मध्य प्रदेश का कैबिनेट मंत्री कौन है

Rahul Yadav

हर राज्य में प्रशासन चलाने के लिए कई तरह के मंत्रालय की स्थापना की जाती है. ऐसा ही एक मंत्रिमंडल होता है जिसमे सारे कैबिनेट मंत्री होते है जो अलग – अलग विभाग का काम देखते है. मध्य प्रदेश की कैबिनेट में भी कई मंत्री है जो इस राज्य में अलग – अलग पद पर बैठे है. ऐसे ही कुछ मंत्रियों के नाम इस प्रकार है – 

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री

मध्य प्रदेश में जो कैबिनेट मंत्री है और वो काम करते है उनके नाम और उनके पास मंत्रालय कुछ इस प्रकार है – 

मंत्री का नामविभाग एवं मंत्रालय
श्री शिवराज सिंह चौहानमुख्यमंत्री / सामान्य प्रशासन / जनसम्पर्क / नर्मदा घाटी विकास
डॉ. नरोत्तम मिश्रागृह / जेल / संसदीय कार्य / विधि और विधायी कार्य
श्री गोपाल भार्गवलोक निर्माण विभाग / कुटीर एवं ग्रामोद्योग
श्री तुलसी सिलावटजल संसाधन / मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास
कुंवर विजय शाहवन विभाग
श्री जगदीश देवड़ावाणिज्यिक कर / वित्त / योजना / आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग
श्री बिसाहूलाल सिंहखाद्य / नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण /
श्रीमती यशोधरा राजे सिधियाखेल एवं युवा कल्याण / तकनीकी शिक्षा / कौशल विकास एवं रोजगार विभाग
श्री भूपेन्द्र सिंहनगरीय विकास एवं आवास
सुश्री मीना सिंहजनजातीय कार्य विभाग /अनुसूचित जाति कल्याण
श्री कमल पटेलकिसान कल्याण एवं कृषि विकास
श्री गोविंद सिंह राजपूतराजस्व / परिवहन
श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंहखनिज साधन / श्रम
श्री विश्वास सारंगचिकित्सा शिक्षा / भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग
डॉ. प्रभुराम चौधरीलोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
श्री महेन्द्र सिंह सिसौदियापंचायत और ग्रामीण विकास
श्री प्रद्युम्न सिंह तोमरऊर्जा
श्री प्रेम सिंह पटेलपशुपालन / सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग
श्री ओम प्रकाश सखलेचासूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम / विज्ञान और प्रौद्योगिकी
सुश्री उषा ठाकुरपर्यटन / संस्कृति / अध्यात्म विभाग
श्री अरविंद भदौरियासहकारिता / लोक सेवा प्रबंधन
डॉ. मोहन यादवउच्च शिक्षा
श्री हरदीप सिंह डंगनवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा / पर्यावरण
श्री राजवर्धन सिंहऔद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन
श्री भारत सिंह कुशवाहराज्यउद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) / नर्मदा घाटी विकास
श्री इंदर सिंह परमारराज्यस्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) / सामान्य प्रशासन
श्री रामखेलावन पटेलराज्यपिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) / विमुक्त घुमक्कड़ एवं इसके साथ अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) / पंचायत और ग्रामीण विकास
श्री राम किशोर कांवरेराज्यआयुष (स्वतंत्र प्रभार) / जल संसाधन
श्री बृजेन्द्र सिंह यादवराज्यलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
श्री सुरेश धाकड़राज्यलोक निर्माण विभाग
श्री ओ.पी.एस. भदौरियाराज्यनगरीय विकास एवं आवास

About the author

Rahul Yadav is a Digital Marketer based out of New Delhi, India. I have built highly qualified, sustainable organic traffic channels, which continue to generate over millions visitors a year. More About ME

Leave a Comment