Metal Names In Hindi & English – Dhatu Ke Naam Hindi Me

Rahul Yadav

Metal Names : हम अपने दैनिक जीवन में हर रोज कोई ना कोई धातु सामने देखते हैं क्या आप यह जानते हैं कि कुल धातु कितने होते हैं और उन्हें हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उनके नाम क्या है यदि आप सभी धातुओं के नाम नहीं जानते तो इस पेज “Metal Names In Hindi & English” पर आप सभी धातुओं के नाम की लिस्ट मिलेगी, यहाँ पर आपको मेटल एलिमेंट के बारे में भी जानकारी मिलेगी। 

Definition Of Metal In Hindi : 

धातु वे पदार्थ है जो पृथ्वी की सतह के नीचे बनते हैं ऐसे पदार्थ को धातु का नाम दिया गया है, पृथ्वी पर पाए जाने वाली प्राकृतिक रूप से अधिकतर धातुएं चमकदार होती है और वह ऊष्मा के चालक और बिजली के सुचालक होते हैं। धातु उन पदार्थों से बनते हैं जो जीवित नहीं होते। 

Metal Names List In Hindi & English – धातुओं के नाम

आठवीं कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक छात्रों को अक्सर यह सवाल पूछे जाते हैं कि पृथ्वी पर कुल कितने धातु पाए जाते हैं और उनके नाम क्या – क्या है और उनके Elements से संबंधित, Dhatu Ke Symbols भी पूछे जाते हैं यदि आपको इनके बारे में जानकारी नहीं है तो यहां से आप सभी जानकारी जान पाएंगे। 

Metal Names In Hindi & English – धातुओं के नाम

English Names of MetalsHindi Names of Metals
Gold (गोल्ड)सोना (Sona)
Silver (सिल्वर)चाँदी (Chandi)
Bauxite or aluminium (बॉक्साइट/एल्युमीनियम)एल्युमीनियम (Aluminium)
Iron (आयरन)लोहा (Loha)
Steel (स्टील)इस्पात (Ispat)
Zinc (ज़िंक)जस्ता (Jasta)
Brass (ब्रास)पीतल (Peetal)
Cinnabar or Mercury (मरकरी)पारा (Para)
Copper (कॉपर)तांबा (Tamba)

Metal Elements Names List

Metal elements nameSymbolAtomic number
LithiumLi3
berylliumBe4
sodiumNa11
MagnesiumMg12
AluminumAl13
PotassiumK19
CalciumCa20
ScandiumSc21
TitaniumTi22
VanadiumV23
ChromiumCr24
ManganeseMn25
IronFe26
cobaltCo27
NickelNi28
CopperCu29
ZincZn30
GalliumGa31
rubidiumRb37
strontiumSr38
YttriumY39
ZirconiumZr40
NiobiumNb41
MolybdenumMo42
TechnetiumTc43
RutheniumRu44
RhodiumRh45
PalladiumPd46
SilverAg47
Cadmiumcd48
IndiumIn49
Tinsn50
CesiumCs55
BariumBa56
LanthanumLa57
CeriumCe58
PraseodymiumPr59
Neodymiumnd60
PromethiumPm61
SamariumSm62
europiumEu63
Gadoliniumgd64
TerbiumTb65
dysprosiumDy66
HolmiumHo67
ErbiumEr68
ThuliumTm69
YtterbiumYb70
LutetiumLu71
Hafniumhf72
tantalumTa73
TungstenW74
RheniumRe75
OsmiumOs76
IridiumIr77
PlatinumPt78
GoldAu79
Mercuryhg80
ThalliumTl81
LeadPb82
bismuthBi83
PoloniumPo84
FranciumFr87
RadiumRa88
ActiniumAc89
ActiniumTh90
ProtactiniumPa91
UraniumU92
Neptuniumnp93
PlutoniumPu94
americiumAm95
CuriumCm96
Berkeliumbk97
californiumcf98
EinsteiniumEs99
FermiumFm100
MendeleviumMd101
NobeliumNo102
lawrenciumLr103
RutherfordiumRf104
DubniumDb105
seaborgiumSg106
BohriumBh107
HassiumHs108
MeitneriumMt109
DarmstadtiumDs110
RoentgeniumRg111
CoperniciumCn112
NihoniumNh113
FleroviumFl114
moscoviumMc115
LivermoriumLv116

Conclusion : हमने पृथ्वी पर पाए जाने वाले सभी धातुओं के नाम अंग्रेजी और हिंदी में आपके साथ शेयर किए हैं इन धातुओं का इस्तेमाल पृथ्वी पर अलग-अलग उद्देश्य के लिए किया जाता है मशीनरी बनाने के लिए , जेवर बनाने के लिए और बिजली में इनका उपयोग किया जाता हैं। 

FAQs About Metal Names In Hindi & English :

Q1. धातु के उदाहरण क्या है ?

Ans : सोना, चांदी, तांबा, पीतल। 

Q2. धातु को अंग्रेजी में क्या कहते हैं ?

Ans : धातु को अंग्रेजी में मेटल Metal कहते हैं। 

Q3. क्या धातु और अधातु अलग-अलग होते हैं ?

Ans : जी हां यह अलग-अलग होते हैं। 

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment