Accounting कहां नहीं है हर कंपनी, हर छोटे-बड़े व्यवसाय में लेखा-जोखा जो संभालता है वह Accountant ही होता है यदि आप Accounting को करियर के रूप में ले रहे हैं, तो अपने करियर की शुरुआत यहां Free Accounting Course In Hindi से शुरू कर सकते हैं।
Accounting Course किन लोगों के लिए है ?
- Employees
- Bookkeepers
- Students
- Accountants
- Small Businesses
आप अपने रुचि के आधार पर भी यह फ्री Accounting Course को ज्वाइन कर सकते हैं।
Free Accounting Course Online
ऑनलाइन आपको हजारों पेज मिल जायेंगे, जो Paid Accounting Course दे रहे है, जो 100$ तक चार्ज करते हैं हम अपनी वेबसाइट Rasbhari.com पर Free Accounting Course Online In Hindi दे रहे हैं जहां से आप Accounting बेसिक से शुरुआत करेंगे और Accounting के सभी Fundamental जानेंगे।
हमने इस Free Accounting Course के सभी Syllabus को कई भागों में विभाजित कर दिया है।
Accounting Definition : Accounting एक ऐसा प्रोसेस है, जिसकी मदद से किसी कंपनी द्वारा किये जाने वाले खर्चे, कमाई, टैक्स आदि को मैनेज किया जाता है। Accounting Financial Aspects को रखता है जिसे हिंदी में वित्तय पहलू कहते हैं।
यह किसी भी बिजनेस में होने वाली फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड रखता है।
Accounting Me Carrer Kaise Banaye :
Accounting में करियर बनाने के लिए 12वीं कक्षा में आपको Commerce Subject लेना चाहिए और आपको बीकॉम का कैंडिडेट होना जरूरी है ताकि आपको एकाउंटिंग का बेसिक क्लियर हो जाए
Accounting में करियर बनाने के लिए और Accountant बनने के लिए आपको कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर जैसे Ms Excel, Tally को चलाना आना चाहिए।
Accounting Skill सीखने के लिए आप किसी CA के नीचे काम कर सकते हैं और Accounting का प्रैक्टिकल नॉलेज ले सकते हैं जो आपको आगे बढ़ने में गति देता है।
Free Accounting Course Overview :
- .Accounting Basics
- Debits and Credits
- Chart of Accounts
- .Bookkeeping
- .Accounting Equation
- Accounting Principles
- Financial Accounting
- Adjusting Entries
- .Financial Statements
- .Balance Sheet
- .Working Capital and Liquidity
- .Income Statement
- .Cash Flow Statement
- .Financial Ratios
- .Bank Reconciliation
- .Accounts Receivable and Bad Debts Expense
- .Accounts Payable
- .Inventory and Cost of Goods Sold
- .Depreciation
- .Payroll Accounting
- .Bonds Payable
- .Stockholders’ Equity
- .Present Value of a Single Amount
- .Present Value of an Ordinary Annuity
- .Future Value of a Single Amount
- .Nonprofit Accounting
- .Break-even Point
- .Improving Profits
- .Evaluating Business Investments
- .Manufacturing Overhead
- .Nonmanufacturing Overhead
- .Activity Based Costing
- .Standard Costing
- Accounting Careers
Accounting Courses After 12th : Commerce, Arts, Science
कई छात्र बारहवीं कक्षा में Account Subject तो ले लेते हैं, लेकिन जब 12वीं कक्षा पास हो जाते है तो वे यह डिसीजन नहीं ले पाते की आगे उन्हें कौन सा Accounting Course करना चाहिए, ताकि वह Accounting में अपना करियर बना सके।हमने यहां पर कुछ टॉप Accounting Course दिए हैं जिसे आप करने का विचार कर सकते हैं :
- Undergraduate Accounting courses
- Diploma & PG Diploma Courses
- Postgraduate Accounting courses
- Doctorate Accounting courses
- Certificate Programs
Accounting Top Job Profiles With Salary :
- Accountant – Rs 3 Lakh Per Annum
- Senior Accountant – Rs 8 Lakh Per Annum
- Revenue Agent – Rs 6.00 Lakh Per Annum
- Chief Revenue Officer – Rs 27 Lakh Per Annum
- Finance Manager – Rs 9 Lakh Per Annum
- Financial Analyst – Rs 4 Lakh Per Annum
- Tax Policy Analyst – Rs 3.50 Lakh Per Annum
- Tax Consultant Specialist Rs 5.17 Lakh Per Annum
- Tax Specialist – Rs 6.87 Lakh Per Annum
- Personal Finance Consultant – Rs 6.27 Lakh Per Annum
Conclusion : इस Course के ज़रिये हमारा उद्देश्य है कि हम उन सभी छात्र – छात्राओं को Free Accounting Course दे, जो इंटरनेट पर पेड कोर्स लेते हैं, जो Accounting में रुचि रखते हैं उनके लिए यह कोर्स सबसे अच्छा साबित होगा।
FAQs About Accounting Course In Hindi :
Q1. Accounting Course कितने प्रकार के होते है ?
Ans: चार प्रकार के – Certifications, Diploma, Bachelors, Masters
Q2. भारत में अकाउंटेंट की सैलरी कितनी है ?
Ans: तीन से चार लाख (सलाना)
Q3. अकाउंटिंग कोर्स कितने समय का होता है ?
Ans: यह Course पर निर्भर करता है।