Free Google AdSense Course – Online Course (No Fees)

Rahul Yadav

Website, Blogs, YouTube Channels मोनेटाइज करने का सबसे पहला तरीका Google Adsense है। आज भारत से लेकर विदेश तक के डिजिटल मार्केटर ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए Google AdSense प्लेटफार्म का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं

चैनल को मोनेटाइज करने के लिए Google Adsense Policies का ख्याल रखना सबसे जरूरी होता है। हम इस पेज की सहायता Free Google Adsense Course प्रोवाइड कर रहे हैं जो भी डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में है या आना चाहते है, वह इस कोर्स को फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। 

Google AdSense Introduction : 

Google AdSense के द्वारा दिए जाने वाली यह ऐसी सर्विस है जो वेबसाइट के मालिकों को मुफ्त में ऐड प्रदर्शित करने की सुविधा देती है, 

गूगल वेबसाइट पर एड्स दिखाते हैं और वेब मास्टरों को भुगतान करते हैं। Google AdSense द्वारा दिखाए जाने वाले वेबसाइट पर विज्ञापन पर जब कोई विजिटर क्लिक करता है, तो उसके कुछ पैसे मिलते हैं। 

Impression : जितनी बार आप की वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाई देते हैं। 

Clicks : जब विज्ञापन पर कोई विजिटर क्लिक करता है। 

Free Google AdSense Course In Hindi

किसी भी चैनल को मोनेटाइज करने के लिए पहले Google AdSense की पॉलिसी आदि के बारे में ध्यान से पढ़े, नहीं तो आपको काफी नुकसान भी हो सकता है हमारे द्वारा दिए जाने वाला यह Free Google 

Adsense Course In Hindi आपको चैनल को मोनेटाइज करने और Revenue बढ़ाने की सभी तकनीक बताता है। 

Google AdSense Course Overview :

1. Understanding Google AdSense

  • Display Advertising Basics
  • Discover Ad Networks
  • Understanding Earning Power 

2. Get Started with AdSense

  • Initial AdSense Setup
  • AdSense User Interface

3. Configure Ads

  • Enabling Auto Ads
  • Understanding Ad Units
  • Create A new Ad Unit

4. Customize Your AdSense Experience

  • Custom Channels
  • URL Channels
  • Allow & Block Ads
  • Maximize AdSense Revenue
  • Using AdSense With Multiple Websites

5. Measure AdSense Performance

  • Understanding Ad Performance Metrics
  • Review the AdSense Dashboard
  • AdSense Performance Reports Tab
  • Create Custom Reports

6. Advanced Administration

  • Review Payment Settings
  • Policy Violations

Google AdSense Course Free : जहां बहुत से गूगल डेवलपर, Google AdSense सीखाने के पैसे चार्ज करते हैं, वहां हम आपको Free Google AdSense Course दे रहे हैं, फिर आप कोई ब्लॉग, 

वेबसाइट या यूट्यूब चैनल का मोनेटाइज करना चाहते हो, वह बहुत आसानी से कर सकते हैं। Google AdSense अकाउंट को Safe कैसे रखना है, यह सभी बातें आपको इस Free Course में सीखने को मिलेगी। 

Conclusion : यदि आप Google AdSense के बारे में गहराई से नहीं जानते तो आपका Google AdSense कभी भी बंद हो सकता है, यदि आप इसकी पॉलिसी के बारे में नहीं जानते हैं। यह Free Google AdSense Course इन सभी बातों को आपके सामने रखता है। 

FAQs About Google AdSense Course In Hindi :

Q1. गूगल ऐडसेंस से पैसे कैसे कमाते हैं ?

Ans : Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आप ब्लॉग या वेबसाइट को मोनेटाइज कर सकते हैं। 

Q2. गूगल ऐडसेंस CPC का क्या मतलब होता है ?

Ans : Cost Per Click

Q3. फ्री में गूगल ऐडसेंस कोर्स कहां से लें ?

Ans : Rasbhari.com पर आप फ्री में Google AdSense Course Join कर सकते हैं .

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment