हरियाणा के कैबिनेट मंत्रियों की सूची | Cabinet Minister Of Haryana

Rahul Yadav

हरियाणा राज्य के बारे में तो हम सब जानते ही है. हरियाणा राज्य जो की पंजाब के पास ही आया हुआ एक राज्य है. इस राज्य की राजधानी जैसा की हम जानते है चंडीगढ़ में है. चंडीगढ़ शहर से पंजाब और हरियाणा दोंनो का शासन चलता है. ऐसे में हमें इस बात के बारे में जानना जरुरी है की हरियाणा का कैबिनेट मंत्री कौन है ? आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से – 

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कौन है ?

इसके बारे में आपको यह बात जाननी चाहिये की हरियाणा का एक कैबिनेट मंत्री नही है बल्कि एक से अधिक है. इन सब के पास अलग – अलग विभाग है. हरियाणा के सभी विभाग और उनसे जुड़े कैबिनेट मंत्री की सूची इस प्रकार है – 

मनोहर लाल खट्टर

प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास यह कुछ निम्न विभाग है –

  • वास्तुकला
  • जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी
  • सिंचाई एवं जल संसाधन
  • सूचना प्रौद्योगिकी, इलैक्ट्रानिक्स तथा संचार
  • सूचना लोक सम्पर्क एवं भाषा
  • वित्त
  • नगर एवं ग्राम आयोजन व शहरी सम्पदा
  • योजना
  • न्याय प्रशासन
  • पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन
  • सामान्य प्रशासन
  • गुप्तचर (सी.आई.डी.)
  • कार्मिक एवं प्रशिक्षण

दुष्यंत चौटाला

प्रदेश के मुख्यमंत्री जो की हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की और से चुनाव लडे थे, उनके पास यह निम्न विभाग है – 

  • राजस्व और आपदा प्रबंधन
  • विकास और पंचायतें
  • खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले
  • नागर विमानन
  • पुनर्वास
  • एक्साइज एंड टैक्सेशन
  • सार्वजनिक निर्माण (B & R)
  • श्रम और रोजगार
  • उद्योग और वाणिज्य
  • समेकन

इसके अलावा और भी कई मंत्री है जो की यह है – 

राज्य के अन्य कैबिनेट मंत्री यह है – 

अनिल विज – गृह, शहरी स्‍थानीय निकाय, आयुष, तकनीकी शिक्षा, विज्ञान एवं टेक्‍नालॉजी विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य, चिकित्‍सा शिक्षा व रिसर्च।

जयप्रकाश (जेपी) दलाल –मछली पालन, कानून एवं विधायी मामले विभाग, कृषि व किसान कल्‍याण, पशुपालन एवं डेयरी।

डॉ. बनवारीलाल – अनूसचित जाति-जनजाति कल्‍याण, सहकारिता विभाग।

मूलचंद शर्मा –कौशल विकास एवं औद्योगिक विकास और कला एवं संस्‍कृति विभाग, परिवहन, खनन व भूतत्‍व।

कंवरपाल गुर्जर – संसदीय कार्य आ‍तिथ्‍य सत्‍कार विभाग, शिक्षा, वन, पर्यटन।

रणजीत सिंह चौटाला –नई एवं अक्षय ऊर्जा और जेल विभाग, बिजली।

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment