जामुन के फायदे और नुकसान – Jamun Benefits and Side Effects in Hindi

Rahul Yadav

जामुन एक लोकप्रिय फल है, क्योंकि इसमें बहुत से खनिज तत्वों तथा विटामिन पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक है, इसके साथ ही इसके कुछ नुकसान भी हैं। यह गर्मियों के मौसम का एक लोकप्रिय फल है परंतु  हमें Jamun Seeds Benefits and Side Effects जाना चाहिए।

आज हम इस लेख में आपको जामुन सीट के बारे में सारे जानकारी उपलब्ध करवाएं। इसी के साथ हम आपको Jamun Seeds Benefits and Side Effects in Hindi के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।

Jamun Seeds Benefits and Side Effects

जैसा कि हम सब जानते हैं जामुन मुख्य रूप से भारत के उत्तरी भाग में पाया जाता है, यह पेड़ है। इसके फल गर्मियों के मौसम में लगना चालू हो जाते हैं। इसमें कई तरह के विटामिन तथा अन्य खनिज तत्व पाए जाते हैं जो कि मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए अति लाभकारी है, परंतु इनकी आवश्यकता से अधिक उपयोगिता बढ़ जाती है तो यह शरीर के लिए हानिकारक भी होती है। इसी को समझते हुए इस लेख में आपको जामुन से संबंधित विशेषताएं तथा नुकसान के बारे में बताएंगे तो आइए शुरू करते हैं।

 जामुनकीगुठलीकेफायदे

  • पाचनसेसंबंधितसमस्याकोदूरकरनेकेलिए:

इसमें मुख्य रूप से Crude Fibers पाया जाता है जो कि पाचन क्रिया को संतुलित बनाने का कार्य करता है। यदि Crude Fiber शरीर में जाकर पेट में मौजूद उच्च विघटित तत्वों को तोड़ने का कार्य करता है। जिससे पेट में किसी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न नहीं होती है।

  • ब्लडप्रेशरकोनियंत्रितकरना:

यदि हम नियमित रूप से जामुन की गुठली का पाउडर बनाकर खाते हैं तो ब्लड प्रेशर रहता है। एक वैज्ञानिक अध्ययन में पता चला है कि जामुन के बीज में एनेजिक एसिड पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखता है। एनेजिक एसिड के प्रयोग से 36% ब्लड प्रेशर कब जाता है। 

  • दांतोंकोमजबूतबनाना

जामुन के बीज में कैल्शियम की मात्रा पाई जाती है। यदि हम इन बीजों का सेवन नियमित रूप से करते हैं तो दांतों में कैल्शियम की कमी दूर हो जाती है तथा दांत मजबूत हो जाते हैं।

  • मसूड़ोंकीसूजनकेलिए

 जामुन के बीजों में विटामिन सी पाया जाता है जो कि मसूड़ों में सूजन तथा खून निकलने की समस्याओं को नियंत्रित करता है। विटामिन सी के वजह से मसूड़ों में किसी भी तरह की समस्याओं को निपटाने की शक्ति पाई जाती है।

  • पीरियड्सकेलिए:

जब महिलाओं को पीरियड चालू होते हैं, तो ब्लीडिंग के दौरान बहुत ज्यादा दर्द होने लगता है। इस दर्द को दूर करने के लिए जामुन के बीज का पाउडर बनाकर यदि महिलाएं सेवन करती है तो उन्हें इस दर्द के समय काफी राहत मिलेगी क्योंकि जामुन के बीज में जिंक की मात्रा पाई जाती है। 

  • उल्टीसेराहत:

इसमें Fibers पाए जाते हैं, जो कि कठोर भोजन को पचाने में मदद करते हैंतथा उल्टी की समस्या को दूर कर देते हैं। एक शोध में पाया गया है कि Dyspepsia के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह एक प्रकार का मेडिकल कंडीशन है। जिसमें उल्टी के लक्षण शामिल होते हैं।

  • त्वचासेसंबंधितविकारोंकोदूरकरनेकेलिए:

त्वचा एक ऐसी चीज है जिसे लोग देखकर आकर्षित होते हैं। इसका हर कोई ध्यान रखना पसंद करता है परंतु बहुत से लोग यह बात नहीं जानते हैं कि जामुन की गुठली में ऐसे एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो त्वचा से संबंधित विकारों को दूर करते हैं।

  • कफकोदूरकरनेकेलिए:

यदि आप जामुन के बीच का पाउडर बनाते हैं और इसे शहद के साथ मिलाकर खाते हैं तो बलगम जैसी समस्याओं से आपको निजात मिल जाएगा।

  • जलेहुएघावकेलिएइस्तेमालकरना

जब हमारी त्वचा या शरीर का कोई भी अन्य भाग आग की वजह से जल जाता है तो उस पर हम जामुन के बीज का पाउडर बनाकर उसका लेप लगा देते हैं यह उसे ठंडक प्रदान करता है।

  • मस्तिष्ककोठंडारखनेकेलिए

जब आप टेंशन या गुस्से में होते हैं। जिस वजह से आपका सर दर्द होने लगता है तो इसके बीज के पाउडर का लेप बनाकर अपने माथे पर लगा दे। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो कि मस्त हो शांत और ठंडा रखने का कार्य करते हैं।

जामुनकेबीजके Side Effects

  • यदि हम जामुन के बीज का ज्यादा सेवन करते हैं तो इससे बुखार, गले की समस्याएं तथा शरीर में दर्द उत्पन्न होने लगता है।
  • जामुन का अधिक सेवन करने से शरीर में रक्त शर्करा का स्तर कम होने लगता है।

Conclusion

आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। इस लेख का उद्देश्य जामुन के बीज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करना है। यदि आप इन बीज का पाउडर बनाकर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो किसी भी डॉक्टर की सलाह लेना आवश्यक है ताकि आप एक नियंत्रित मात्रा में इसका सेवन कर सकें।

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment