20 Best इंडियन फैशन ब्लोग्स फ्रॉम Top Fashion Bloggers

Rahul Yadav

समय के साथ बहुत कुछ बदलता है, वैसे ही फैशन हर महीने हर दिन बदलता रहता है. हमें जरूरत होती है फैशन के साथ चलने की, अगर आप नये-नये ट्रेंड को फॉलो करते है तो आप फैशन क्या है जानते होंगे. दुनिया और देश में कौनसा फैशन अभी चल रहा है इसकी जानकारी हमें फैशन ब्लॉगर दे देते है. जी हाँ आज फैशन ब्लॉगर की मदद से हम नए फैशन को फॉलो भी कर सकते है और उनकी बताई हुई टिप्स के अनुसार अपना लुक भी बदल सकते है. 

इस आर्टिकल में हम आपको भारत के 20 फैशन ब्लॉग और ब्लोगर्स के बारें में जानकारी देने वाले है जो आपके फैशन ट्रेंड को बदलने में मदद करेंगे. इतना ही नहीं आप इनसे फैशन ब्लोगिंग की टिप्स भी ले सकते है. तो आइये जानते है भारत के टॉप 20 फैशन ब्लोग्स के बारें में – 

Akanksha Redhu

यह फैशन ब्लॉग 2010 में लॉन्च हुआ था, इस ब्लॉग की मालकिन आंकाक्षा रेडु है, यह अपने ब्लॉग में डिजाइनर कपड़ों से लेकर ज्वैलरी की जानकारी शेयर करती है. इस ब्लॉग में हमें जानकारी मिलती है की कैसे कपड़ों को हमें पहनना चाहिए. इतना ही नहीं इनके ब्लॉग पर खाने से जुड़ी अनेक पोस्ट भी देखने को मिल सकती है. यह फैशन ब्लॉग पढ़कर आप अपने ऑउटफिट में काफी बदलाव ला सकते हैं. अगर आप फैशन ट्रेंड फॉलो करते है तो इस ब्लॉग को पढ़ सकते है. इस ब्लॉग से आंकाक्षा हर महीने लाखों रूपए की कमाई करती है. वह अनेक प्रोडक्ट का रिव्यु एंड एफिलियेट की मदद से कमाई करती है. 

Amy Chhabra

इस ब्लॉग की मालकिन एमी अरोड़ा है, इस फैशन ब्लॉग पर मिली जानकारी के अनुसार एमी दिल्ली की रहने वाली है और फैशन ट्रेंड फॉलो करती है. यह अपने ब्लॉग पर फैशन टिप्स के साथ आपको कैसे ऑउटफिट पहनने है आपके लुक के अनुसार सजेस्ट करती है. आप इनके ब्लॉग पर फैशनबल फोटोज एंव फैशन टिप्स भी देख सकते है. अगर हम इनकी कमाई की बात करें तो यह हर महीने एक लाख से दो लाख रूपए तक कमाती है. 

Vanity No Apologies

यह ब्लॉग भी 2010 में लॉन्च हुआ इस ब्लॉग की मालकिन अंशिता जुनेजा है. अंशिता दिल्ली की रहने वाली है और इन 11 सालों में अंशिता ने अपने ब्लॉग पर अनेक फैशन रिव्यु दिए है. यह ब्लॉग आपकी प्रोडक्ट को चुनने में मदद करता है ताकि आप किसी गलत प्रोडक्ट पर पैसे वेस्ट ना करें. इस ब्लॉग की एक अच्छी बात यह भी है की यहाँ आप अपने प्रश्न भी पूछ सकते है और अनेक लोग जो फैशन ब्लॉग्गिंग करते है वह आपके सवालों का जवाब देंगे. कुलमिलाकर यह फैशन ब्लॉग आपको अच्छा प्रोडक्ट चुनने में मदद करता है. अंशिता इस ब्लॉग से हर साल 10 से 15 लाख रूपए की कमाई कर रही है. 

Purushu

2009 में एक व्यक्ति द्वारा पुरुषु की नींव रखी गई थी यह फैशन ब्लोग आपको अच्छे ऑउटफिट कम बजट में सजेस्ट करने का काम करता है. इस फैशन ब्लॉग की तारीफ़ बड़े-बड़े लोगों ने करी है. यह आपको अच्छे फैशनेबल ऑउटफिट खरीदने के लिए भी उपलब्ध करवाता है. काफी अच्छा ब्लोग है उन लोगों के लिए जो फैशन ट्रेंड को फॉलो करते है लेकिन कम बजट में अच्छे ऑउटफिट चाहते है. 

Guilty Bytes

यह फैशन ब्लॉग एक महिला का है जिनका नाम देविना मल्होत्रा है. यह पंजाब की रहने वाली है. इस ब्लॉग पर आपको हेयरकट से जुड़े अनेक टुटोरियल मिल जायेंगे. इतना ही नहीं कम पैसों में आप स्वंय को कैसे अपग्रेड कर सकते है यह भी समझ पायेंगे. अगर आप अपने आप को अपग्रेड करना चाहते है तो इस ब्लॉग को जरुर पढ़ें. 

Gia Says That

जिया कश्यप द्वारा इस ब्लॉग की स्थापना 2010 में करी गई थी, जिया बचपन से ही फैशन को फॉलो करती आ रही है. यही कारण है की जब यह 16 साल की थी तब इन्होने अपना खुद का टीशर्ट व्यापार शरू किया था. जिया इस ब्लॉग पर भारतीय फैशन के बारें में अधिक लिखती है. अगर आप भारतीय है तो आपको इस ब्लॉग को जरुर पढना और फॉलो करना चाहिए. 

Let’s Expresso

तान्या विरमानी ने इस ब्लॉग की स्थापना 2011 में करी थी, यह फैशन ब्लॉग भारत काफी चर्चित है. इस ब्लॉग के साथ अनेक बड़े ब्रांड काम करते है. इस ब्लॉग पर भारतीय फैशन ट्रेंड को बताया जाता है इसके अलावा भोजन, फैशन और ऑउटफिट की जानकारी भी अच्छे से दी जाती है. यह ट्रेवलिंग ब्लॉग भी है. कुलमिलाकर आपको भारतीय ट्रेंड फैशन की पूरी जानकारी इस ब्लॉग में मिल ही जाएगी. 

Shalini Mehta

मुंबई की फैशन स्टाइलिश शालिनी मेहता इस ब्लॉग को चलाती है. इन्हें बॉलीवुड में भी अच्छा नाम मिला हुआ है. अनेक सेलिब्रेटी के फैशन को अपने अनुसार ही हैंडल करती है. यह अपना एक्सपीरिएंस और फैशन टिप्स इस ब्लॉग में शेयर करती है. अगर आप फैशन ट्रेंड के बारें में पढने के शौक़ीन है तो यह ब्लॉग आपके लिए अच्छा साबित होगा. 

The Snob Journal

 इस ब्लॉग पर फैशन, लाइफस्टाइल और ब्यूटी टिप्स आपको पढने को मिलेगी. इस ब्लॉग की मालकिन एक महिला है जिनका नाम आशना श्रॉफ है. यह मुंबई की रहने वाली है और इस ब्लॉग पर ब्यूटी टिप्स इत्यादि शेयर करती है. ब्यूटी से जुड़ी जानकारी के लिए यह ब्लॉग काफी अच्छा है. 

Style Inked

इस फैशन ब्लॉग की मालकिन मानवी गंडोत्रा है, यह भारतीय फैशन के बारें में अपने ब्लॉग पर लिखती है. आज भारत में कौनसा फैशन ज्यादा ट्रेंड में उनके बारें में यह विस्तार से अपने ब्लॉग पर जानकारी देती है और अगर आप फैशन ट्रेंड फॉलो करना चाहते है या पाने लाइफस्टाइल को बदलना चाहते है तो यह ब्लॉग काफी फायदेमंद होगा.  

Beauty n Best

इस ब्लॉग की मालकिन श्रेया है, श्रेया हमेशा त्वचा, ब्यूटी और लाइफस्टाइल से जुड़े आर्टिकल इस ब्लॉग पर अपडेट करती है. अगर आपको सौन्दर्य से जुड़े प्रोडक्ट एंव जानकारी चाहिए तो आप इस ब्लॉग को पढ़ सकते हैं. 

Tashiara

तशियारा दिल्ली की रहने वाली है और अपने ब्लॉग के कारण युवाओं के बिच में काफी पोपुलर है. इस ब्लॉग पर आपको फैशन, लाइफस्टाइल एंव सौन्दर्य से जुड़ी पोस्ट देखने को मिलेगी. 

The Shopaholic Diaries

इस ब्लॉग की ओनर नीतिका भाटिया है 2011 में इस ब्लॉग की शुरुआत हुई. काफी कम समय में यह ब्लॉग लोगों के बिच पोपुलर हो गया है. यहाँ पर अनेक ब्रांड खरदीने, उनके बारें में रिव्यु इत्यादि पढने को मिलता है. 

Sayeri Diary

इस ब्लॉग में आपको फैशन के साथ-साथ शादी के टिप्स, मूवी रिव्यु एंव बच्चों से जुड़े टिप्स भी मिलते हैं. मेकअप इत्यादि का सामान आपको उपलब्ध होता है. 

New Love – Makeup

इस ब्लॉग की ओनर भूमिका ठक्कर है इस ब्लॉग को पिछले 11 सालों से हम फॉलो कर रहे हैं. यहाँ आपको सौन्दर्य, लाइफस्टाइल, त्वचा, ब्यूटी, फैशन और ट्रेंड के बारें में विस्तार से जानकारी मिलती है. 

IndiaFashionBlogger.com

इस ब्लॉग को काजल मिश्रा अपडेट करती है शुरुआती दौर में घुमने-फिरने के बारें में बताया जाता था लेकिन बाद में इस ब्लॉग पर ब्यूटी टिप्स, कपड़ों से जुड़ी जानकारी, त्वचा संबधित जानकारी इत्यादि शेयर की जाने लगी. 

Vogue Fashion India

यह भारतीय तो नहीं है लेकिन भारत में पोपुलर फैशन ब्लॉग है. यह अनेक पत्रिकाओं के साथ मिलकर ब्यूटी टिप्स शेयर करते हैं. फैशन टिप्स भी आपको इस ब्लॉग पर मिल जायेगी. यह काफी अच्छा है अगर आप फैशन फॉलो करते है तो आपको यह पढना चाहिए. 

Corallista.com

मुंबई की रहने वाली अंकिता इस ब्लॉग की लेखिका एंव संपादक है. इस ब्लॉग पर आपको स्किन केयर से जुड़ी अनेक जानकारी पढने को मिलेगी. यह काफी अच्छी ब्लॉग है अगर आप त्वचा से जुड़ी जानकारियां चाहते हैं तो इसे जरुर पढना चाहिए. 

Peaches & Blush

इस ब्लॉग पर आपको त्वचा, फैशन, हेल्थ और नये ट्रेंड के बारें में पढने को मिलता है. यह काफी रोचक ब्लॉग है जो फैशन को एक नये नजरे से देखने के लिए प्रेरित करता है. 

Cherry On Top

सांयतनी इस ब्लॉग की मालकिन है, इस ब्लॉग पर फैशन, लाइफस्टाइल और त्वचा से जुड़े प्रोडक्ट का रिव्यु किया जाता है. इस ब्लॉग से आप अच्छे प्रोडक्ट ले सकते है एंव अच्छे पैसों में अगर आप कम पैसा खर्च करके अच्छा प्रोडक्ट चाहते है तो आपके लिए यह ब्लॉग काफी शानदार साबित होगा. 

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में हमने भारत के 20 टॉप फैशन ब्लॉगर के बारें में बताया है. वह अपने ब्लॉग पर कैसी सामग्री शेयर करते है एंव इन सामग्रियों का उपयोग आपके लिए क्या है इसकी जानकारी आपको यहाँ मिली है. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर कोई सवाल है फैशन ब्लॉग से जुड़ा तो आप यहाँ लिख सकते हैं. 

FAQ’s 

फैशन ब्लॉग से ब्लॉगर पैसा कैसे कमाते हैं ?

फैशन ब्लॉगर को अनेक बड़े ब्रांड पैसे देते है इनके अलावा वह एफिलियेट से भी पैसे कमा सकते हैं. 

क्या इन ब्लॉग पर जो रिव्यु होते है वो पेड होते है ? 

फैशन ब्लॉग में अनेक बड़े ब्रांड अपना प्रोडक्ट प्रोमोट करवाते है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं की यह ब्लॉगर कुछ भी प्रोमोट कर दे. वह प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होने पर ही उनका रिव्यु करते हैं. 

क्या हम भी फैशन ब्लोगिंग शुरू कर सकते है ? 

हाँ आपको अपना टॉपिक समझना चाहिए और ब्लोगिंग करनी चाहिए लेकिन मेहनत बहुत करनी पड़ेगी. 

फैशन ब्लॉग हिंदी और इंग्लिश दोनों में शुरू कर सकते है ? 

हाँ हिंदी और इंग्लिश दोनों में शुरू कर सकते है. 

भारत के TOP 20 फैशन ब्लॉग कौनसे है ? 

हमने उपर इसके बारें में जानकारी दी है, यहाँ हमने Top 20 फैशन ब्लॉग के बारें में लिखा है. 

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment