Top 10 Cement Company in India (Hindi )

Rahul Yadav

हमारा देश चीन के बाद दूसरा ऐसा देश बन चुका है, जहां पर एक बड़ी मात्रा में सीमेंट का उत्पादन किया जाता है।  हमारे भारत देश में 151.2 मिलियन टर्न  की मात्रा में सीमेंट का उत्पादन करने की क्षमता है। इतने अधिक सीमेंट निर्माण की क्षमता के वजह से हमारा देश कई बड़ी-बड़ी सीमेंट कंपनियों के लिए एक अच्छा व्यापारिक घर बन चुका है। हमारे देश में अब तक कुल लगभग 185 से भी अधिक सीमेंट प्लांट मौजूद है। और इसमें से 77 की संख्या के लगभग में राजस्थान, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में सीमेंट प्लांट मौजूद हैं। 

और आप भी अपने सपनों का घर या भवन का निर्माण करना चाहते हैं, तो उसमें लगने वाले  सीमेंट की गुणवत्ता के ऊपर आप जरा सा भी कंप्रोमाइज नहीं कर सकते, क्योंकि जब कोई घर बनाता है, तो वह सोचता है, कि उसकी कम से कम दो चार पीढ़ी उसके द्वारा बनाए घर में रहे और उनका भवन एक मजबूत स्थिति में लंबे वक्त तक बना रहे।आज हम आपको अपने इस लेख में राजस्व और बाजार में हिस्सेदारी के आधार पर हमारे देश में मौजूद टॉप टेन सीमेंट कंपनियों की जानकारी प्रदान करने वाले हैं। 

हमारे द्वारा बताए जाने वाले जितने भी सीमेंट हैं, वह राजस्व और बाजार के हिस्सेदारी के आधार पर हैं, यह दोस्तों मार्केट में अपनी वैल्यू को इतनी ज्यादा बढ़ा चुके हैं, कि इन पर लोग आंख बंद करके विश्वास करते हैं और इन सीमेंट को निर्माण कार्य में इस्तेमाल करते हैं। आज का हमारा यह लेट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है और आप इसे अंतिम तक अवश्य पढ़ें । 

 भारत में टॉप 10 सीमेंट कंपनियों की सूची?

चलिए दोस्तों आज की आपने इस महत्वपूर्ण लेख में हम आपको आगे की जानकारी प्रदान करते हैं और बताते हैं कि आपके सपनों के घर या फिर भवन निर्माण में अपनी जगह बनाए रखने वाले भारत में टॉप 10 सीमेंट कंपनियां कौन-कौन सी मौजूद हैं? और इसकी जानकारी इस प्रकार के नीचे निम्नलिखित है।

  1. अंबुजा सीमेंट लिमिटेड:-

अंबुजा सीमेंट लिमिटेड ग्लोबल रूप से पेमेंट का व्यापार करने वाले टॉप 10 शीर्ष कंपनियों में से एक है और हमारे देश में इसका सीमेंट उद्योग के व्यापार में दूसरा स्थान है। अंबुजा सीमेंट कंपनी अपनी पकड़ बाजार में काफी समय से बनाए रखे हैं और लोक निर्माण कार्य में अंबुजा सीमेंट को इस्तेमाल करना बेहद पसंद करते हैं। आप चाहे तो इस कंपनी के तरफ भी अपना रुख कर सकते हैं।

 अंबुजा सीमेंट लिमिटेड का मार्केट शेयर और रेवेन्यू :

राजस्व26,646 करोड़ रुपये
उत्पादन क्षमता29.65 एमटीपीए
कर्मचारी5180
बाजार हिस्सेदारी6.2%
मार्केट कैप39,187  करोड़
स्टॉक पी/ई15.76
डिविडेंड यील्ड0.00  %
आरओसीई15.03  %
आरओई10.59  %
बिक्री वृद्धि (3 वर्ष)40.26  %
प्रमोटर होल्डिंग63.11  %
इक्विटी के लिए ऋण0.00
प्राइस टू बुक वैल्यू1.70
  1. अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड :-

अल्ट्रा ट्रैक सीमेंट लिमिटेड हमारे भारत देश में ग्रे सीमेंट, रेडी मिक्स कंक्रीट और वाइट सीमेंट निर्माण करने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड हमारे भारत देश में ही नहीं अपितु विश्व भर में सबसे ज्यादा सीमेंट निर्माण करने वाली कंपनी है। अगर आप चाहें तो अपने सपनों का महल खड़ा करने के लिए इस पेमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि सबसे ज्यादा बड़े-बड़े बिल्डिंग और निर्माण कार्य में इस कंपनी के सभी प्रकार के बिल्डिंग मटेरियल इस्तेमाल किए जाते हैं।

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का मार्केट शेयर और रेवेन्यू:

राजस्व38,657 करोड़ रुपये
उत्पादन क्षमता102.75 एमटीपीए
कर्मचारी120,000
बाजार हिस्सेदारी21.4%
मार्केट कैप107,207  करोड़
स्टॉक पी/ई35.61
डिविडेंड यील्ड0.29  %
आरओसीई10.22  %
आरओई8.58  %
बिक्री वृद्धि (3 वर्ष)14.12  %
प्रमोटर होल्डिंग61.68  %
इक्विटी के लिए ऋण0.80
प्राइस टू बुक वैल्यू3.78
  1. एसीसी सीमेंट लिमिटेड :-

एसीसी सीमेंट लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1936 में की गई थी और अब इस कंपनी को पूरे 87 साल हो चुके हैं। भारत में जितने भी सिर्फ सीमेंट उद्योग के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां मौजूद है, उनमें से यह सबसे पुरानी और अपनी महत्वपूर्ण स्थान को प्राप्त हुए कंपनी है।अलग-अलग राज्यों में एसीसी सीमेंट लिमिटेड के 57 रेडी मिक्स  कंक्रीट के प्लांट मौजूद हैं। एसीसी सीमेंट लिमिटेड के कुछ प्रमुख उत्पादों पर सबसे ज्यादा भरोसा किया जाता है, जिनमें से प्रीमियम सीमेंट, पोर्टलैंड सीमेंट, मिक्स कंक्रीट और अंतिम में बल्क सीमेंट मौजूद है। भारत के सबसे भरोसेमंद सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड के साथ जा सकते हैं।

एसीसी सीमेंट लिमिटेड मार्केट शेयर और रेवेन्यू :

राजस्व15,398 करोड़ रुपये
उत्पादन क्षमता28.4 एमटीपीए
कर्मचारी6731
बाजार हिस्सेदारी6%
मार्केट कैप27,886  करोड़
स्टॉक पी/ई16.00
डिविडेंड यील्ड0.94  %
आरओसीई16.06  %
आरओई15.28  %
बिक्री वृद्धि (3 वर्ष)8.13  %
प्रमोटर होल्डिंग54.53  %
इक्विटी के लिए ऋण0.00
प्राइस टू बुक वैल्यू2.54
  1. बिरला कारपोरेशन लिमिटेड :-

बिरला कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी को वर्ष 1919 में स्वर्गीय श्री माधव प्रसाद बिरला जी ने शुरू किया था।बिरला कंपनी जूट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी थी और उसके बाद धीरे-धीरे इसके उत्पादों में वृद्धि होती गई। आज के समय में बिरला कंपनी जूट मैन्युफैक्चरिंग से लेकर, सीमेंट,पॉलीविनाइल क्लोराइड (पीवीसी),फ्लोर कवरिंग के साथ-साथ ऑटो ट्रिम्स और स्टील कास्टिंग के व्यापार में कार्य कर रही है।  आज के समय में बिरला कंपनी भारत की शीर्ष सीमेंट निर्माता कंपनियों में से एक है।

 बिरला कारपोरेशन लिमिटेड  का मार्केट शेयर और रेवेन्यू :

राजस्व6,778 करोड़ रुपये
उत्पादन क्षमता15.5 एमटीपीए
कर्मचारी5,776
बाजार हिस्सेदारी3.2%
मार्केट कैप4,307  करोड़
स्टॉक पी/ई13.79
डिविडेंड यील्ड1.34  %
आरओसीई8.02  %
आरओई5.70  %
बिक्री वृद्धि (3 वर्ष)8.13  %
प्रमोटर होल्डिंग62.90  %
इक्विटी के लिए ऋण0.90
प्राइस टू बुक वैल्यू0.96
  1. इंडिया सीमेंट लिमिटेड :-

इंडिया सीमेंट लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1946 में श्री एसएनएन शंकरलिंगा अय्यर और श्री टीयश नारायणस्वामी नामक दो व्यक्तियों के माध्यम से की गई थी।इसका मुख्यालय चेन्नई में है और यह हमारे भारत देश में सीमेंट निर्माताओं के सभी शीर्ष कंपनियों में से एक है। पिछले कुछ वर्षों में इंडिया सीमेंट लिमिटेड के क्षमताओं में काफी ज्यादा वृद्धि देखी गई है और इंडिया सीमेंट लिमिटेड कंपनी के सीमेंट के लोग अपने घरों के निर्माण और भवनों के निर्माण या फिर कोई भी निर्माण कार्य में इस्तेमाल करने के लिए पीछे नहीं हटते हैं। आप इस कंपनी के साथ जा सकते हैं।

इंडिया सीमेंट लिमिटेड का मार्केट शेयर और रेवेन्यू :

राजस्व5,770 करोड़ रुपये
उत्पादन क्षमता15 एमटीपीए
कर्मचारी4300
बाजार हिस्सेदारी3%
मार्केट कैप2,462  करोड़
स्टॉक पी/ई123.54
डिविडेंड यील्ड10.07  %
आरओसीई4.62  %
आरओई0.38  %
बिक्री वृद्धि (3 वर्ष)5.75  %
प्रमोटर होल्डिंग28.21  %
इक्विटी के लिए ऋण0.65
प्राइस टू बुक वैल्यू0.47
  1. रामको सीमेंट लिमिटेड :-

रामको सीमेंट कंपनी का मुख्यालय भारत के चेन्नई में है और इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1938  में हुई थी। रामको सीमेंट कंपनी की स्थापना रामको ग्रुप के द्वारा की गई थी। यह कंपनी भी काफी पुरानी कंपनी है और इस पर भी लोगों का विश्वास बहुत ही ज्यादा है। इस कंपनी का सबसे ज्यादा भरोसेमंद उत्पाद रामको ट्रेड है। 

रामको सीमेंट लिमिटेड का मार्केट शेयर और रेवेन्यू :

राजस्व5,310 करोड़ रुपये
उत्पादन क्षमता16  एमटीपीए
कर्मचारी3034
बाजार हिस्सेदारी3%
मार्केट कैप17.090  करोड़
स्टॉक पी/ई29.83
डिविडेंड यील्ड0.41  %
आरओसीई13.64  %
आरओई11.87  %
बिक्री वृद्धि (3 वर्ष)12.93  %
प्रमोटर होल्डिंग42.75  %
इक्विटी के लिए ऋण0.36
प्राइस टू बुक वैल्यू3.83
  1. ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड :-

ओरिएंट लिमिटेड की स्थापना 1979 में हुई थी। पहले यह कंपनी ओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्री का एक हिस्सा था। वर्ष 2012 में इससे अलग कर दिया और तब से अब तक किया सीमेंट लिमिटेड के उद्योग के अंतर्गत कार्यरत है। ओरियंट सीमेंट लिमिटेड हमारे देश में शीर्ष सीमेंट निर्माताओं की कंपनियों में से सबसे तेजी से उभरती हुई एक कंपनी है। 

ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड का मार्केट शेयर और रेवेन्यू :

राजस्व2,570 करोड़ रुपये
उत्पादन क्षमता8 एमटीपीए
कर्मचारी1500
बाजार हिस्सेदारी1.6 %
मार्केट कैप1,838 करोड़
स्टॉक पी/ई21.02
डिविडेंड यील्ड0.84  %
आरओसीई8.26  %
आरओई4.58  %
बिक्री वृद्धि (3 वर्ष)19.92  %
प्रमोटर होल्डिंग37.36  %
इक्विटी के लिए ऋण1.22
प्राइस टू बुक वैल्यू1.74
  1. श्री सीमेंट लिमिटेड :-

 श्री सीमेंट लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 1979 में हुई थी। इस कंपनी का हेड क्वार्टर भारत के कोलकाता में स्थित है। यह कंपनी अपने दो बिजनेस सेगमेंट के साथ ऑपरेट करती है, पहला सीमेंट और दूसरा पावर है।यह कंपनी अपने मैन्युफैक्चरिंग का व्यापार भारत के उत्तर पूर्वी के कुल 6 राज्यों में करने का काम करती है। 

श्री सीमेंट लिमिटेड का मार्केट शेयर और रेवेन्यू :

राजस्व12,555 करोड़ रुपये
उत्पादन क्षमता29.30 एमटीपीए
कर्मचारी6,299
बाजार हिस्सेदारी7%
मार्केट कैप64,420  करोड़
स्टॉक पी/ई56.41
डिविडेंड यील्ड0.32  %
आरओसीई12.61  %
आरओई12.30  %
बिक्री वृद्धि (3 वर्ष)31.56  %
प्रमोटर होल्डिंग64.79  %
इक्विटी के लिए ऋण0.29
प्राइस टू बुक वैल्यू6.66

डालमिया इंडिया सीमेंट लिमिटेड :-

डालमिया सीमेंट हमारे देश में मौजूद सभी पेमेंट निर्माताओं की शीर्ष कंपनियों में से एक है। इस कंपनी के सीमेंट को कई सारे सरकारी और प्राइवेट सेक्टरों में निर्माण कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है।  अगर आप भारत के टॉप 10 सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की सूची कंपनियों की सूची पढ़ रहे हैं, तो यह कंपनी भी अपने नाम को इस सूची में दर्ज करने योग्य है। 

राजस्व9,642 करोड़ रुपये
उत्पादन क्षमता26.5 एमटीपीए
कर्मचारी5,634
बाजार हिस्सेदारी5.5%
मार्केट कैप16,343  करोड़
स्टॉक पी/ई40.15
डिविडेंड यील्ड0.24  %
आरओसीई4.14  %
आरओई4.58  %
बिक्री वृद्धि (3 वर्ष)1.76  %
प्रमोटर होल्डिंग54.26  %
इक्विटी के लिए ऋण0.55
प्राइस टू बुक वैल्यू1.54

हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड :-

हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड, हीडलबर्ग सीमेंट ग्रुप, जर्मनी की सहायक कंपनी है। इस कंपनी का संचालन मध्य भारत में दमोह (मध्य प्रदेश), झांसी (उत्तर प्रदेश) में और दक्षिणी भारत में अम्मासांद्रा (कर्नाटक) से किया जाता है।इस कंपनी का व्यापारिक क्षेत्र भारत के मध्य और उत्तर राज्यों में सबसे ज्यादा है। 

हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड का मार्केट शेयर और रेवेन्यू :

राजस्व2,570 करोड़ रुपये
उत्पादन क्षमता8 एमटीपीए
कर्मचारी1500
बाजार हिस्सेदारी1.6 %
मार्केट कैप1,838 करोड़
स्टॉक पी/ई21.02
डिविडेंड यील्ड0.84  %
आरओसीई8.26  %
आरओई4.58  %
बिक्री वृद्धि (3 वर्ष)19.92  %
प्रमोटर होल्डिंग37.36  %
इक्विटी के लिए ऋण1.22
प्राइस टू बुक वैल्यू1.74

8.       श्री सीमेंट लिमिटेड :-

 श्री सीमेंट लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 1979 में हुई थी। इस कंपनी का हेड क्वार्टर भारत के कोलकाता में स्थित है। यह कंपनी अपने दो बिजनेस सेगमेंट के साथ ऑपरेट करती है, पहला सीमेंट और दूसरा पावर है।यह कंपनी अपने मैन्युफैक्चरिंग का व्यापार भारत के उत्तर पूर्वी के कुल 6 राज्यों में करने का काम करती है। 

श्री सीमेंट लिमिटेड का मार्केट शेयर और रेवेन्यू :

राजस्व12,555 करोड़ रुपये
उत्पादन क्षमता29.30 एमटीपीए
कर्मचारी6,299
बाजार हिस्सेदारी7%
मार्केट कैप64,420  करोड़
स्टॉक पी/ई56.41
डिविडेंड यील्ड0.32  %
आरओसीई12.61  %
आरओई12.30  %
बिक्री वृद्धि (3 वर्ष)31.56  %
प्रमोटर होल्डिंग64.79  %
इक्विटी के लिए ऋण0.29
प्राइस टू बुक वैल्यू6.66

डालमिया इंडिया सीमेंट लिमिटेड :-

डालमिया सीमेंट हमारे देश में मौजूद सभी पेमेंट निर्माताओं की शीर्ष कंपनियों में से एक है। इस कंपनी के सीमेंट को कई सारे सरकारी और प्राइवेट सेक्टरों में निर्माण कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है।  अगर आप भारत के टॉप 10 सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की सूची कंपनियों की सूची पढ़ रहे हैं, तो यह कंपनी भी अपने नाम को इस सूची में दर्ज करने योग्य है। 

राजस्व2,182 करोड़ रुपये
उत्पादन क्षमता5.4 एमटीपीए
कर्मचारी1100
बाजार हिस्सेदारी1.1%
मार्केट कैप4,357  करोड़
स्टॉक पी/ई17.53
डिविडेंड यील्ड2.08  %
आरओसीई24.83  %
आरओई19.90  %
बिक्री वृद्धि (3 वर्ष)8.98  %
प्रमोटर होल्डिंग69.39  %
इक्विटी के लिए ऋण0.44
प्राइस टू बुक वैल्यू3.72

निष्कर्ष :-

आज के इस लेख में अपने आप सभी लोगों को Top 10 cement company in India (Hindi ) के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी है और हमें उम्मीद है कि आज का मारा या लेख आपके लिए काफी ज्यादा सहायक और इंटरेस्टिंग रहा होगा।  अगर हमारे आज के इस लेकर संबंधित आपके कोई सवाल या फिर सुझाव है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment