गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोग बेस्ट सीलिंग फैन की तलाश करने लगते हैं और सबसे पहले लोग पंखे की क्वालिटी के साथ-साथ पंखा कितना स्टाइलिश है एवं कितने कम बिजली खर्च पर चलने वाला फैन है, इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हैं। हमारे भारत देश में सीलिंग फैन कंपनियां बहुत सारी है और जब हम बाजार में फैन खरीदने जाते हैं, तब हम सोचने लगते हैं, कि हम आखिर किस कंपनी का फैन खरीदे जो टिकाऊ हो और सबसे ज्यादा चलने में तीव्र हो। अगर आप भी सीलिंग फैन लेने पर विचार कर रहे हैं और सोच रहे हैं, कि हमारे भारत देश में सीलिंग फैन के कौन कौन से ब्रांड कंपनियां मौजूद है, तो दोस्तों आज का हमारा लेख आपके इसी समस्या के निदान के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है।तो चलिए इस लेख में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं, कि हमारे भारत देश में टॉप 10 सेलिंग फैन कंपनियां कौन-कौन सी है?।
टॉप 10 सीलिंग फैन कंपनी भारत में कौन-कौन सी है?
वैसे तो दोस्तों हमारे देश में सीलिंग फैन की बहुत सारी कंपनियां मौजूद है और इनमें से कुछ सबसे ज्यादा पॉपुलर है, तो कुछ बहुत ही कम पॉपुलर है।तो चलिए दोस्तों लेख में आगे की ओर बढ़ते हैं और बेस्ट सेलिंग फैन ब्रांड इन इंडिया के बारे में जानते हैं।
उषा इंडिया :-
दोस्तों अगर आप इंडियन ब्रांड की तलाश कर रहे हैं, तो उषा इंडिया का नाम सबसे ऊपर आता है। उषा कंपनी बहुत ही पुरानी कंपनी है और इसके सीलिंग फैन के साथ-साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट भी आते हैं। जब लोग मार्केट में सीलिंग फैन लेने के लिए जाते हैं, तो सबसे पहले उषा कंपनी की ही डिमांड करते हैं। अब उषा काफी स्टाइलिश और कम बिजली पर चलने वाले सीलिंग फैन भी बनाने लगा है और भी इसके सीलिंग फैन में नए-नए टेक्नोलॉजी के फीचर्स आ रहे हैं। अगर आप भारतीय ब्रांड के साथ जाना पसंद करते हैं, तो आपके लिए उषा सीलिंग फैन सबसे बेस्ट हो सकता है। आज के समय में आपको उषा सीलिंग फैन के कई सारे नए नए मॉडल बाजार में आसानी से मिल जाएंगे और इनके प्राइस रेंज भी सामान्यतः होंगे।
बजाज :-
हमारे देश में बजाज कंपनी कई सारे अप्लायंसेज बनाने के लिए काफी लोकप्रिय है। कई सारे कलर और डिजाइन के साथ कम बिजली पर चलने वाले सस्ते पंखे हमारे देश में उपलब्ध करवाता है। कई सारे लोग हमारे भारत में अन्य पॉपुलर ब्रांड के साथ बजाज के सीलिंग फैन को लेना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप एक अच्छे भारतीय सेलिंग ब्रांड की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए बजाज कंपनी सबसे बेस्ट हो सकते हैं।
ओरियंट इंडिया :-
हमारे देश में किसी ट्रस्टेड सेलिंग ब्रांड कंपनी की बात आती है, तो ओरिएंट इंडिया भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वर्तमान समय में हमारे देश में सबसे ज्यादा सीलिंग फैन आजकल इसी कंपनी के बिक रहे हैं। ओरिएंट कंपनी हमारे देश में काफी ज्यादा पुरानी है, परंतु इसकी लोकप्रियता हाल ही के कुछ सालों में काफी ज्यादा लोगों के सामने उभर के आई है। ओरिएंट इंडिया अपने कई सारे अलग-अलग डिजाइंस के नए टेक्नोलॉजी वाले चाहे वह टेबल फैन हो या फिर सीलिंग फैन लांच कर रहा है। आज के समय में ओरियंट के फैन बहुत ही कम बिजली की खपत पर चलने वाले हैं और साथ ही में इनकी आधुनिक टेक्नोलॉजी ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। अगर आप बेस्ट सीलिंग फैन कंपनी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ओरिएंट इंडिया भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
क्रॉन्पटन:-
हमारे देश में अन्य सीलिंग फैन ब्रांड के साथ-साथ क्रॉन्पटन भी एक महत्वपूर्ण जगह बनाए हुए हैं। क्रॉन्पटन ने भी आधुनिक टेक्नोलॉजी को स्वीकार करते हुए अपने नए जितने भी फैन आ रहे हैं, उनमें काफी सारे फीचर ला रहा है। क्रॉन्पटन के भी सीलिंग फैन कम बिजली खपत पर चलने वाले हैं और साथ ही में आपको रिमोट कंट्रोल से ऑन ऑफ करने के साथ-साथ अपने सीलिंग फैन की स्पीड को भी कम तेज कर सकते हैं।आप भी क्रॉन्पटन के सीलिंग फैन को लेना चाहे तो ले सकते हैं और यह कंपनी भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प उपलब्ध करवाती है।
एटॉमबर्ग :-
यह बहुत ही कम समय में लांच हुई कंपनी है और इसे लगभग बहुत ही कम लोग जानते हैं। दोस्तों यह कंपनी अभी हाल ही में कुछ ही सालों पहले लांच हुई है और इसने अभी मार्केट में अपनी बहुत ही कम जगह बनाई हुई है, परंतु इसके सीलिंग फैन और भी कई प्रकार के फैन काफी अच्छी क्वालिटी के आते हैं। इस कंपनी ने भी अपने कई सारे आधुनिक टेक्नालॉजी के सीलिंग फैन, वॉल फैन, टेबल फैन और भी कई सारे प्रकार के फैन लॉन्च किए हुए हैं। अगर आप भी कम दाम पर कम बिजली की खपत पर चलने वाले एक अच्छे कंपनी की सीलिंग फैन को लेना चाहते हैं, तो यह कंपनी भी आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इस कंपनी के सीलिंग फैन को आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और भी कई तरह ई-कॉमर्स वेबसाइट पर से जाकर खरीद सकते हैं।
हैवेल्स :-
दोस्तों मुझे नहीं लगता है, कि हमारे देश में इस कंपनी के सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के बारे में आपको जानकारी देने की आवश्यकता है। हैवेल्स कंपनी के नाम से ही इसके सारे प्रोडक्ट बिक जाते हैं। हैवेल्स कंपनी भी अपने कई सारे सेलिंग फैन को आधुनिक टेक्नोलॉजी और डिजाइन के साथ लॉन्च कर चुकी है और आप भी इसके सीलिंग फैन को ले सकते हैं। इस कंपनी के सभी प्रकार के फैन बहुत ही कम बिजली खपत पर चलते हैं और इसके लगभग सभी फैन फाइव स्टार रेटिंग के होते हैं। आज के समय में लगभग हर एक छोटे बड़े घरों में आपको हैवेल्स कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक आइटम देखने को मिल जाएंगे। इसीलिए दोस्तों अगर आप एक बेस्ट भारत में कंपनी की तरह कर रहे हैं, तो यह कंपनी आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं।
लुमिनस :-
लुमिनस कंपनी भी पिछले कुछ वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक आइटम बना रही है और इसकी लोकप्रियता से कोई अनजान नहीं है। अगर आप एक अच्छी सीलिंग फैन कंपनी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए लुमिनस कंपनी के सीलिंग फैन भी काफी ज्यादा बेस्ट हो सकते हैं। लुमिनस कंपनी के सारे सीलिंग फैन या फिर अन्य फैन काफी अच्छी क्वालिटी के आते हैं और साथ में फाइव स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ आपको इसके सीलिंग फैन बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। इस कंपनी का भी फैन लेना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
पॉलिकैप :-
आप सोच रहे होंगे कि आखिर पॉलिकैप कंपनी के तो वायर बनाने के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय है, तो इसके सीलिंग फैन भी क्या मार्केट में उपलब्ध होंगे। दोस्तों पॉलिकैप कंपनी हमारे देश में अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के साथ-साथ अब सीलिंग फैन एवं अनेकों प्रकार के फैन बनाने लगी है। अगर आप हमारे देश में एक अच्छी सीलिंग फैन कंपनी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए पॉलिकैप के सीलिंग फैन काफी ज्यादा बेस्ट हो सकते हैं। इस कंपनी के भी सभी प्रकार के फैन कम बिजली की खपत पर चलने वाले होते हैं और साथ ही में काफी स्टाइलिश एवं नई टेक्नोलॉजी से लैस होते हैं। आप भी इस कंपनी के साथ बेहद आसानी से जा सकते हैं और इस कंपनी के आपके सारे फैन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं।
एंकर :-
वैसे तो दोस्तों यह कंपनी जापान की है, परंतु हमारे देश में एंकर कंपनी कई सारे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए काफी लोकप्रिय है। दोस्तों अब एंकर कंपनी ने भी अपने सीलिंग फैन और अन्य प्रकार के फैन बनाने शुरू कर दिए हैं।आप हमारे देश में इसके इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की क्वालिटी को देखते हुए इसके सीलिंग फैन को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। यह कंपनी भी कम बिजली खपत पर चलने वाले पंखे को बनाती है और साथ ही में इसने आधुनिक टेक्नोलॉजी को स्वीकार करते हुए नए-नए स्टाइलिश पंखे भी बाजार में लॉन्च किए हुए हैं। आप भी इस कंपनी के साथ आसानी से जा सकते हैं।
खेतान :-
अगर आप एक बार सीलिंग फैन के ऊपर पैसे खर्च करना चाहते हैं और चाहते हैं, कि आपका सीलिंग फैन लॉन्ग लाइफ चलने वाला हो तो इसके लिए आप खेतान कंपनी के साथ जा सकते हैं। खेतान कंपनी भी काफी ज्यादा पुरानी कंपनी है और आज से पहले इसी कंपनी के फैन बाजार में सबसे ज्यादा बिकने थे, परंतु नए-नए कंपनियों के कारण इसकी लोकप्रियता काफी दब चुकी है। मगर आज भी यह हमारे भारत देश में एक अच्छे गुणवत्ता वाले और लॉन्ग लाइफ वाले फैन को बनाने का काम करती है। अब इसके सभी प्रकार के फैन नई टेक्नोलॉजी और नए डिजाइन के साथ-साथ कम बिजली की खपत पर चलने वाले आने लगे हैं। आप इस कंपनी के फैन को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन परचेज कर सकते हैं।
निष्कर्ष :-
आज के इस लेख में हमने आप सभी लोगों को Top 10 ceiling fan company in India in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दी हुई है।अगर आप अब तक टॉप फैन कंपनी इंडिया की तलाश कर रहे थे तो हो सकता है, आज का हमारायह लेख आपके लिए काफी लाभकारी सिद्ध हुआ हो। इस लेख से संबंधित अगर आपके कोई सवाल या फिर सुझाव है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।