकती है। आज हम आपको इस पेज के माध्यम से जिसका नाम है “Natural Disasters Names” पर दुनिया में घटित होने वाली प्राकृतिक आपदाओं के नाम हिंदी और अंग्रेजी में देखने को मिलेंगे।

Natural Disasters Names In Hindi

देश – दुनिया में जितनी भी प्राकृतिक आपदाएं घटित होती रहती हैं जिससे काफी नुकसान भी कई बार हो जाता है उदाहरण के लिए जब जापान में एक सुनामी आई थी जो बहुत भयंकर सुनामी थी दुनिया में जितने भी प्राकृतिक आपदाएं आती हैं उनके नाम नीचे दिए गए है :

Natural Desasters Names In Hindi English & English

English NamesHindi Names
Earthquakeभूकंप
Droughtसूखा
Blizzardबर्फानी तूफ़ान
Tsunamiसुनामी
 Cycloneचक्रवात
Famineअकाल
 Floodबाढ़
Volcanic Eruptionज्वालामुखी उदभेदन
Whirlpoolभँवर
Tornadoबवंडर
 Tempestआँधी
Stormचक्रवात, आँधी
Typhoonप्रचंड तूफ़ान
Delugeजल-प्रलय

Conclusion : प्राकृतिक आपदाओं के नाम जैसे सुनामी, बाढ़, सूखा, भूकंप आदि। जिनके अंग्रेजी नाम की टेबल दी गयी हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके काफी काम आ सकती हैं।

FAQs About Natural Desasters Names :

Q1. भूकंप को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ?
Ans : Earthquake

Q2. प्राकृतिक आपदा को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ?
Ans : Natural Desastes

Q3. चक्रवात क्या होता है ?
Ans : चक्रवात बहुत तेज हवाऐ होती है जो गोल-गोल तेजी से घूमती है जिसे इंग्लिश में साइक्लोन कहते हैं।

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment