हर राज्य में पढाई और शिक्षा पर नियंत्रण और शिक्षा को प्रोत्सहान से जुड़े कई विभाग होते है। राज्य में यह सभी विभाग एक ही मंत्रालय के अधीन आते है। यह सभी विभाग जिन मंत्रालय के अधीन आते है उन मंत्रालय पर नियंत्रण हेतु एक कैबिनेट मंत्री की नियुक्ति की जाती है जिसे शिक्षा मंत्री के नाम से जा जाता है। क्या आपको पता है की तमिल नाडू का शिक्षा मंत्री कौन है ? आईये जानते है।
तमिल नाडू का शिक्षा मंत्री कौन है ?
तमिल नाडू में बिजली मंत्री के रूप में हम Anbil Mahesh Poyyamozhi को जानते है। यह तमिल नाडू के शिक्षा मंत्री है। इन्होने तमिल नाडू की Thiruverumbur विधानसभा से चुनाव लड़ा था। यहाँ से जीतने के बाद इन्होने तमिल नाडू की सरकार में मंत्री पद पर नियुक्त किये गये। राज्य में शिक्षा मंत्री पद के आलवा इन मंत्री के पास भी कुछ मंत्रालय है जो इनके पास है।
Ambil Mahesh Poyyamozhi का परिचय
Anbil Mahesh Poyyamozhi भारत के एक जाने माने राजनेता है। देश में यह उन नेताओं में शामिल है जो काफी पोपुलर है। इन्होने तमिल नाडू की कुरूर विधानसभा से चुनाव लड़ा था और यही से इन्होने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। यहाँ से चुनाव लड़ने के बाद और जितने के बाद इनकी तमिल नाडू की मंत्रिमंडल में नियुक्ति की गई। वर्तमान में यह तमिल नाडू के बिजली मंत्री है।
Anbil Mahesh Poyyamozhi के पास अन्य मंत्रालय
तमिल नाडू की सरकार में यह ऐसे मंत्री है जिनके पास एक से अधिक मंत्रालय है। इनके पास केवल शिक्षा मंत्रालय ही नही बल्कि इसके अलावा और भी मंत्रालय है। यह वो सभी मंत्रालय है।
- स्कूल शिक्षा
- मेडिकल शिक्षा
- प्रारंभिक शिक्षा
- उच्च माध्यमिक शिक्षा
यह मंत्रालय के नाम से Minister for primary and secondary education के नाम से जाने जाते है।