Top 10 BPO Companies In India | BPO Providers In India (Hindi)

Rahul Yadav

आपने ऐसी कई कंपनी के बारे में तो सुना ही होगा, जो व्यवसाय प्रोसेसिंग का काम करती हैं. ऐसी कंपनी में कई सारी कम्पनिया ऐसी हैं जो व्यवसाय को प्रोसेस करने के काम करती हैं. हमारी इस टॉप 10 कंपनी की सीरिज में हमने कई कंपनियों के बारे में बातचीत की हैं. 

इस लेख में हम ऐसी टॉप 10 BPO कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं जो बिज़नस प्रोसेस रिसोर्स के तौर पर काम करती हैं. भारत में ऐसी कई कंपनी हैं जो बिज़नस प्रोसेसिंग का कार्य करती हैं. 

भारत की टॉप 10 BPO कंपनी की सूची इस प्रकार हैं. 

BPO का पूरा नाम 

बात करे अगर BPO के फुल फॉर्म की तो, इस शब्द का पूरा नाम Business process outsource हैं जिसे हिंदी में व्यवसाय प्रोसेस बहरी स्त्रोत हैं. इसे वैसे BPO के नाम से ही ज्यादा पहचाना जाता हैं. 

इन सभी टॉप कंपनियों में उन सभी कंपनी को कवर करने का प्रयास किया हैं जो भारत में सबसे ज्यादा प्रशिद्ध हैं. उन सभी कंपनियों की सूची आगे आपको बताई जा रही हैं. 

BPO कंपनी क्या होती हैं ? 

ऐसी कंपनी जो किसी और अन्य कंपनी के लिए काम करती हैं और उन सभी कंपनी के लिए यह सभी BPO कम्पनिया काम करती हैं. ऐसी सभी कंपनी BPO कंपनी की श्रेणी में आती हैं. भारत की कुछ चुनींदा BPO कंपनी इस प्रकार हैं. 

#1 GenPact India Pvt Ltd

भारत की सबसे पसंदीदा BPO कंपनी में से एक कंपनी यह भी हैं जो भारत के साथ साथ पुरे विश्व में अपनी सेवाए दे रही हैं. यह कंपनी भारत की ही कंपनी हैं जिसमे करीब 65 हजार से भी अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं. इस कंपनी की कई ब्रांचे भारत में और भारत के बाहर हैं. इस कंपनी के कई ऑफिस इंडियन बंगलुरु. गुडगाँव, हरियाणा इतियादी शहरो में हैं. यह कंपनी बिज़नस प्रोसेस और तकनिकी सम्बंधित सेवाए देती हैं. बात करे इस कंपनी के रेवेनु की तो इस कंपनी का रेवेनु करीब 60 मिलियन डॉलर से भी अधिक हैं. 

#2 Tata Consultancy company Pvt Ltd

BPO कंपनी की सूची में हमने टाटा कंपनी को दुसरे नंबर पर रखा हैं. इस कंपनी को सामान्यत लोग इसकी कार के वजह से ही जानते हैं. आपको शायद ही पता होगा की यह कंपनी BPO प्रकार की सुविधाए भी देती हैं. इस प्रकार की सभी कंपनी कंपनी में यह कंपनी भी काफी प्रशिद्ध हैं. इस कंपनी में 35 हजार से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं, जो की पुरे भारत में अपनी स्किल से अपना कार्य करते है. यह कंपनी बिज़नस से सम्बंधित कोर सुविधाए देती हैं. इस कंपनी सालाना 12 बिलियन के आसपास का रेवेन्यू जेनेरेट करती हैं. 

#3 WNS Global Service Provider Ltd 

बात करे इस कंपनी की तो यह कंपनी पुरे विश्व में अपनी सेवाए देती हैं, यह कंपनी पुरे विश्व में अपनी सेवाए देती हैं. इस कंपनी की शुरुआत 1996 में की गई थी. इसके बाद से यह कंपनी यह एक्टिव हैं और कई प्रकार के बिज़नस करती हैं. इस कंपनी के पुरे विश्व में करीब 200 से भी अधिक client हैं जो पुरे विश्व में इस कंपनी से सेवाए लेते हैं. इस कंपनी में करीब 26 हज़ार से भी अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं. इस कंपनी के देश में मुंबई, दिल्ली और बंगलोर में कई ऑफिस हैं. बात करे इस कंपनी के रेवेन्यू की तो इस कंपनी का रेवेन्यु करीब 450 मिलियन डॉलर से भी अधिक हैं. 

#4 Aegis Pvt Ltd

हमारी BPO कंपनी की सूची में यह चौथे नंबर पर हैं. यह कंपनी भी भारत में अपनी BPO सेवाओ देती हैं. इस कंपनी के विश्व में 30 से भी डिलीवरी सेण्टर हैं. इस कंपनी के साथ 50000 से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं. इस कंपनी का मुख्य ऑफिस मुंबई में हैं वही इस कंपनी का एक और ऑफिस बंगलोर में भी हैं. यह Core कंपनी की सेवाए देती हैं. बात करे इस कंपनी के रेवेन्यु की तो इस कंपनी का रेवेनु करीब 1 बिलियन डॉलर के आसपास आंकी गई हैं. 

#5 Wipro BPO

भारत में TCS यानी तकनिकी सेवाए देने वाली कंपनी की सूची में इस कंपनी को भी शामिल BPO कंपनी की सूची शामिल किया गया हैं. यह कंपनी तकनिकी सुविधा के साथ कई सारे अन्य क्षेत्रो में अपनी सेवाए देती हैं. इस कंपनी में करीब 20 हजार से भी अधिक कर्मचारी कार्य करते हैं. इस कंपनी का मुख्यालय बंगलुरु में हैं इसके साथ ही 20 शहरो में भी इस कंपनी के ऑफिस बने हुये है. बात करे इस कंपनी के रेवेन्यु की तो इस कंपनी का सालाना रेवेन्यु करीबन 400 मिलियन डॉलर के आसपास का हैं. 

#6 FirstSource Solution Ltd

हमारी इस सूची में हमने इस कंपनी की 6ठ नंबर पर रखा हैं. यह कंपनी भी भारत में अपनी BPO सेवाए देती हैं. इस कंपनी के पास कुछ ख़ास client हैं जो शुरुआत से अब तक इस कंपनी के साथ जुड़े हैं. इस कंपनी के साथ करीब 30 हजार से भी अधिक कर्मचारी जुड़े हुए हैं. यह कंपनी भी बिज़नस प्रोसेस से जुड़े कार्य करती हैं. इस कम्पनी का रेवेन्यु करीब 150 मिलियन डॉलर हैं. 

#7 InfoSys BPO Company

BPO कंपनी की सूची में यह कंपनी सातवे नंबर पर हैं. इस कंपनी के बारे में यह कहा जाता हैं की यह कंपनी इस क्षेत्र ने काफी फ़ास्ट और रेपिडली पैर जमा रही हैं. इस कंपनी के बाद देश के बाहर के कई client हैं जिसे यह कंपनी अपनी सेवाए देती हैं. इस कंपनी में करीब 1 लाख 50 हजार कर्मचारी काम करते हैं. बात करे इस कंपनी के रेवेन्यु की तो इस कंपनी का रेवेन्यू तक़रीबन 400 मिलियन डॉलर हैं. यह कंपनी सुचना प्रोद्योगिकी से सम्बंधित कार्य करती हैं. इस कंपनी के कई ऑफिस देश में हैं और इसका मुख्य ऑफिस बेंगलुरु में हैं. 

#8 Aditya Birla Minacs Worldwide Ltd

इस कंपनी को हमने आठवें नंबर पर रखा हैं. यह कंपनी पिछले सताईस साल से अपने इस फील्ड में है. इस कंपनी के 35 से भी अधिक सेण्टर हैं पूरे] विश्व में. इस कंपनी में 25 हजार से भी कर्मचारी काम करते हैं. इस कंपनी के पहले मुंबई और बेंगलोर में हैं इसके अलावा इस कंपनी के दिल्ली में भी ऑफिस हैं. इस कंपनी के रेवेन्यू की बात करे तो इस कंपनी का सालाना रेवेन्यु 4000 मिलियन डॉलर है. 

#9 EXL Service india 

यह कंपनी 10 client के साथ नोवे नंबर पर हैं. यह कंपनी भी भारत की एक BPO कंपनी हैं. इस कंपनी के संसार में 20 से भी अधिक सेंटर हैं. इस कंपनी में 20 हजार से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं. यह सारे कर्मचारी इसी एक कंपनी के साथ पुरे विश्व से जुड़े है. इस कंपनी का मुख्यालय अमेरिका में हैं और भारत में भी इसका ऑफिस है. यह कंपनी ट्रांसफॉर्मेशन का काम करती है. इस कंपनी का मुख्यालय अमेरिका में हैं और इस कंपनी का सालाना रेवेन्यू 500 मिलियन डॉलर से भी अधिक हैं.

#10 Hinduja Global Solution Pvt Ltd

हमारी इस BPO कंपनी में सबसे अंतिम में इस कंपनी की रखा हैं. यह कंपनी काफी प्रसिद्ध हैं पर फिर भी इस कंपनी को हमने दसवें नंबर पर रखा हैं. इस कंपनी में 24 हजार से अभी अधिक कार्मिक काम करते हैं. यह कंपनी भी केवल भारत में अपनी सेवाएं देते हैं. इस कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु में हैं. यह कंपनी भी भारत में एक BPO कंपनी हैं. बात करे इस कंपनी के सालाना रेवेन्यू की तो इस कंपनी का सालाना रेनेव्यु 20 मिलियन से भी अधिक हैं. 

इस लेख में बताई गई सभी BPO कंपनी, इन सभी पर रिसर्च इंटरनेट से किया गया हैं. इन सभी कंपनी को हमने अपने स्तर पर रैंक दी हैं. 

निष्कर्ष

इस लेख में आपको भारत की टॉप 10 BPO कंपनी के बारे में बताया गया है, इस लेख में पूरी जानकारी लेखक ने रिसर्च कर के लिखी हैं. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा. आप अपने सुझाव हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं. 

Faq

Q. BPO कंपनी क्या होती हैं ? 

Ans. ऐसी कंपनी जो किसी और अन्य कंपनी के लिए काम करती हैं और उन सभी कंपनी के लिए यह सभी BPO कम्पनिया काम करती हैं. ऐसी सभी कंपनी BPO कंपनी की श्रेणी में आती हैं.

Q. BPO की Full form क्या हैं ? 

Ans. इस शब्द का पूरा नाम Business process outsource हैं जिसे हिंदी में व्यवसाय प्रोसेस बहरिस्त्रोत हैं.

Q. Tata Consultancy कंपनी किस देश की कंपनी हैं ? 

Ans. टाटा consultancy कंपनी भारत की ही कंपनी हैं.

Q, भारत की सबसे अच्छी BPO कंपनी कौनसी हैं ? 

Ans. बात करे भारत की सबसे अच्छी BPO कंपनी की इस समय भारत की सबसे अच्छी Consultancy कंपनी टाटा को माना जाता हैं.

Q. WIns Global कंपनी की शुरुआत कब हुई थी ? 

Ans इस कंपनी की शुरुआत 1996 में की गई थी. इसके बाद से यह कंपनी यह एक्टिव हैं और कई प्रकार के बिज़नस करती हैं. इस कंपनी के पुरे विश्व में करीब 200 से भी अधिक client हैं जो पुरे विश्व में इस कंपनी से सेवाए लेते हैं.

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment