Mobile Phone Se Online Paise Kaise Kamaye in Hindi

Rahul Yadav

वर्तमान समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है| आजकल लोग Internet पर पैसे कमाने के तरीके Search करते रहते हैं| ऐसे में आप सोच रहे है की क्या ऐसा संभव है कि इन्टरनेट से पैसे कमाया जा सकता है? जी बिलकुल संभव है|

क्या आप ऐसा जीवन जीना चाहते हैं जहाँ पर आप अपने खुद के बॉस हों| आप अपने सपनो को पंख घर बैठ कर देना चाहते हैं तो इस डिजिटल युग में आप के पास ऑनलाइन कमाने का एक सुनहरा मौका है जिससे की आप अपने आय को दोगुना कर सकते हैं | इसके लिए आप के पास धैर्य होना जरुरी है|इस लेख के माध्यम से आज हम जानेंगे कि मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाया जाता है|

Mobile Phone Se Online Paise Kaise Kamaye

आज के समय में बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं और ऐसा आप भी कर सकते हैं| इसके लिए आपको प्रतिभावान होना आवश्यक है, क्योकि हर व्यक्ति के अन्दर कुछ न कुछ प्रतिभा जरुर होता है, जरुरत है तो बस हमें उस हुनर को पहचानने की| जैसे की कोई Sketching में अच्छा होता है तो कोई Writing में|आप अपने Talent से लोगों को Online प्रशिक्षण देकर आसानी से कमा सकते हैं|

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप के पास एक Smartphone या Computer, एक अच्छा Internet Connection, Skill और Patience होना चाहिए| आप को धैर्यवान होना बहुत जरुरी है क्योकि आप कोई भी काम करते हैं उसमें थोडा टाइम तो लगता ही है|

इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को पैसे कमाने के जितने भी तरीके बताऊंगा, इन्ही तरीको का इस्तेमाल करके बहुत से लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं| तो चलिए एक-एक करके इन सभी तरीकों के बारे विस्तार से जानते हैं|

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

ऑनलाइन पैसे कमाने की बात करें तो Blogging सबसे अच्छा तरीका है पैसा कमाने का| यह एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ पर आप अपने रूचि (Interest) के माध्यम से लोगों के साथ Information साझा करके आसानी से पैसे कमा सकतें हैं| ब्लॉगिंग करने के लिए आप के अन्दर दो चीजों का होना आवश्यक है –

  1. आप किसी भी क्षेत्र में Expert हों, जैसे – Photography, Teaching, Sketching आदि|
  2. आप लिखना जानते हो |

जैसे मान लीजिये आपको Technology(Smartphone) में Interest है  तो आप अपने ब्लॉग के माध्यम से स्मार्टफ़ोन के Feature और Quality के बारे में जानकारी लोगों को लिखकर बता सकते हैं|आप जिस भी Field में माहिर हो (जैसे- Business, Technology, Fashion etc.), उसी विषय पर Article लिखें| ऐसा करने से आप के पास उस विषय से संबंधित बहुत सारा जानकारी उपलब्ध रहेगा और आप रीडर के सवालों के जबाब आसानी से दे पायेंगें|

वैसे तो ब्लॉगिंग के लिए दो सबसे बेहतरीन प्लेटफार्मस हैं जहाँ पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हो और पैसे कमा सकते हो-

  1. Blogger : यह गूगल का एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपना ब्लॉग फ्री में बना सकते हो |
  2. WordPress : वर्डप्रेस दुनिया का सबसे पोपुलर content management system (CMS) सॉफ्टवेर है जिससे आप फ्री और Paid दोनों तरीके से ब्लॉग बना सकते हैं|

Blogging से पैसे कमाने के तरीके

ब्लॉगिंग से आप मुख्यतः तीन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं|

1. Google AdSense से :

Google AdSense वर्तमान समय में दुनिया का सबसे बड़ा ad network है जो की गूगल का एक Product है| गूगल, AdSense के मदद से आप के ब्लॉग पोस्ट पर Ad दिखता है जिससे लोग आपके Blog को पढ़ते हैं और आपको पैसा मिलता है| Google अपने विज्ञापन का लगभग 70% हिस्सा आपको देता है और 30% अपने पास रख लेता है|

जब आप का पापुलर हो जाये तो आप अपने ब्लॉग पर बहुत सारे Advertising कंपनियों के Ads दिखाकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं| Google पर कुछ ऐसी पापुलर ऑनलाइन Advertising Companies हैं जैसे – Media.net, Info links etc. अब आप समझ रहे होंगे की “Internet Se Paise Kaise Kamaye”

2. Affiliate Marketing से :

Affiliate Marketing, AdSense के मुकाबले एक बहरीन तरीका है पैसा कमाने का, क्योंकि Affiliate से आप 10 गुना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं| इसमें आप अपने ब्लॉग पर किसी भी कम्पनी के प्रोडक्ट्स का Promotion & Review दे सकते हैं, जिसमे आप के ब्लॉग पर उस कंपनी के प्रोडक्ट का लिंक होगा| जब भी कोई Reader उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आप को कमीशन मिलता है|

जैसे मान लीजिये आप एक Mobile Phone पर ब्लॉग लिखते हैं तो आप अपने ब्लॉग पर किसी भी कंपनी के मोबाइल फ़ोन का लिंक दे सकते हैं| यदि कोई Product Purchase कर लेता है तो आप को कुछ कमीशन मिलता है| यह कमीशन अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग होता है|

डिजिटल प्रोडक्ट (जैसे – Software, E-Book, Application etc) इन सभी पर लगभग 50% तक कमीशन मिलता है और अन्य प्रोडक्ट्स पर 10 %-20 % तक हो सकता है|

3. Paid Promotion/Sponsored Post से :

जब आप का ब्लॉग Famous हो जाता है और ज्यादा Reader आप के ब्लॉग आने लगते हैं| तो जिनको अपने प्रोडक्ट का Promotion करना होता है, वे आपसे ईमेल से संपर्क करते हैं और Promotion के बदले आप को पैसे देते हैं|

यह आपके ब्लॉग पर निर्भर करता है की आप लोंगो से Paid Promotion के लिए कितना पैसा लेते हैं| जितना ज्यादा आप के पास Audience(Reader) होंगे आप को उतना ज्यादा पैसा मिलता है|

आप भी ब्लॉगिंग में अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |

YouTube से पैसे कैसे कमाए

YouTube दुनिया का दूसरा सबसे पापुलर Search Engine है जो की गूगल का ही प्रोडक्ट है जिसके माध्यम से आप, लोगों को Video के द्वारा सही जानकारी दे सकते हैं और उनकी मदद कर सकते हैं| यह एक Video Sharing Platform है जिस पर कोई भी व्यक्ति कही से भी विडियो Upload कर सकता है जिसके लिए आपके पास केवल एक अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिये| यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे आपको Name और Fame दोनों मिलता है|

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास दो चीजों का होना बहुत जरुरी है –

  1. आप किसी भी क्षेत्र में Expert हों
  2. प्रस्तुत करने की कला (Presentation Skill)

प्रस्तुत करने का मतलब आप लोगो के सामने किसी भी Topic कैसे दिखाते/समझाते हैं, इसके लिए आपको बोलने की कला आनी चाहिए| इंडिया में सस्ते इन्टरनेट कनेक्शन के कारण YouTubers की संख्या हर दिन बढती जा रही है|लोग ऑनलाइन सर्च करते रहते हैं कि “YouTube Se Paise Kaise Kamaye” आप के लिए भी एक सुनहरा मौका है, यूट्यूबर बनकर पैसा कमाने का| इसके लिए आपको अपना YouTube Channel बनाना होगा|

आइये जानते हैं की चैनल कैसे बनाते हैं|

YouTube Channel कैसे बनाये और पैसे कमाए

  • आपके पास Gmail Account होना चाहिए जिससे आप यूट्यूब चैनल बनायेंगे|
  • अपने YouTube Channel का एक छोटा,Unique नाम रखें |
  • चैनल का Logo बनाय्रें |
  • यूट्यूब चैनल के लिए Introduction Video बनायें |
  • अपने खुद के बनाये गये विडियो को Channel पर अपलोड करें |
  • Social Media पर शेयर करें |
  • अपने विडियो को Monetize करें |

विडियो मोनेटाइजेशन से आपका Income शुरू हो जायेगा| YouTube से पैसे कमाने के तीन तरीके है-

1. AdSense से :

ज्यादातर लोग यूट्यूब से पैसे adsense से ही कमाते हैं|आसान शब्दों में कहा जाये तो गूगल आप के विडियो पर विज्ञापन दिखता है| इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को Monetize करना होगा जिससे गूगल आप के विडियो पर विज्ञापन दिखता है और उसके आप को पैसे मिलते हैं |

जितने ज्यादा यूजर आपके विडियो को देखेंगे, आपको उतने हि ज्यादा Earning होगी| बाद में आप अपने विडियो से कमाए गये पैसे को बैंक में Transfer कर सकते हैं|

2. Affiliate Marketing से :

Adsense की तुलना में आप Affiliate Marketing की सहायता से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इसमें आप को किसी भी Product का लिंक अपने यूट्यूब चैनल के Description में देना होता है|जब भी कोई यूजर आप के लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको पैसे मिलते हैं|

इसके लिए सबसे पहले आप को Affiliate Program को ज्वाइन करना होता है| इन्टरनेट पर बहुत सी ऐसी कंपनिया हैं जिनका Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं जैसे – Amazon Associate, Clickbank, Fiverr, Flipkart Affiliate etc.

मान लीजिये आपके पास एक यूट्यूब चैनल है जिस पर स्मार्टफ़ोन के बारे लोगों को समझाते हैं तो आप अमेज़न एसोसिएट ज्वाइन करके किसी भी मोबाइलफ़ोन का लिंक अपने विडियो के Description में दे सकते हैं| जिससे लोग आपके के दिए हुए लिंक से फ़ोन को खरीदते हैं और आपको कमीशन के रूप में कुछ पैसा मिलता है|

3. Sponsorship :

जब आपका चैनल पापुलर हो जाता है तो आप बहुत सी कंपनियों के प्रोडक्ट्स का प्रमोशन आपके विडियो के माध्यम से कर सकते हैं| जिससे आप को अच्छा पैसा मिलता है, इसे Paid Promotion भी कहते हैं|

Online Coaching पढ़ा कर पैसे कैसे कमाए

डिजिटल Revoluation के कारण हर व्यक्ति इन्टरनेट से जुड़ना चाहता है, ऐसे में ज्यादातर लोग कुछ न कुछ सिखने के लिए ऑनलाइन Course लेना पसंद कर रहे हैं| वैसे आप के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि Online Course क्या होता है?

यह एक ऐसा प्लेटफार्म होता है जहाँ पर आप कुछ पैसे देकर मनपसंद Skill सीख सकते हैं| जैसे अगर आप को Photoshop में Interest है तो आप फोटोशॉप के बारे में सीख सकते हैं लेकिन ये Offine संभव नहीं है| इसके लिए आप को Online Platform ज्वाइन करना होगा जहाँ आसानी से आप कोई भी Skill सीख सकते हैं|

यदि आप किसी भी विषय में रूचि रखते हैं (जैसे – Graphic Design, Business Advisor, Photography etc) तो आप लोगों को ऑनलाइन Coaching पढ़ा सकते हैं|

Online Coaching से पैसे कमाने के तरीके

वैसे तो ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बहुत सारे वेबसाइट हैं Knowledge शेयर करने का| आज हम ऐसे दो वेबसाइट के बारे में बात करेंगे जो पूरी दुनिया में बहुत Popular हैं |

1. Udemy : यह एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आप अपने Knowledge को Complete विडियो कोर्स के रूप में अपलोड कर सकते हैं और एक अच्छा Price सेट कर सकते हैं| जब भी कोई यूजर आप के कोर्स को खरीदेगा तब Udemy उस पैसे का लगभग 20 % अपने पास तथा 80 % आप के Bank A/c में भेज देता है |

2. Zoom : यह एक विडियो कालिंग एप्लीकेशन है जहाँ आप लोगों को Online समझा सकते हैं| लॉकडाउन के समय भारत तथा अन्य देशों में सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाने वाला एप्लीकेशन हैं| इस App का यूज ज्यादातर School/College में स्टूडेंट्स को पढ़ाने, Office के मीटिंग्स के लिए किया जाता है| इस एप्प के माध्यम से आप लोगों से पैसे लेकर घर बैठे Coaching पढ़ा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं|

Online Skill बेचकर पैसे कैसे कमाए

आप सोच रहे होंगे कि ऑनलाइन Skill को बेच कर भी पैसा कमाया जाता है – जी हाँ| Skill का मतलब है आप के पास जो भी Knowledge है (जैसे – Digital Marketing, Coding, Logo Designing, Graphic Designing, Sketching, SEO etc) तो आप अपने Skill से लोगों से पैसे कमा सकते हैं|

इन्टरनेट पर हर दिन लोग अपने बिज़नस को बढ़ने के लिए Expert को ढूढ़ते रहते हैं क्योंकि एक आदमी सभी काम नहीं कर सकता और अगर कर भी ले तो समय ज्यादा लगता है इसलिए लोग अपना समय बचाने के लिए कुछ काम ऑनलाइन दूसरों से करा लेते हैं |

जैसे मान लीजिये आप को  Logo डिजाइनिंग अच्छे से आता है तो जब भी किसी को अपने वेबसाइट के लिए Logo बनवाना होगा तो वह आपसे ऑनलाइन संपर्क कर सकता है और उस काम के बदले आप को पैसे मिलते हैं|

इंटरनेट पर बहुत से ऐसे वेबसाइट हैं जहाँ पर आपको अपना प्रोफाइल बनाना पड़ेगा और आप कौन से फील्ड में Expert हैं ये लिखना होगा| उस वेबसाइट पर आप के काम के बदले पैसे मिलते हैं| जैसे – Upwork, Freelancer.com, Fiverr etc

Content Writing से पैसे कैसे कमाए

Writing एक ऐसा Skill है जो सभी के पास होती है| यह एक ऐसा Skill है जिसे हम सब को बचपन से ही सिखाया जाता है| अगर आप को कहा जाय कि आप किसी टॉपिक पर लिखिए और आप को पैसा मिलेगा| आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे संभव है? ऐसा संभव है कि आप किसी टॉपिक पर लिखकर पैसे कमा सकते हैं| यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके द्वारा लिखा हुआ Article कितना महत्वपूर्ण और उपयोगी है|आसान शब्दों में इस लिखने के Process को Content Writing कहते हैं|

यदि आप किसी भी टॉपिक पर पढ़कर, इन्टरनेट से रिसर्च करके एक अच्छा आर्टिकल लिख सकते हैं तो आसानी से पैसे कमा सकते हैं| आजकल तो आप के लिए इन्टरनेट पर बहुत सारा Information उपलब्ध है जिसे आप अच्छे से समझ कर एक User Friendly आर्टिकल लिख सकते हैं|

Best Content Writing वेबसाइट्स

अगर आप Google पर सर्च करेंगे तो कंटेंट Writing के लिए बहुत सी वेबसाइट्स मिल जाएँगी| आज हम आपको कुछ वेबसाइट के नाम बताएँगे जो google  पर बहुत पोपुलर हैं| जैसे –  Fiverr, Upwork, Truelancer, Guru.com, Freelancer etc. आइये समझते हैं की इन सभी वेबसाइट पर पैसे कैसे कमाते हैं| मान लीजिये आप Fiverr पर कंटेंट लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं|

  • Fiverr वेबसाइट पर जाएँ
  • अपने Gmail Id से एक अकाउंट Create करें
  • अपने Profile पर पूरी Details भरें
  • अपने Writing Skills के बारे में लिखें
  • एक Seller Post बनायें
  • पोस्ट लिखने का Price सेट करें
  • पब्लिश करें

जब भी किसी यूजर को कंटेंट लिखवाना होगा आपके पोस्ट को पढ़ कर आपसे संपर्क करेगा और काम Complete हो जाने के बाद आपको पैसा देगा| मुझे लगता है आप समझ गये होंगे की कंटेंट writing से पैसा कैसे कमाया जाता है|

Mobile Se Paise Kaise Kamaye

आप के जानकारी के लिए बता दूं, आज के समय में बहुत लोग ऐसे हैं जो मोबाइल से भी पैसे कमा रहे हैंऔर वो भी बिना किसी Investment के| इसके लिए आप के पास एक Smartphone होना चाहिए| आज हम आपको कुछ एप्प के बारे में जिससे आप आसानी से घर बैठ कर कुछ पैसे कमा सकते हैं|

Google Play Store पर ऐसे बहुत से एप्लीकेशन हैं, जिससे आप कुछ एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते हैं जैसे-

  1. Meshoo
  2. PhonePe
  3. Google Opinion Rewards
  4. Swagbucks
  5. Viggle
  6. TaskBucks

Domain Buy/Sell से पैसे कमाए

गूगल पर किसी भी वेबसाइट को चलाने के लिए एक नाम की जरुरत होती है| एक ऐसा नाम जो लोगों को पढ़ने में आसानी हो तथा Easily याद रहे| Domain Name एक वेबसाइट की पहचान होती है जिसके लिए लोग आपको एक अच्छी कीमत देते हैं| सबसे पहले आप को गूगल पर सर्च करना होगा की कौन सा ऐसा टॉपिक है जो सबसे ज्यादा Trend में चल रहा है, उसके अनुसार आप अपने डोमेन का नाम रख सकते हैं|

Domain Name कैसे खरीदें

सबसे पहले एक अच्छा डोमेन नाम सर्च करें| गूगल पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जैसे – Godaddy, Hostinger, Namecheap, Bigrock etc. जहाँ पर एक अच्छे Price में बेहतरीन डोमेन नाम मिल जायेगा| मान लीजिये आप Godaddy से डोमेन लेना चाहते हैं-

  • Google पर एक अच्छा डोमेन नाम Search करें
  • Godaddy.com पर जाएँ
  • अपना Profile बनाये
  • Domain Name को रजिस्टर करें

Domain Name को कैसे बेचें

एक अच्छा डोमेन नाम से आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं| इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जैसे- Flippa, Godaay Auction, Sedo.com, Namejet etc. जहाँ पर डोमेन नाम को बेचा जाता है| सबसे पहले आपको इन वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा और डोमेन नाम को बेचने के लिए Publish करना होगा| जो भी व्यक्ति आपके डोमेन में Interested होगा, वह आपको पैसे देकर डोमेन नाम खरीद लेगा| यदि आप Flippa पर डोमेन नाम को बेचना चाहते हैं तो –

  • Flippa.com पर जाएँ
  • अपना Account Create करें
  • ख़रीदा हुआ  Domain Name रजिस्टर करें
  • Price सेट करें
  • पोस्ट Publish करें

एक अच्छा Domain Name आपको अमीर बना सकता हैं, गूगल पर ऐसे बहुत से लोग हैं जो Domain Buy/Sell का बिज़नस करके लाखों रुपयों तक कमा रहे हैं| आप के लिए भी यह एक सुनहरा मौका है अपना Online बिज़नस Start करने का|

Dropshipping से पैसे कमाए

बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन उन्हें तरीका नहीं पता होता है| आज हम ऐसे विषय पर  बात करेंगे जिससे आप घर बैठे आसानी से लाखों रूपये कमा सकते हैं|आप के मान में यह सवाल आ रहगा होगा की Dropshipping होता क्या है?

यह एक ऑनलाइन Business Model है जिससे की आप घर बैठे दूसरे के Product को आसानी से बेच कर पैसे कमा सकते हैं| इस बिज़नस में आपको न तो स्टोर बनाना पड़ता है और न ही प्रोडक्ट्स बनाना पड़ता है| यहाँ तक की प्रोडक्ट को Customer तक पहुँचाना भी नहीं पड़ता है|

आप जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उससे रिलेटेड एक ऑनलाइन स्टोर बनाना होता है, फिर उस स्टोर पर किसी दुसरे वेबसाइट (जैसे- Meshoo, Glowroad, Shop101, Aliexpress) से प्रोडक्ट को रखकर Customer को बेचना होता है और हर Product के सेल पर आप को पैसे मिलते हैं | Meshoo , Glowroad जैसे वेबसाइट पर आप Product Seller से Direct Contact कर सकते हैं|

यह भी एक प्रकार का Affiliate Marketing ही है जिसमे आपको एक स्टोर बनाने तथा प्रोडक्ट आर्डर करना भी आना चाहिए| यदि आप India में रहते हैं तो यह ऑनलाइन बिज़नस दो तरीके से कर सकते हैं|

  1. Indian Dropshipping
  2. International Dropshipping

इस विषय पर आप Youtube से भीं जानकारी ले सकते हैं जिससे की आप अपना खुद का स्टोर बना सकते हैं, और जान सकते हैं कि “Internet Se Paise Kaise Kamaye”

Telegram से पैसे कमाए

यह एक Social Messaging App है जिसकी सहायता से आप पैसे कमा सकते हैं  आप के मन में ये सवाल आ रहा होगा की टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ?

वैसे तो सबसे पहले आप को एक टेलीग्राम चैनल बनाना होगा| आप दो तरीके का चैनल बना सकते हैं|

  1. Private Channel : यहाँ पर यूजर को प्रीमियम Content प्रदान किया जाता है जिसमें यूजर एक Valuable Content पाने के लिए इस ग्रुप को पैसे देकर ज्वाइन करता है|
  2. Public Channel : यह बहुत बड़ा Follower Base चैनल होता है जिसमें Post का Promotion पैसे लेकर किया जाता है|

जैसे मान लीजिये आप एक मूवी का चैनल बनाना चाहते हैं तो आप सभी Latest Movies का लिंक अपने चैनल पर शेयर करके Followers को बढ़ा सकते हैं और Paid Promotion करके पैसा कमा सकते हैं| Link Shortner भी एक अच्छा तरीका है टेलीग्राम से पैसा कमाने का|इसके लिए आपको बड़े – बड़े लिंक को Websites के माध्यम से Short करना होता है जब भी कोई यूजर आपके लिंक को Open करता है तो उसे Ads दिखाई देता है जिससे आप को पैसे मिलते हैं और बाद में आप उस पैसे को अपने A/c में भेज सकते हैं|

कुछ वेबसाइट ऐसी हैं (जैसे- Shrinkearn, shorte.st, Stdurl.com, Clkim.com etc.) जो बड़े लिंक को Short करती हैं और इसमें आपको Payout भी अच्छा मिलता है|

Online पैसे कितने ज्यादा कमाए जा सकता है?

आसान शब्दों में यह कहना मुस्किल है की ऑनलाइन आप कितना कमा सकते हैं |यह आप के मेहनत के ऊपर निर्भर करता है , आप एक Particular Direction में जितना ज्यादा मेहनत करेंगें आप उतना ही ज्यादा पैसा कमाएगा क्योंकि Offline के मुकाबले Online Platform पर ज्यादा पैसा है|यदि आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं तो आप की Salary फिक्स होती है लेकिन ऑनलाइन में ऐसा नहीं है आप लाखों रूपये भी कम सकते हैं|

वैसे ऑनलाइन पैसे कमाने के Unlimited तरीके हैं|आप अपने Interest के अनुसार अपना विषय चुन सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमा सकते  हैं |

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

आशा करता हूँ की आपको हमारा लेख “Mobile Phone Se Online Paise Kaise Kamaye” पसंद आया होगा तथा इससे आपको कुछ सिखने को मिला होगा| यदि ऐसा है तो कृपया इस पोस्ट को Social Media जैसे – Facebook, Twitter, Whatsapp, Instagram पर शेयर करें तथा अपना विचार Comment में लिखें |

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment