दुनिया में आज 70% व्यवसाय डिजिटल मार्केटिंग करके अपने व्यवसाय को बढ़ा रहे हैं,
डिजिटल मार्केटिंग कोई बड़े पहाड़ पर चढ़ने जैसा बिल्कुल भी नहीं है “डिजिटल मार्केटिंग” आसानी से हर कोई सीख सकता।
“डिजिटल मार्केटिंग” के माध्यम से कई तरह की रणनीति अपनाकर अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचा जा सकता है।
Available Free Digital Marketing Course In Hindi
हम आपके लिए फ्री Digital Marketing Course In Hindi लाए हैं, जिसमें आप SEO, SMM, PPC, Email Marketing Content Marketing आदि सीखने वाले हैं।
इस कोर्स में आपको क्या मिलेगा ?
- ऑनलाइन बिजनेस बिल्ड करने के तरीके।
- ब्लॉग और वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाने की तकनीक।
- Affiliate Sales बढ़ाने की Strategy आदि।
Digital Marketing Course Full Syllabus Overview :
- Lesson #1. Basic Of Digital Marketing
- Lesson #2. Market Research & Analysis
- Lesson #3. Search Engine Optimization (SEO)
- Lesson #4. Social Media Marketing (SEM)
- Lesson #5. Content Marketing (CM)
- Lesson #6. Pay Per Click (PPC)
- Lesson #7. Mobile Marketing
- Lesson #8.Search Engine Marketing (SEM)
- Lesson #9. Affiliate Marketing
- Lesson #10. Vedio Marketing
- Lesson #11. Podcast Marketing
- Lesson#12. Blogging (Blogs)
- Lesson#13. Web Remarketing
- Lesson#14. Web Analytics
Short Definition About Course :
#1. Basic Of Digital Marketing
Introduction : डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए पहले आपको Basics क्लियर होना चाहिए, तभी आप आगे इसे समझ पाएंगे।
इसलिए हमने डिजिटल मार्केटिंग के सभी बेसिक टॉपिक्स को इस पार्ट में कवर किया है।
#2. Market Research & Analysis
Introduction : यह तकनीक में आपको बताया जाता है कि मार्केट में क्या ट्रेंड चल रहा है और आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस को लोगों के सामने कैसे रखना है,
जिससे ग्राहक ज्यादा से ज्यादा आकर्षित हो, मार्केट रिसर्च के लिए बहुत सारे टूल भी अवेलेबल है।
#3. Search Engine Optimization (SEO)
Introduction : SEO गूगल जैसे सर्च इंजन के लिए अपने व्यवसाय का SEO ऑप्टिमाइजेशन करना पड़ता है।
डिजिटल मार्केटिंग के इस पार्ट में आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना बताया जाता है।
#4. Social Media Marketing (SEM)
Introduction : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम।
यह वह जगह है जहां लोग अपना अधिकतर समय बिताते हैं, अपने प्रोडक्ट या सर्विस को यहां तक लाना है एक अच्छा विचार हो सकता है।
#5. Content Marketing (CM)
Introduction : यदि आप सोचते हैं कि सिर्फ कंटेंट लिखकर आपने डिजिटल मार्केटिंग में तीर मार दिया है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है कंटेंट मार्केटिंग एक तकनीक है, जिससे ग्राहकों तक बहुत तेजी से पहुंचा जा सकता है।
#6. Pay Per Click (PPC)
Introduction : PPC इंटरनेट मार्केटिंग का एक ऐसा बिज़नेस मॉडल है, जिसमें advertisers अपने किसी ऐड पर क्लिक करने के लिए भुगतान करते हैं।
हर व्यवसाय के लिए पीसीसी का क्या महत्व है ? और इसे क्यों अपनाना चाहिए। इस लेसन में हम सीखेंगे।
#7. Mobile Marketing
Introduction : मोबाइल मार्केटिंग एक ऐसी टेक्निक है, जिससे किसी प्रोडक्ट और सर्विस को मोबाइल, फोन, टेबलेट से प्रचार किया जाता है।
इसका उद्देश्य उन लोगों को टारगेट करना है जो अपना अधिकतर समय मोबाइल पर बिताते हैं और उन्हें प्रोडक्ट ओर सर्विस लेने में उत्साहित करते हैं।
#8.Search Engine Marketing (SEM)
Introduction : SEM अपनी वेबसाइट की विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए की एक Marketing Strategy है।
जिससे गूगल रैंकिंग में सुधार आता है और वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी होती है जिससे सेल्स बढ़ने की संभावना भी अधिक होती है।
#9. Affiliate Marketing
Introduction : इस मार्केटिंग टेक्निक के बिजनेस मॉडल में प्रोडक्ट के लिंक Web Publisher को मिलते है।
यदि उस लिंक से कोई खरीदारी करता है तो उसका कुछ कमीशन सेलर और कुछ प्रतिशत कमीशन कंपनी को जाता है।
#10. Vedio Marketing
Introduction : आज के समय में ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है वीडियो फॉर्मेट जो बड़ी – बड़ी कंपनी भी वीडियो मार्केटिंग करती है।
इस मार्केटिंग तकनीक से लोगों को अपने प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से बताया जा सकता है।
#12. Podcast Marketing
Introduction : यह मार्केटिंग तकनीक एक लोकप्रिय मार्केटिंग Strategy है जिस की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है सैकड़ों ब्लॉग के डाटा पता लगाने
पर पता चला है कि पॉडकास्टिंग कंटेंट दूसरे फॉर्मेट से ज्यादा अच्छे और रिलेवेंट है।
#13. Blogging (Blogs)
Introduction : ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक अच्छा तरीका है
इस चैप्टर में हम आपको बताएंगे कैसे आप एक ब्लॉग बनाकर छोटे बिजनेस के रूप में चला सकते हैं और एक ब्रांड की तरह बिल्ड कर सकते हैं।
#14. Web Remarketing
Introduction : यह तकनीक उन लोगों को टारगेट करती है, जो पहले एक बार आपके व्यवसाय की ओर आकर्षित हुए थे।
री – मार्केटिंग उन लोगो को वापस लाने के लिए उत्साहित करती है। इसमें मौजूदा ग्राहक और पिछले ग्राहक शामिल होते हैं।
#15. Web Analytics : यह मार्केटिंग तकनीक आपको अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए बनाई गई रणनीति है।
जिसमे Web Usage कलेक्शन का डाटा होता है। जो रणनीति में बदलाव और अगले कदम के लिए तैयार होने में मदद करता है।
Top 5 Advantages Of Digital Marketing In Hindi
1)Global Reach : “डिजिटल मार्केटिंग” इंटरनेट के माध्यम से होती है जिसका साफ मतलब है कि आप ग्लोबल रिच पा सकते हैं।
अपने प्रोडक्ट या सर्विस को नेशनल से इंटरनेशनल तक ले जा सकते हैं।
2) Lower Cost : बहुत कम पैसे में डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं, कई ऐसे भी प्लेटफार्म है जहाँ फ्री में डिजिटल मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं।
3) Easy To Learn : आज के समय में रिसोर्सेस बहुत ज्यादा है जिससे यह सीखना और भी ज्यादा आसान हो चुका है।
आजकल तो बच्चे भी डिजिटल मार्केटिंग की तरफ जा रहे हैं।
4) Local Reach : अपने व्यवसाय का लोकल SEO करके, अपने लोकल एरिया में अपने बिजनेस के विजिबिलिटी को बढ़ा सकते हैं।
यह खास उनके लिए है जो है अपने आसपास के लोगों को टारगेट करना चाहते हैं।
5) Multiple Strategies : ग्राहकों तक अपना व्यवसाय पहुंचाने के लिए आपके पास एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, बल्कि बहुत सारे तरीके होते हैं।
जो शायद ही कही और मिलेंगे।
हमारा उद्देश्य : उन लोगों को डिजिटल मार्केटिंग सिखाना है जो एक Free Course की तलाश में है हमारा यह Digital Marketing Course आपको एक सफल डिजिटल मार्केटर तो बनाएगा ही, साथ में आपकी ऑनलाइन Skill भी इंप्रूव करेगा