Telangana district in Hindi 

Rahul Yadav

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Telangana राज्य (Telangana district in Hindi) के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आप भी Telangana राज्य के बारे में संपूर्ण जानकारी खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। हमारे इस article को अंत तक अवश्य पढ़ें। पढ़ने के बाद आप Telangana राज्य के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

तेलंगाना का इतिहास

तेलंगाना भारत का एक उत्तरी राज्य है। पहले आंध्र प्रदेश और तेलंगाना एक ही राज्य माने जाते थे लेकिन 2 जून 2014 में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को अलग कर दिया गया। इस प्रकार से तेलंगाना भारत का 29वा राज्य बना। वर्तमान में तेलंगाना में 10 जिले मौजूद है। तेलंगाना भारत का 12 सबसे बड़ा राज्य के रूप में जाना जाता है यहां की आबादी भी सबसे अधिक है इस राज्य की सबसे प्रमुख और मशहूर शहरों में वारंगल करीमनगर हैदराबाद निजामाबाद शामिल है। 

तेलंगाना के पर्यटन स्थल 

यदि बात करें भारत के राज्य तेलंगाना के पर्यटन स्थलों की तो इस राज्य में घने जंगल,  पहाड़ियां और ऊंची ऊंची पर्वत श्रृंखलाएं हैं। इस शहर में कई मशहूर और ऐतिहासिक स्थान मौजूद है। जो पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यहां दुनिया भर से लोग इन ऐतिहासिक इमारतों और स्थानों को देखने आते हैं। चलिए आपको बताते हैं, कि तेलंगाना में सबसे खूबसूरत और आकर्षक स्थान कौन-कौन से हैं।

तेलंगाना के सबसे खूबसूरत और नामी पर्यटन स्थल में सबसे पहला नाम हैदराबाद में स्थित चारमीनार का आता है,  जिसे मोहम्मद कुली कुतुब शाही ने बनाया था। इसी तरह हैदराबाद में कई और खूबसूरत पर्यटन स्थान मौजूद हैं, जिनमें – 

  • चिलकुर बालाजी मंदिर 
  • हाइटेक सिटी, हैदराबाद 
  • गोलकुंडा किला, हैदराबाद 
  • रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद 
  • नेहरू जूलॉजिकल पार्क
  • बिरला मंदिर 
  • सालार जंग संग्रहालय 
  • बॉटनिकल गार्डन 
  • दुर्गम चेरूवु
  • हुसैन सागर 
  • हिमायत सागर 
  • केबीआर नेशनल पार्क 
  • लुंबिनी पार्क 
  • उस्मानसागर झील 
  • मक्का मस्जिद 
  • तारामती बरादरी 
  • शिल्पारामाम 
  • एनटीआर गार्डन आदि शामिल है।

Telangana district name in Hindi 

हैदराबाद का हिस्सा रह चुकी तेलंगाना में आज कुल 33 जिले हैं। जिस का कुल क्षेत्रफल 1,14,840 किलोमीटर है। जहां 3,735.23 किलोमीटर शहरी क्षेत्र है और 1,11,104.77 किलोमीटर तक ग्रामीण क्षेत्र फैले हुए हैं। इस राज्य की कुल जनसंख्या 3,51,93,978 है। तेलंगाना में सभी समुदाय के लोग एक साथ रहते हैं, जिनमें मुस्लिम समुदाय कुल 12.4 प्रतिशत, हिंदू समुदाय 84% सिख, ईसाई और दूसरे अन्य धर्म को मानने वाले लोग तकरीबन 3.2 प्रतिशत रहते हैं। यहां अधिकतर लोग या यू कहे तो 76 प्रतिशत लोग बोलचाल में तेलुगु भाषा इस्तेमाल करते हैं, तो वही 12% लोग उर्दू और 12% लोग अन्य दूसरी भाषाएं बोलते हैं।

S.no.जिले का नामजिला मुख्यालयक्षेत्रफल वर्ग किमी
01आदिलाबादआदिलाबाद16105
02हैदराबादहैदराबाद18480
03करीमनगरकरीमनगर11823
04खम्ममखम्मम16029
05महबूबनगरमहबूबनगर18432
06मेदकसांगरेड्डी9699
07नलगोंडानलगोंडा14240
08निजामाबादनिजामाबाद7956
09रंगारेड्डीहैदराबाद7493
10वारंगल शहरवारंगल1304
11कोमराम भीम असीफाबाद4300
12भद्राद्री कोठागुडमकोठागुड़म8951
13जयशंकर भुपपालभुपालपल्ले6361
14जनगांवजनगांव2187
15जोगुलबा गडवालगडवाल2928
16जगातिअलजगातिअल3043
17कामारेड्डीकामारेड्डी3651
18महबूबाबादमहबूबाबाद2876
19मैनचेरिअलमैनचेरिअल4056
20मेडचाल मल्काजगीरीमल्काजगीरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र5005
21नगरकुरनूलनगरकुरनूल6545
22निर्मलनिर्मल3562
23रंगारेड्डीशमशाबाद1038 
24पेड्डापल्लीपेड्डापल्ले4614
25राजन्ना सिर्सिल्लासिर्सिल्ला 2030
26सिद्दीपेटसिद्दीपेट3425
27सूर्यापेटसूर्यापेट1415
28विकाराबादविकाराबाद3385
29वनापार्थीवनापार्थी2938
30वारंगल ग्रामीण वारंगल2175
31यदाद्रि भुवनगिरीभोगिरी3091
32नारायणपेठ
33सम्मक्का मुलुगू

FAQ 

तेलंगानामेंकितनेजिलेहैं ?

तेलंगाना में कुल 33 जिले हैं।

तेलंगानाकासबसेबड़ाजिलाकौनसाहै?

हैदराबाद का सबसे बड़ा जिला नल गोंडा है।

तेलंगानाकासबसेछोटाजिलाकौनसाहै

तेलंगाना का सबसे छोटा जिला रंगारेड्डी है।

तेलंगानाकीराजधानीक्याहै ?

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद है।

तेलंगानाकासबसेबड़ाशहरकौनसाहै

तेलंगाना का सबसे बड़ा शहर इसकी राजधानी हैदराबाद है।

तेलंगानाराज्यकाक्षेत्रफलकितनाहै

तेलंगाना का क्षेत्रफल लगभग 114, 840 वर्ग किलोमीटर  है।

तेलंगानामेंकौनसीभाषाबोलीजातीहै

तेलंगाना की मुख्य भाषा तेलुगु है।

तेलंगानामेंविधानसभासीटकितनीहै ?

तेलंगाना में विधान सभा की 119 सीट है।

तेलंगानामेंलोकसभासीटकितनीहै ?

तेलंगाना में लोकसभा की 42 सीटें हैं।

तेलंगानाकीसाक्षरतादरकितनीहै?

तेलंगाना की साक्षरता दर लगभग 66.46 प्रतिशत है।

तेलंगानाकालोकप्रियनृत्यक्याहै?

बोनालू नृत्य तेलंगाना का लोकप्रिय नृत्य है।

तेलंगानाकापारंपरिकव्यंजनक्याहै?

यहां की प्रसिद्ध डिश में जॉन्न रोटी (jonn Roti), डिब्बा रोटी (Dibba roti), सज्जा रोटी (Sajja Roti), उप्पदी पिंडी ( Uppudi pindi) इत्यादि आते हैं।

तेलंगानामेंकौनसात्यौहारमनायाजाताहै?

तेलंगाना में हिंदू धर्म का त्यौहार विजयादशमी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल यहीं पर समाप्त होता है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको telangana राज्य (Telangana district in Hindi)  के बारे में संपूर्ण जानकारी दी। उम्मीद करते हैं, कि आपको आज का यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा और इसमें लिखी गई सभी बातें आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होंगी। दोस्तों यदि आपको आज का यह Article पसंद आया है तो इसे like और share करना बिलकुल भी ना भूलें। 

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment