हर राज्य में बिजली के नियंत्रण और बिजली की सुविधा से जुड़े कई विभाग होते है। राज्य में यह सभी विभाग एक ही मंत्रालय के अधीन आते है। यह सभी विभाग जिन मंत्रालय के अधीन आते है उन मंत्रालय पर नियंत्रण हेतु एक कैबिनेट मंत्री की नियुक्ति की जाती है जिसे राज्य उर्जा मंत्री के नाम से जा जाता है। क्या आपको पता है की तमिल नाडू का उर्जा मंत्री कौन है ? आईये जानते है।
तमिल नाडू का बिजली मंत्री कौन है ?
तमिल नाडू में बिजली मंत्री के रूप में हम V. Senthil Balaji को जानते है। यह तमिल नाडू के बिजली मंत्री है। इन्होने तमिल नाडू की करुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था। यहाँ से जीतने के बाद इन्होने तमिल नाडू की सरकार में मंत्री पद पर नियुक्त किये गये। राज्य में बिजली मंत्री पद के आलवा इन मंत्री के पास भी कुछ मंत्रालय है जो इनके पास है।
वी सेंथिल बालाजी का परिचय
V.Senthil बालाजी भारत के एक जाने माने राजनेता है। देश में यह उन नेताओं में शामिल है जो काफी पोपुलर है। इन्होने तमिल नाडू की कुरूर विधानसभा से चुनाव लड़ा था और यही से इन्होने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। यहाँ से चुनाव लड़ने के बाद और जितने के बाद इनकी तमिल नाडू की मंत्रिमंडल में नियुक्ति की गई। वर्तमान में यह तमिल नाडू के बिजली मंत्री है।
V.Senthil Balaji के पास अन्य मंत्रालय
तमिल नाडू की सरकार में यह ऐसे मंत्री है जिनके पास एक से अधिक मंत्रालय है। इनके पास केवल बिजली मंत्रालय ही नही बल्कि इसके अलावा और भी मंत्रालय है। यह वो सभी मंत्रालय है।
- बिजली विभाग
- गैर पारंपरिक ऊर्जा विकास
- निषेध और उत्पाद शुल्क
- गुड़ विभाग
यह मंत्रालय के नाम से Minister for Electricity, Prohibition & Excise के नाम से जाने जाते है।