Motivation Definition, Motivation Stories, Status, Essay, Books

Rahul Yadav

Motivation In Hindi : हर इंसान के अपने अलग – अलग उद्देश्य होते हैं और अपने कुछ सपने होते हैं उन सपनों को पूरा करने के लिए वह कड़ी मेहनत करते हैं और पूरी लगन के साथ काम करते हैं ऐसा करने पर भी जब अपने लक्ष्य नहीं मिलता तो वह निराश हो जाते हैं और दुखी महसूस करते हैं। 

ऐसे में क्या करना चाहिए यही जवाब वह ढूंढा करते हैं “Motivation In Hindi” आपको यही सवाल का जवाब देता है इस Motivation के पेज पर आपको प्रेरणा से जुड़े काफी कुछ पढ़ने को मिलेगा। 

Definition Of Motivation : 

मोटिवेशन एक प्रेरणा है जो लोगों के अंदर जगाने का उद्देश्य होता है, मोटिवेशन हर लक्ष्य को पूरा करने में इंसान के अंदर जोश पैदा करती है, यह जोश किसी भी चीज को पाने का हो सकता है जैसे Life Security, Money, Team Work आदि। 

Motivation कार्य की क्षमता को बढ़ाने में सहायता करती है उदाहरण के लिए यदि किसी कंपनी में कर्मचारी कार्य कर रहे हैं और उन्हें मोटिवेट किया जाए तो जिस काम को 5 घंटे लग रहे थे वह 3 घंटे में ही पूरा किया जा 

सकता है, यही है मोटिवेशन की पावर, जो कार्य क्षमता को उस सीमा तक बढ़ा देती है जहां तक आप सोच भी नहीं सकते। 

Types of Motivation – प्रेरणा के प्रकार

  • Extrinsic Motivation 
  • Intrinsic Motivation

How Motivation Works – मोटिवेशन काम कैसे करता है ?

जैसे की मैंने आपको बताया Motivation एक जोश है जिसे पैदा करने के लिए आपको कोई लालच या सपना दिखाना होता है उसके बाद ही आप सपने का पीछा कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप कोई कंपनी चला रहे हैं और अपने कर्मचारियों से अच्छे प्रदर्शन की आशा कर रहे हैं,

तो आपको उनके अंदर जोश पैदा करना होगा उदाहरण के लिए आप उन्हें कह सकते हैं कि यदि वह इस मुकाम तक पहुंचते हैं तो उन्हें इतना बोनस मिलेगा या इतना प्रॉफिट होगा, ऐसा सुनकर उनके अंदर काम करने का उदेश्य मिल जाता है और वह अपने कार्य को और तेजी से कर सकते है। 

Topics About Motivation :

  • Motivation Quotes
  • Motivation Speech
  • Motivation Shayari
  • Motivation Status
  • Motivation Speakers
  • Motivation Thoughts
  • Motivation Hashtags
  • Motivation Kavita
  • Motivation Lines
  • Motivation Wallpaper
  • Motivation Images
  • Motivation Pictures & Photos
  • Motivation Speech
  • Motivation Essay
  • Motivation Stories

Top 10 Books For Motivation :

  1. Think and Grow Rich
  2. The Power of Positive Thinking
  3.  Effective People
  4. The 7 Habits of Highly Effective People
  5. The Alchemist
  6. Measuring the World
  7. You Are a Badass
  8. The Power of Passion and Perseverance
  9. The Four Agreements
  10. Awaken The Giant Within

Conclusion : ऐसा नहीं है कि Motivation एक इंसान को जरूरत पड़ती है हर इंसान की जिंदगी में एक ऐसा समय आता है जब वह दुखी हो जाता है उनके लिए Motivation In Hindi पेज पर प्रेरणा से जुड़े आर्टिकल, बुक्स, शायरी आदि मौजूद है। 

FAQs About Motivation In Hindi :

Q1. Motivation को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Ans : प्रेरणा। 

Q2. आंतरिक प्रेरणा क्या होती है ?

Ans : वह प्रेरणा जो इंसान के अंदर खुद उत्पन्न होती है। 

Q3. मोटिवेशन कहां से लें ?

Ans : Rasbhari.com पर आपको Motivation से संबंधित काफी कुछ पढ़ने को मिलता है, जो इंसान के अंदर जोश पैदा करती है। 

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment